मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 की जमीनें पुलिस ने कुर्क कर ली है, जिनकी कीमत करीब 6 करोड़ 30 लाख रुपये है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर और फतेहउल्लाहपुर स्थित दो जमीनों को एसपी के नेतृत्व में 14(1) के तहत कुर्क की गई है।
एसपी ने बताया कि विगत 30-40 दिनों में अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी है और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी जो कि आईएस 191 गैंग के सदस्य की दो ज़मीनें कुर्क की गई है, जिनकी कीमत 6 करोड़ 30 लाख रुपये है।