किन्नरों की समस्याओं को लेकर डीएम सख्त
गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किन्नरों के मुद्दे एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में गठित समिति के साथ उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों व हितोें की रक्षा करने और उन्हें सरकार द्वारा बनायी गयी स्कीमों तथा कल्याण संबंधी उपायों के प्रयोजनार्थ उनके लिए गठित कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बताया कि यह समिति जनपद में किन्नरों के कल्याणार्थ सम्मिलित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों की निगरानी करेगा। सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ सम्पर्क करते हुए किन्नर समुदाय को गैर-भेदभाव तरीकों से उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराना है, ताकि वह आनन्द पूर्वक तथा तनाव मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सके। बलात्कार एवं संकट हस्तक्षेप केन्द्रों के माडल पर किन्नर समुदाय के समर्थन एवं संकट हस्तक्षेप केन्द्रों की स्थापना एवं निगरानी करना है। ऐसे केन्द्र को परामर्श कार्यक्रमों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करना चाहिए जो किन्नर समुदायों को विपरित ढंग से प्रभावित करते हैं। केन्द्र को किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के लिए सूचना केन्द्र एवं सहायता केन्द्र के रूप मे भी कार्य करना होगा। किसी भी विशिष्ट प्रकार के मामले में जनपद स्तरीय समिति को राज्य स्तरीय किन्नर कल्याण बोर्ड को सूचित करना होगा। किन्नरों के अधिकारों एवं विशेषाधिकारों के बारे मे आम जनता और जन सामान्य के कल्याण से सम्बन्धित अधिकारियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।