Bakwas News

किराने दुकान की आड़ में नशीला इंजेक्‍शन बेच रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गाजीपुर। किराने की दुकान की आड़ में नशीला इंजेक्शन भेज रही महिला को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार महिला को पुलिस ने संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया है।

मुहम्मदाबाद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली स्व नारायण प्रसाद गुप्ता की पत्नी  40 वर्षीया सुमित्रा देवी मोहम्मदाबाद नगर स्थित हाजी अशरफ अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार में किराना की दुकान चलाती है, लेकिन इस दुकान की आड़ में वह नशीला इंजेक्शन व दवा बेचने का कार्य शुरू कर दिया। उसकी जानकारी मुखबिर ने मुहम्मदाबाद कोतवाली को दी। इसकी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इसकी जानकारी ड्रग्स निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या को दी गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। रात 21:10 बजे मौके पर पहुंचा गया। दुकान की तलाशी ली गयी, तो दुकान के अन्दर लगे रैंकों में छिपाकर नशीला इंजेक्शन रखा गया था। इसमें इंजेक्शन LEEGESIC 143 शीशी 2 ML,  एविल – 10 ML 284 शीशी, एविल – 2 ML 370 शीशी, निडिल – 940 अदद, सिरिंज – 77 अदद बरामद किया गया।

ड्रग्स निरीक्षक ने बताया कि बरामद इंजेक्शन लाईसेन्स शुदा विक्रय केन्द्र पर ही भंडारित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई नही रख सकता है। बरामद इन्जेक्शन लीजेसिक बूप्रिनारफीन नामक मिश्रण है, जो अत्यंत सवेदनशील प्रकृति का होता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सिकीय देख-रेख में कैंसर के उन रोगियों को जिसमें असहनीय पीड़ा होती है या उन रोगियों को जो अत्यंत अग्रामक मस्तिस्क पीड़ित रोगियों को शान्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस इंजेक्शन का प्रयोग गैर चिकित्सिकीय रूप में ब्राऊन सुगर, हेरोइन के आदतन उपयोगकर्ताओं या औषधि उपलब्ध नहीं होने की दशा में प्रयोग किया जाता है। बताया कि दुकान से नशीले इंजेक्शन के बिक्री के 3750 रुपए भी बरामद हुआ है।

इस मामले में मुहम्मदाबाद थाना पर मुअसं 216/2022  धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। बरामद वस्तुओं की कीमत लगभग 50000 रुपए बताई गई है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment