Bakwas News

शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आरा ने चतरा को 92 रनों से हराया

आमस (गया)  धर्मेंद्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में चल रहे शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आरा व चतरा टीम के बीच मैच खेला गया। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जितकर पहले खेलते हुये आरा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में तीन विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाई। आरा की ओर से सुधांसु कुमार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये सिर्फ 31 गेंद में 9 चौके और 19 छक्के के सहारे 160 रन बनाया। इसके लिए इसे मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे कमिटी की ओर से दो हजार रुपये नकद देकर पुरष्कृत भी किया। वहीं कप्तान चंदन ने 22 गेंदों में 49 रन बनाये। जवाब में चतरा आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। सिबलू ने अंपायरिंग व फैसल, मिस्टर ने कमेंट्री की। इमरान खां, महताब, अयूब, अरशद, बसिम, आमिर खांन, सदन, असलम, सलाम, जाकिर, मंजर इमाम आदि अयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Comment