Bakwas News

किन्नरों की समस्याओं को लेकर डीएम सख्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किन्नरों के मुद्दे एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में गठित समिति के साथ उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों व हितोें की रक्षा करने और उन्हें सरकार द्वारा बनायी गयी स्कीमों तथा कल्याण संबंधी उपायों के प्रयोजनार्थ उनके लिए गठित कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बताया कि यह समिति जनपद में किन्नरों के कल्याणार्थ सम्मिलित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों की निगरानी करेगा। सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ सम्पर्क करते हुए किन्नर समुदाय को गैर-भेदभाव तरीकों से उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराना है, ताकि वह आनन्द पूर्वक तथा तनाव मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सके। बलात्कार एवं संकट हस्तक्षेप केन्द्रों के माडल पर किन्नर समुदाय के समर्थन एवं संकट हस्तक्षेप केन्द्रों की स्थापना एवं निगरानी करना है। ऐसे केन्द्र को परामर्श कार्यक्रमों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करना चाहिए जो किन्नर समुदायों को विपरित ढंग से प्रभावित करते हैं। केन्द्र को किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के लिए सूचना केन्द्र एवं सहायता केन्द्र के रूप मे भी कार्य करना होगा। किसी भी विशिष्ट प्रकार के मामले में जनपद स्तरीय समिति को राज्य स्तरीय किन्नर कल्याण बोर्ड को सूचित करना होगा। किन्नरों के अधिकारों एवं विशेषाधिकारों के बारे मे आम जनता और जन सामान्य के कल्याण से सम्बन्धित अधिकारियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए डीएम ने किया बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ग्राम गौसपुर, सेमरा, शेरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंन उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांव के लेखपाल व अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित अपने गांव में ही भ्रमण करते रहें। बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुए तत्काल सर्वे सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ राहत से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां रखते हुए स्वयं भी निगरानी रखें, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुंचायी जा सके। जिलाधिकारी ने स्वयं नाव से गंगा किनारे के गांवों का सर्वेक्षण किया। उपस्थित जन समुदाय से अपील की, कि अभी गंगा का जल स्तर बढ़ावा की स्थिति में है। अपने निकट बनाये गये बाढ़ शरणालय में समय रहते चले जायें, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो सके। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त लेखपालों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बराबर चक्रमण करते रहने को कहें। स्थिति पर नजर रखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसील मुहम्मदाबाद में खोले गये सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घण्टे के लिए शिफ्टवार लगायी गयी है। सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय  में स्थापित कंट्रोल रूम अग्रिम निर्देशों तक 24 घण्टा कार्यशील रहेगा। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने बनाये गए बाढ़ शरणालय का निरीक्षण किया। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत केन्द्रो पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। शरणालय पर आने वाले शरणार्थियों को खाने पीने, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओ के चारा,पानी, चिकित्सा एवं उनके रहने की उचित व्यवस्था कराई जाए।उन्होने कहा कि बाढ के दौरान  किसी भी दशा में पशुओ की हानि नही हेानी चाहिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रावि शेरपुर खुर्द (प्रथम) का औचक निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करते हुए संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी, तहसीलदार मुहम्मदाबाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद, अअभि देवकली पम्प नहर कैनाल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सहकारी बैंक के आक्रोशित कर्मचारियों ने सौंपा पत्र

गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर  मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अभिषेक कुमार को सौंपा। तहसीलदार ने पत्रक को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने का आश्वासन दिया।   पत्रक सौंपने के बाद पत्र-प्रतिनिधियों से बात करते हुए सीबीईयू वाराणसी मंडल के मंडलीय मंत्री आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल के 16 कमजोर जिला सहकारी बैंकों में आज भी कहीं तीसरा, कहीं चौथा और कहीं पांचवां वेतन मिल रहा है, जबकि इन्हीं बैंकों के सीईओ व डीजीएम सांतवा वेतन लेते हैं। विभाग व बैंकों में सातवां वेतन मिलता है। इस वेतन विसंगति से 16 जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को आर्थिक तंगी में जीवन-यापन करना पड़ रहा है। इसलिए कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी लंबित मांगों के संबंध में 18 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पांच सुत्रीय मांग पत्र में नए लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को आयुक्त एवं निबंधक के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र सं.-69 17 जनवरी 2022 की सुविधा दिये जाने। जिला सहकारी बैंको के कंप्यूटराइजेशन/डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने, आधुनिकरण के लिए तकनीकी/बैंकिंग/सूचना प्रौद्योगिकी के लिए प्रोफेशनल विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने। चीनी मिलों को नियमों, अधिनियम, नाबार्ड, विभाग व सामान्य बैंकिंग के नियमों का उल्लंघन कर बैंकों द्वारा वित्त पोषण करने की जांच कराने। वर्ष 2012 से 2017 के दौरान भर्ती कर्मचारियों पर लगाए गए प्रतिबंध समाप्त करते हुए कर्मचारियों की समस्त सुविधाएं बहाल करने आदि मांगे शामिल हैं।   बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 31 अगस्त को लखनऊ में निबंधक कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन और 5 सितंबर को प्रदेश के समस्त सहकारी बैंकों में पूर्ण हड़ताल कर बैंक मुख्यालय पर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। पत्रक सौंपने के दौरान गाजीपुर यूनियन के अध्यक्ष विजय कृष्ण यादव, संतोष कुमार वर्मा, राकेश कुमार, शरद द्विवेदी, त्रियोगी नारायण चतुर्वेदी, संजय सिंह, जिउत सिंह, विनोद सिंह आदि शामिल रहे।

ट्रेन से गिरकर एक किशोर की मौत

गाजीपुर। सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस से गिर कर एक किशोर की मौत हो गई।‌‌ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी। आरपीएफ मऊ के एसआई असलम ने बताया कि लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा से एक परिवार दिल्ली के लिए सफर कर रहा था। जहां अपराह्न 1:14 बजे ट्रेन दुल्लहपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी, तभी वह गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गोदसईया गांव के पास गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन रीता देवी ने बताया कि सचिन ट्रेन के गेट के पास मोबाइल चला रहा था, उसी दौरान ट्रेन से गिर गया। इस संबंध में थाना दुल्लहपुर के उपनिरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सचिन मिश्रा पुत्र शीलानाथ मिश्रा निवासी रामपुर गांव छपरा के रूप में की गई है। शव को मर्चरी हाउस भेजा दिया गया है।  

अज्ञात हमलावरों ने किया एक युवक की हत्या

गाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास स्थित सावित्री बालिका इंटर कॉलेज के पीछे गुरुवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या के कारण का पता नही चल सका है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा गांव निवासी सत्यम (24) नंदगंज बाजार में किराये के मकान में रहता था। देर रात बरहपुर गांव के ग्रामीण घर जा रहे थे। राहगीर और ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे, तो एक युवक खून से लथपथ मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जानकारी परिजन को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खतरे का निशान पार कर रही गंगा की लहरें

ग़ाज़ीपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि तटवर्ती निवासियों के साथ-साथ प्रशासन की नींद भी उड़ाती जा रही है। कई डैम से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा में बाढ़ की पूरी सम्भावना प्रबल हो गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। 23 अगस्त को ढोलपुर डैम 18,31,587 क्यूसेक और माता टाला डैम से 384,954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा  के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा नदी में बढते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ चौकियो को क्रियाशील कराकर उसपर तैनात राजस्व विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारियों को सर्तक रहने का निर्देश दिया है। गंगा का पानी गाजीपुर के तमाम गांवों के ग्रामीणों के लिए एक बार फिर दहशत का कारण बनती जा रही है। गाजीपुर में चेतावनी बिंदु पार कर चुकी है। गुरुवार दोपहर 2 बजे के आंकड़ों के मुताबिक गंगा 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही थी। ग़ाज़ीपुर में गंगा खतरे के निशान से महज कुछ दूर पर ही रह गई है। जिले में गंगा 62.780 मीटर पर बह रही है, जबकि ग़ाज़ीपुर में 63.105 मीटर पर खतरे का निशान है। ऐसे में बाढ़ की आशंका से तटवर्तीय इलाकों में लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। 

थानों में निर्माण कार्यों का सीएम ने किया वर्चुअली लोकार्पण

ग़ाज़ीपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में हुए निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण किया। सदर कोतवाली में इसका लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ में जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए बने हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष आदि का लोकार्पण किया। ग़ाज़ीपुर में विभिन्न थानों पर विवेचना कक्षों, हॉस्टल, बैरकों का निर्माण किया गया है। पुलिस विभाग के इन कार्यालय और आवासीय भवनों के निर्माण से पुलिस कर्मियों को सुविधाओं में बढोत्तरी होगी। मालूम हो कि प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय, अनावासीय भवनों (हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष, प्रशासनिक भवन, थाने व पुलिस चौकी) का वर्चुअल लोकार्पण किया। गाजीपुर में लोकार्पण का कार्यक्रम लाइव प्रसारण सदर कोतवाली में किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग तथा पुलिस जवानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपना संबोधन दिया गया। जिसे सभी लोगो ने वर्चुअल माध्यम से सुना। वहीं डीएम, एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में बैरक, विवेचना कक्ष के साथ अन्य परियोजनाओं का निर्माण कराया गया है। इसमें 14 थानों में पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, विवेचना समेत अन्य कार्य हो चुके हैं। 

