गुड्डू के हत्यारों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी-संतोष कुमार गुप्ता
गिरफ्तारी की मांग को ले एकजुट हुए व्यवसायी आमस धर्मेंद्र कुमार सिंह संतोष ने व्यवसाईयों से एकजुट रहने की अपील की गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान-तुफानगंज पहुंच भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता गुरुवार को गुड्डू के परिजनों से मिल ढ़ाढ़स बंधाया। साथ ही हत्या कांड के शीघ्र उदभेदन कराने का आश्वासन भी दिया। बीजेपी नेता पर नजर पड़ते ही गुड्डू के पिता रामकेवल, भाई चंदन, कुंदन, पत्नी पूजा समेत घरवाले फफक पड़े। इसके बाद संतोष चंडीस्थान बाजार के व्यवसाईयों से मिल एकजुट रहने की अपील की। बता दें कि सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी रामकेवल के बड़े पुत्र गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका शव मंगलवार को बनकट गांव के पास पहाड़ से मिला था। इसके बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, सुरेश वर्णवाल, शेखर चौरसिया, विनोद, सुरेन्द्र, मिथिलेश सिंह, प्रमोद वर्णवाल आदि रहे।