आमस में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गई कलश यात्रा
आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के सांवकला पंचायत के खैराखूर्द गांव में नव निर्मित देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर सांव बंगला पर, सांवकला, पूर्णाडीह, पिंडरा गांव होते हुए जंगल-पहाड़ों के बीच स्थापित टिकबा स्थान पहुंची। यहां पंडितों ने मंत्रोंच्चारण के साथ करीब सवा सौ कलश में जलभरी कराया। माथे पर कलश में जल लिये श्रद्धालु मंदिर लौटे। इनके जयकारे से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। विष्णूदेव यादव मुख्य यजमान बने हैं। आयोजन समिति के पिन्टू कुमार, राहुल, रंजीत, सतेन्द्र अंकज, अनील, मोती आदि ने बताया कि रात में अखंड-किर्तन व हरि भजन का आयोजन रखा गया है। 15 फरवरी को भंडारे के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहूति होगी। इस दौरान गांव के सभी लोगों ने मांस व शराब के सेवन न करने का संकल्प लिया। वहीं पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। आयोजन को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हैं।