गाजीपुर। सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस से गिर कर एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी। आरपीएफ मऊ के एसआई असलम ने बताया कि लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा से एक परिवार दिल्ली के लिए सफर कर रहा था। जहां अपराह्न 1:14 बजे ट्रेन दुल्लहपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी, तभी वह गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गोदसईया गांव के पास गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की बहन रीता देवी ने बताया कि सचिन ट्रेन के गेट के पास मोबाइल चला रहा था, उसी दौरान ट्रेन से गिर गया। इस संबंध में थाना दुल्लहपुर के उपनिरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सचिन मिश्रा पुत्र शीलानाथ मिश्रा निवासी रामपुर गांव छपरा के रूप में की गई है। शव को मर्चरी हाउस भेजा दिया गया है।