आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड की कलवन पंचायत के सिहुली प्ले ग्राउंड में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मंगलवार को आमस के सिहुली व इमागंज के कोसमा टीम के बीच खेला गया। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुये सिहुली की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाई। रोहित सिंह ने सिर्फ 23 गेंदों में दो चौके व चार छक्कों के सहारे सर्वाधिक 41 रन बनाया।
वहीं भोला 30 गेदों में 36 रन व कैप्टन वसिम खां ने 15 गेंदों में 26 रन बनाये। जवाब में कोसमा की पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर ऑल आउट हो गई। 41 रन बनाने व तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लेने वाले रोहित सिंह मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोसमा की ओर से विकास कुमार ने तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये। सिबलू व जैद खान ने अंपायरिंग और बजाहत खान व आशीष पाठक ने कमेंट्री की। यहां मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इससे पूर्व सैयद शारीम अली, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, वसिम अकरम, मुन्ना खां, अयुब खां, असलम, अफजल, जाहिद नौशेर खां, तारीक, नुरूल खां हैदर खां आदि ने संयुक्त रूप से मैच का द्घाटन किया। इन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों पर जोर दिया। आयोजन में आमिर, आकिब, बालिस्टर, जैद, विक्की, भोला खां, शोरि, फैसल आदि युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं।