जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कार्यों में प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि धन आवंटन होने के बावजूद कार्य प्रगति में कमी क्यों हो रही है। संबंधित अधिकारी अपने कार्यों के दायित्व के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने आवास विकास, सीएनडीएस जल निगम, जौनपुर, उप्र जल निगम ग्रामीण/शहरी, नगर पालिका/नगर पंचायत गाजीपुर, जमानियां,सादात, लोक निमार्ण विभाग, आर ई एस, सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी, सीएलडीएफ, यूपी सिडको, यूपीपीसीएल वाराणसी, आजमगढ, उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन, लि बलिया, आजमगढ, वाराणसी भदोही, देवकली पम्प कैनाल प्रखण्ड-प्रथम एंव द्वितीय एंव सी एण्ड डी एस जल निगम वाराणसी द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में कुल स्वीकृत परियोजनाओ में 37 परियोजनाए पूर्ण हो चुकी तथा 276 परियोजनाओ पर पर निमार्ण कार्य गतिमान है। वर्ष 2021-22 मे कुल 93 परियोजनाओ को पूर्ण कर हैण्डओवर किया चुका है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य मे धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा उमेश कुमार, ए डी एस टी ओ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।