गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोखीपुर में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की निराई कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
मृतकों में 65 वर्षीय हीराराम पुत्र विक्रम राम, 60 वर्षीया फूलमती देवी पत्नी हीराराम, 30 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र हीराराम निवासी सोखीपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते सोखीपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा।