पहली बार पूर्वांचल श्री भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त को गाजीपुर में किया जायेगा। यह प्रतियोगिता गाजीपुर शहर के रौजा स्थित राजलक्ष्मी मैरेज हाल में कराई जाएगी। राष्ट्रमंडल खेलो एवं विश्व चैंपियनशिप में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए जिला भारोत्तोलन संघ एवं जिला ओलंपिक संघ द्वारा पूर्वांचल की भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ियों के दमखम के परीक्षण एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा आयोजन किया जा रहा है।
इस ओपन प्रतियोगिता में पूर्वांचल के लगभग 22 जनपदों के लगभग 250 महिला-पुरुष भारोत्तोलक प्रतिभाग करेंगे। जबकि, निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वांचल की टीम का गठन किया जाएगा, जो प्रदेश की आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इसमें से निकलने वाले खिलाड़ी प्रदेश की और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके आधार पर पूर्वांचल श्री भारोत्तोलन का खिताब विजेता व उपविजेता को दिया जाएगा।
इसी क्रम में ओलंपिक संघ जनपद में विभिन्न खेलों के प्रोत्साहन व उनके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील खेल संगठनों के सम्मानित अध्यक्ष सचिव को भी सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ और ओलंपिक संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित राय रिंकू ने दी।