अब ऑनलाइन होंगे पंचायत स्तर पर मनरेगा के कार्य

गाजीपुर। शासन की ओर से मनरेगा मजदूरों की सहूलियत और ग्राम पंचायत को सशक्त करने की कवायद की जा रही  है जिसके तहत लागिन से एमआईएस पर वर्क आईडी बनाने से लेकर अकुशल मजदूरों की मजदूरी भुगतान के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश सरकार ब्लॉक पर निर्भरता कम करने के साथ समय और संसाधनों का सदुपयोग करने के लिए ग्राम पंचायतों को सशक्त कर रहा है। इस क्रम में एमआईएस पर विभिन्न काम ग्राम पंचायत स्तर से कराए जाएंगे इसके श्रमिकों से कार्य के लिए मांग पत्र को मांगने से लेकर एमआईएस पर चढ़ाने तक का काम होगा। ऐसे ही पंचायत स्तर पर ही स्वीकृत कार्य योजना में से वर्क आईडी जनरेट किया जाएगा । साथ ही कार्य का स्टीमेट, कार्य की तकनीकी स्वीकृति, कार्य का जिओ टैगिंग, श्रमिकों को मांग के सापेक्ष व समय कार्य का आवंटन करना, मास्टर रोल जारी करना, मास्टर रोल फीड करना, मास्टर रोल की वेज लिस्ट बनाना, सामग्री का बिल वाउचर फिट करना, मैटेरियलिस्ट तैयार करना, भुगतान के लिए विकास खंड के लेखाकार के लॉगिन पर मैसेज भेजने का काम होगा । वही ब्लॉक स्तर से पंचायतवार डाटा एंट्री लॉग इन बनवाया जाएगा। फिलहाल 20 से 30 अगस्त के बीच पंचायत सहायक या रोजगार सेवकों को डाटा एंट्री के भूमिका प्रदान करने का निर्देश दिया है। वहीं ब्लॉक की तरफ से ग्राम पंचायत स्तर से कराए गए सभी कामों और उनकी शूटिंग की तुलना में भुगतान से पहले स्थली निरीक्षण का दायित्व विकासखंड के कार्यक्रम अधिकारी और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से कराने का काम होगा। इस बारे में उपायुक्त मनरेगा देवनंदन दुबे ने बताया कि शासनादेश मिला है इसकी कार्यवाही शुरू हो गई है अगले कुछ दिनों में पंचायत स्तर पर काम दिखेगा।

लेटलतीफी करने वाले डाक्टरों पर कसेगा शिकंजा- उप मुख्यमंत्री

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफी करने वाले डॉक्टरों पर अब और शिकंजा कसेगा। तय समय पर ओपीडी में न बैठने वाले डॉक्टरों पर अब सख्त करवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अस्पतालों के निदेशकों और सीएम्एस को लापरवाह डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में ओपीडी तय समय पर यानि की सुबह 8 बजे खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए काउंटर पर इसका पर्चा कुछ समय पहले ही बनना शुरू हो जाएगा। इससे ठीक 8 बजे से ओपीडी का संचालन शुरू हो सके और डॉक्टर 8 बजे से मरीज़ देखने बैठ जाएं। योगी सरकार का सख्त निर्देश है कि अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार एक्शन मोड में हैं। यदि किसी अस्पताल में ओपीडी में दो या दो से अधिक डॉक्टर हैं, तो एक डॉक्टर ओपीडी में बैठेंगे, जबकि दूसरे डॉक्टर भर्ती मरीजों को देखेंगे। नियमित राउंड न करने वाले डॉक्टरों पर भी सख्त करवाई होगी। इसके साथ ही दो बजे से पहले ओपीडी छोड़ने वाले डॉक्टरों की सख्त निगरानी करने के भी आदेश दिए गए हैं।

मुख्तार का शूटर अनुज कनौजिया के बड़े भाई का मकान प्रशासन ने कराया ध्वस्त

गाजीपुर। मऊ-बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के शूटर और इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई की संपत्ति पर मऊ पुलिस- प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अद्धर्निर्मित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। मऊ जिले में माफिया मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई विनोद द्वारा अवैध रूप से बनाए गए अद्धर्निर्मित मकान पर बुलडोजर चलने से अपराधियों में दहशत फैल गई है। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी (आईएस-191) का शार्प शूटर और 50 हजार का इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी विनोद कन्नौजिया ने तालाब की जमीन में अवैध रूप से मकान बनाया था। संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद तथा उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरकारी तालाब की जमीन गाटा संख्या-223 0.1540 हेक्टेयर में से 0.0100 हेक्टेयर में अवैध रूप से बनाये गए मकान को ध्वस्त कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई काफी दिनों से तहसील में चल रहे मुकदमे को खारिज करते हुए बेदखली के आदेश पर किया गया। मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। कुल 19 मुकदमे मऊ और गाजीपुर जिले में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना में भी दर्ज हैं। अनुज कन्नौजिया की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम  काफी हैका इनाम भी रखा गया है।