Bakwas News

बांकेबाजार में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

बांकेबाजार थाने के स्थानीय मुख्यबाजार में शनिवार दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जल गयी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान में आग तब लगी जब दुकान बंद थी। अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकान मालिक पननियां गांव के रहनेवाले पुलकित कुमार घटना की सूचना पर दुकान पहुंचे। वहां पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आपको किसी तरह बुझाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक पुलकित कुमार ने बताया कि करीब एक माह से कपड़ा दुकान बंद था। दुकान में सोलर प्लेट से बैटरी का तार जुड़ा था। संभावना है शार्ट सर्किट से ही दुकान में आग लगी है। स्थानीय ग्रामीण विनय अग्रवाल, विशाल कुमार आदि ने पीड़ित दुकान मालिक को शासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, दुकान मालिक ने करीब 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति अगलगी की घटना में नुकसान होने का दावा किया है।

बोधगया में बौद्ध मठ से चार क्विंटल के घंटा की हुई चोरी

बोधगया के मस्तीपुर में स्थित खुवा बूंचुम ताई टेंपल स्तूप के नजदीक लगे चार क्विंटल के पित्तल के घंटा को शुक्रवार की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब बौद्ध मठ रहने वाले भिक्षु कमरे से बाहर परिसर में ही टहलने निकले तो देखा कि घंटा गायब है। दोनों पिलर को क्षतिग्रस्त कर घंटा को उसमें से निकाला गया है। साथ ही चोरों ने बौद्ध मठ के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया। ताकि उसकी करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सके। हालांकि बौद्ध मठ प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना की जानकारी बोधगया थाना की पुलिस को दी गयी। बौद्ध मठ के सचिव विनय भंते ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि चोर चहारदीवारी के तरफ से कूदकर अंदर घुसा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की संख्या भी पांच-छह से अधिक की रही होगी। तभी वो लोग मंदिर के अंदर से चार क्विंटल का वजनदार घंटा को चारदीवारी से के ऊपर से ही निकालकर किसी गाड़ी से ले गया होगा। चोरी गया घंटा का अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस ने बौद्ध मठ पहुंचकर घटना की छानबीन की। बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोखीपुर में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की निराई कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।   मृतकों में 65 वर्षीय हीराराम पुत्र विक्रम राम, 60 वर्षीया फूलमती देवी पत्नी हीराराम, 30 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र हीराराम निवासी सोखीपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर शामिल हैं।   सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते सोखीपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा।

महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति का 3 सितंबर को मनेगा प्राकट्य दिवस

गाजीपुर। अध्यात्म जगत में एक तीर्थस्थल के रूप में स्थापित सिद्धपीठ हथियाराम मठ में 3 सितंबर शनिवार को राधाष्टमी नक्षत्र पर 26वें पीठाधीपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति का शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा असीम आस्था और उत्साह के साथ आविर्भाव दिवस (जन्मोत्सव) मनाया जाएगा। वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा। गौरतलब हो कि सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ पर अपना 27वां चतुर्मास महानुष्ठान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रकांड वैदिक विद्वानों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग भव्य रुद्राभिषेक, उत्तर पूजन, महाआरती कथा प्रवचन का आयोजन चल रहा है। जिसमें लगातार शिष्य श्रद्धालुओं की सहभागिता हुई है। इस दौरान भादों शुक्ल अष्टमी (राधाष्टमी) तदनुसार 3 सितंबर शनिवार को सिद्धपीठ पर यति महाराज का आविर्भाव दिवस (प्राकट्य उत्सव) शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाएगा। जहां संत-महात्माओं, कन्या पीजी कालेज की छात्राओं व श्रद्धालुओं की तरफ से गुरु महाराज का अर्चन-वंदन करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की जाएगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी से महामंडलेश्वर परेश यति पहले ही मठ पर पहुंच चुके हैं। सिद्धपीठ के अनुसार पीठाधीश्वर के आविर्भाव दिवस कार्यक्रम के आरम्भ में वैदिक ब्राहमण गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन व मंगलाचरण करेंगे। तदोपरांत स्वामी भवानीनंदन यति द्वारा ब्रह्मलीन गुरु महाराज स्वामी बालकृष्ण यति के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। पूजन-प्रवचन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण कर लोग पुण्य के भागी बनेंगे।

चारा व सवारियों से लदी नाव डूबी, दो लोगों की मौत, पांच लोग लापता

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर अठहठा गांव के पास बाढ़ के पानी में डूब गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इधर सूचना के बाद डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मालूम हो कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए प्रशासन की ओर से डीजल चालित नाव की व्यवस्था कराई गई है। एक नाव पर 30 लोग सवार होकर घर जा रहे थे। इसमें 15 आदमी, 10 महिला और 5 बच्‍चे व पशुओं का चारा लदा था। अभी नाव अठहठा गांव स्थित पुलिया के पास पहुंची ही थी कि नाव में अचानक पानी भरने लगा। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चीखपुकार सुनकर किनारे पर  ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 19 लोगों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। सभी को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर उपचार के लिए भदौरा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नाविक राम सिंह का उपचार चल रहा है। इधर नाव पर सवार दयाशंकर की एक पुत्री, मृतक शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ की एक पुत्री और झटहां की एक पुत्री के अलावा अनिल पासवान का एक पुत्र और कमलेश का एक पुत्र लापता है। लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी होते ही डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा के साथ रेवतीपुर और गहमर कोतवाली की पुलिस टीम मौजूद रही।

