मोपती मेला मोड़ स्थित द क्लाउडस एकेडमी कोचिंग सेंटर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोचिंग के 50 छात्रों ने हिस्सा लिया। कोचिंग के संचालक गुड्डू कुमार और कमलेश कुमार ने बताया की प्रतियोगिता में शामिल छात्रों में से सफल छात्रों को पुरस्कृत किया।

कोचिंग के शिक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाली रोशनी कुमारी, शोभा कुमारी और द्वितीय स्थान पाने वाली सावित्री कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सहार पश्चिमी जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह और उपेंद्र यादव के द्वारा सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ उज्जवल भविष्य का कामना किया गया।