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर की टीम घोषित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बाराबंकी में 3 व 4 सितंबर को आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर की टीम घोषित कर दी गई है। इसमें साई अभिषेक (कप्तान), राहत अंसारी (उप कप्तान), नफीस अहमद, अनुज कुमार, अमित यादव, अनिल यादव, पिंकू यादव, आसिफ कमाल, ऋतिक केशरी, राहुल गुप्ता, अजय यादव, रोहित महाराज, मुहम्मद जावेद, प्रियरंजन राय टीम मैनेजर एवम टीम कोच के रूप में दीपक राय को चयनित किया गया है। चयनित टीम 2 सितंबर को सद्भावना एक्सप्रेस से बाराबंकी के लिए रवाना होगी। इसके पूर्व सुबह आरटीआई के खेल मैदान पर हुए चयन परीक्षण में लगभग सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें से उपरोक्त 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया। साथ ही 5 सदस्यीय चयन समिति में जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ी अंसार अहमद मिशरु, संजीव सिंह बॉबी, रंजन सिंह, अनिल, मनोज सिंह, अजय राय आदि चयनकर्ता शामिल थे। जबकि प्रेक्षक के रूप में विनोद राय, अरविंद सिंह, मोहित श्रीवास्तव मौजूद थे। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी, सचिव अमित राय रिंकू, संरक्षक लईक अहमद नासिर, महेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष एबदुर्रहमान आदि उपस्थित थे।

किराने दुकान की आड़ में नशीला इंजेक्‍शन बेच रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गाजीपुर। किराने की दुकान की आड़ में नशीला इंजेक्शन भेज रही महिला को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार महिला को पुलिस ने संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया है। मुहम्मदाबाद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली स्व नारायण प्रसाद गुप्ता की पत्नी  40 वर्षीया सुमित्रा देवी मोहम्मदाबाद नगर स्थित हाजी अशरफ अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार में किराना की दुकान चलाती है, लेकिन इस दुकान की आड़ में वह नशीला इंजेक्शन व दवा बेचने का कार्य शुरू कर दिया। उसकी जानकारी मुखबिर ने मुहम्मदाबाद कोतवाली को दी। इसकी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी ड्रग्स निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या को दी गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। रात 21:10 बजे मौके पर पहुंचा गया। दुकान की तलाशी ली गयी, तो दुकान के अन्दर लगे रैंकों में छिपाकर नशीला इंजेक्शन रखा गया था। इसमें इंजेक्शन LEEGESIC 143 शीशी 2 ML,  एविल – 10 ML 284 शीशी, एविल – 2 ML 370 शीशी, निडिल – 940 अदद, सिरिंज – 77 अदद बरामद किया गया। ड्रग्स निरीक्षक ने बताया कि बरामद इंजेक्शन लाईसेन्स शुदा विक्रय केन्द्र पर ही भंडारित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई नही रख सकता है। बरामद इन्जेक्शन लीजेसिक बूप्रिनारफीन नामक मिश्रण है, जो अत्यंत सवेदनशील प्रकृति का होता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सिकीय देख-रेख में कैंसर के उन रोगियों को जिसमें असहनीय पीड़ा होती है या उन रोगियों को जो अत्यंत अग्रामक मस्तिस्क पीड़ित रोगियों को शान्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस इंजेक्शन का प्रयोग गैर चिकित्सिकीय रूप में ब्राऊन सुगर, हेरोइन के आदतन उपयोगकर्ताओं या औषधि उपलब्ध नहीं होने की दशा में प्रयोग किया जाता है। बताया कि दुकान से नशीले इंजेक्शन के बिक्री के 3750 रुपए भी बरामद हुआ है। इस मामले में मुहम्मदाबाद थाना पर मुअसं 216/2022  धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। बरामद वस्तुओं की कीमत लगभग 50000 रुपए बताई गई है।

गाजीपुर ने महिला वर्ग में तो चंदौली ने पुरुष वर्ग में जीता “पूर्वांचल श्री” का खिताब

गाजीपुर। जिला ओलंपिक संघ एवं जिला भारोत्तोलन संघ गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित “पूर्वांचल श्री” वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता गाजीपुर जिले में खेल दिवस पर संपन्न हुई। इसमें ओवरऑल पुरुष चैंपियनशिप का खिताब चंदौली और महिला चैंपियनशिप का खिताब गाजीपुर ने जीता। गाजीपुर में आयोजित इस चैंपियनशिप में पूर्वांचल के नामी-गिरामी भारोत्तोलकों सहित लगभग 200 महिलाएं और पुरुष खिलाड़ी व ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। इसमें पूर्वांचल के तमाम भारोत्तोलकों ने अपने दमखम का पुरजोर प्रदर्शन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के लोकप्रिय खेल हस्ती एवं समाजसेवी महेश प्रताप सिंह रहे। जहां उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों सहित तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवम जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अमित राय रिंकू तथा संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद शर्मा ने किया। जिला भारोत्तोलन संघ के महेश प्रताप सिंह ने खेलों में किए गए योगदान के लिए उनका विशेष सम्मान करते हुए अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक संघ एवं जिला भारोत्तोलन संघ के साथ ही जनपद के तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहे। ओलंपिक संघ ने विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में श्री सानंद सिंह, सुधीर प्रधान, डा आरपी सिंह, एडवोकेट श्याम सुंदर अग्रवाल, विजय शंकर राय, कबड्डी संघ के सचिव अकरम, फिरोज आलम खां, बावनो दोनवार भूमिहार सभा के सम्मानित अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में संघ के पदाधिकारी संदीप अग्रवाल, मनोज सिंह, विनय सिंह, मोहित श्रीवास्तव, संजीव सिंह, बृजेश सिंह, पुनीत सिंघल, अमित सैनी, एबादुर्रहमान, प्रशांत राय, वीरेंद्र कुमार विकाश सिंह आदि ने विजयी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री ने किया दौरा, पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा – निर्देश

गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र के करंडा में बाढ़ प्रभावित गांवों का सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लखचंनपुर सोल्हनपुर से नाव द्वारा गंगा नदी में दो नावों पर सवार होकर गद्दोगाड़ा, महबलपुर से तुलसीपुर, शिवपूजन बाबा धाम तक निरीक्षण कर कटान और बाढ़ से प्रभावित लोगों की क्षतिग्रस्त फसलों एव गांवों का अवलोकन किया, तथा शिवपुजन बाबा धाम पर बाढ पीडितों की समस्याओं को सूना तथा उपस्थित ग्रामीणो से सलाह ली। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग सदभाव के साथ सदैव एक दूसरे की मदद के लिए तैयार एवं तत्पर रहें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के साथ विशेष ध्यान रखें। घर का बना ताज़ा भोजन ही खाएं और बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखें। उन्होंने बाढ़ कटान से बचने के लिए स्थानीय लोगों से सुझाव भी मांगा। कटान रोकने के लिए.कहा कि सरकार द्वारा कटान को नयी तकनीकी से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि अभी दो तीन दिनों तक बाढ़ का पानी बढ़ेग। इसलिए सतर्क और बचकर रहने की जरूरत है। बच्चों की सख्त चौकसी कर उन्हें बाढ़ के पानी में जाने से रोका जाए। यह अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा कि आपकी सारी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने समस्याओं से अवगत होने के लिए ही यहां भेजा है। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी विरा अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविन्द सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियंता देवकली पंम्प नहर कैनाल, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्य की किया समीक्षा बैठक

गाजीपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश संदीप सिंह ने विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों संग विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली। जहां निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनपद के विकास के लिए विभिन्न विभागो के माध्यम से कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्याे की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया। इसपर राज्यमंत्री ने मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय पुरुष, महिला चिकित्सालय, नई सड़कों के निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण, नरियांव और बारा में पानी टंकी निर्माण, सीवरेज प्लाट फेज-1, फेज-2, ताजपुरकुर्रा, कासिमाबाद गोड़उर में आईटीआई भवन निर्माण, सिखड़ी , परसा में अग्निशमन केन्द्र निर्माण व अन्य निर्माण कार्य के साथ पेयजल योजना, नमामी गंगे, अमृत योजना, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के समस्या तथा समाधान, सिंचाई , पशुपालन, राशन कार्ड, कृषि, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्जा, एक जनपद एक उत्पाद, सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्रि, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, श्रम विभाग, सेवायोजन, पर्यटन एवं अन्य लाभपरक विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।   समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्य अभी बाकी हैं, उससे जनता को लाभान्वित कराने के लिए पूर्ण कराना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किया जा रहा है, उससे जनता को कितना लाभ होगा, उसपर फोकस करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा इसका बराबर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार की तरफ से अधिकारियों को खुली छूट है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बिना किसी सरकारी दबाव के निष्पक्ष होकर सही कार्य करने की पूरी छूट है, लेकिन इसके बाद भी यदि आमजन को आपके कार्य के प्रति असंतोष रहे और लोगों की समस्या अभी भी बरकरार रहे, तो कहीं न कहीं जहां हम कार्य कर रहे हैं वहा एक प्रतिशत की दुविधा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को समय रहते निस्तारित नहीं किया गया, तो उसकी समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती चली जाती है। उसकी समस्या कभी खत्म नहीं होती। उन्होंने तहसील स्तरीय समस्याएं चाहे वह पैमाईश या अन्य समस्या हो उसे समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए अच्छे कार्य करने का माहौल इस सरकार के अलावा अन्य दूसरे सरकार में नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने अधिकारी को पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर पूरी पारदर्शिता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन 100 बेड महिला जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ईकाई बलिया को मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात संचालित महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिला रोगियों व उनके परिजनों से पूछताछ और सीएमएस से दवाइयों की उपलब्धा की जानकारी ली। इस दौरान विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।