Bakwas News

गुड्डू के हत्यारों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी-संतोष कुमार गुप्ता

  गिरफ्तारी की मांग को ले एकजुट हुए व्यवसायी आमस धर्मेंद्र कुमार सिंह संतोष ने व्यवसाईयों से एकजुट रहने की अपील की गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान-तुफानगंज पहुंच भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता गुरुवार को गुड्डू के परिजनों से मिल ढ़ाढ़स बंधाया। साथ ही हत्या कांड के शीघ्र उदभेदन कराने का आश्वासन भी दिया। बीजेपी नेता पर नजर पड़ते ही गुड्डू के पिता रामकेवल, भाई चंदन, कुंदन, पत्नी पूजा समेत घरवाले फफक पड़े। इसके बाद संतोष चंडीस्थान बाजार के व्यवसाईयों से मिल एकजुट रहने की अपील की। बता दें कि सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी रामकेवल के बड़े पुत्र गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका शव मंगलवार को बनकट गांव के पास पहाड़ से मिला था। इसके बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, सुरेश वर्णवाल, शेखर चौरसिया, विनोद, सुरेन्द्र, मिथिलेश सिंह, प्रमोद वर्णवाल आदि रहे।

आमस पुलिस ने देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया पुलिस ने तस्कर को ओवरटेक कर पकड़ा, जांच की तो निकली शराब गया जिले के आमस थाने की पुलिस ने बुधवार को महापुर मोड़ के पास जीटी रोड से बीस लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बघमरबा गांव निवासी रविन्द्र सिंह भोक्ता के रूप में की गई है। एसआई नीतीश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान रोके जाने पर तस्कर शराब लदी बाइक को तेज रफ्तार में भरौंधा रोड में भगाने लगा। जिसे जीप से ओवरटेक कर पकड़ लिया गया। जांच की गई तो बैग में पांच लीटर के चार पोलीथीन में बीस लीटर शराब मिली। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जब्त जब्त कर ली गई। शराब की यह खेप झारखंड से बांकेबाजार के रास्ते गुरुआ क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

आमस में किसानों को दो दिनों से नहीं मिल रही चना-मसूर की बीज

आमस, गया दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिलने से किसानों में है आक्रोश नेटवर्क में आई खराबी की वजह गया जिले के आमस के किसानों को दो दिनों से बीज नहीं मिल पा रही है। इससे दूर-दराज गांव-टोले से आए महिला-पुरूष किसान बेहद परेशान हैं। रामपुर पंचायत की संजू, रीता, संगिता, रीना, अनील दास, विनोद यादव, आशा, सुनिता, विरेन्द्र मांझी आदि किसानों ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिल पाई। जबकि वे बीज लेने के लिए ओटीपी वितरक को दे चुके हैं। उनका आरोप है कि वितरक दुकान बंद कर दिन भर भागे रहे। किसानों ने बुधवार को इसकी शिकायत लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंच गए। जिसके बाद बीडीओ नीरज कुमार राय ने वितरक पवन कुमार को उनके समक्ष बुला कर पूछताछ की। पता चला कि सर्वर में खराबी की वजह किसानों का ओटीपी समिट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बीज नहीं दी जा सकती है। वार्ड सदस्य राजेश यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों से पंचायत के किसान बेहद परेशान हैं। दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिल पा रही है। यहां भारी संख्या में महिला किसानों बीज लेने पहुंच रही हैं। बीएओ अशोक शांडिल्य ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की है। कहा सर्वर में खराबी की वजह दो दिनों से बीज वितरण में परेशानी आ गई है। ठीक होते ही सबको दी जाएगी।

आमस पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी   अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है। प्रेस वार्ता को संबोधित कर एएसपी शेरघाटी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आज आमस थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं जवान की मदद से इलाके के गांव कलवन टोला आजाद बिगहा पहुंचने पर पुलिस को देख कुछ शख्स भागने की कोशिश करने लगे। इस दरमियान सशस्त्र बल के द्वारा तीन लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम क्रमशः आमिर खान, पुत्र मरहुम अनवर खान सिहुली, रंजित कुमार, पुत्र स्व0 सरदार यादव कलवन, एवं विशाल सिंह, पुत्र स्व0 विनोद सिंह, साकिल गुनेरी थाना गुरूआ उजागर की है। जिनके पास से देसी पिस्टल 1, कारतुस 11, मैगनिज 01, मोबाईल 04 के अलावा एक अदद दुपहिया वाहन बरामद हुए है। पूछे जाने पर अपराधियों ने बताया जब्त वाहन तुफानगंज निवासी की है जो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए सभी अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। शेष की तलाश का लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

उपकारा शेरघाटी में बंदियो के लिए शुरू हुआ प्लंबर की ट्रेनिंग

धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया शेरघाटी एसडीएम सारा अशरफ ने प्रशिक्षण का किया शुभारंभ  शेघाटी उपकारा में सोमवार को प्लंबर का प्रशिक्षण शुरू हुआ। शेरघाटी एसडीएम सारा अशरफ ने दीप प्रज्वलित कर 15 दिवसीय प्लंबर प्रशिक्षण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बंदियो को संबोधित करते हुए कहा की यहां दी गए ट्रेनिंग को अपने जीवन में अपने और जब कारा से मुक्त होकर बाहर जाएं तो आत्मनिर्भर बनने के लिए इसका इस्तेमाल करें। सबसे पहले एसडीएम का उपकारा पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह 40 बंदियो को एक साथ प्रशिक्षण देने के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण की शुरुआत के लिए शेरघाटी एसडीओ के साथ सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण, कल्याण एंपोरियम के निदेशक कृष्ण कल्याण को धन्यवाद दिया। जिनके कारण यह प्रशिक्षण की शुरुआत हो पाई। वही विवेक कल्याण ने कहा की कारा के बंदियो के लिए भविष्य में भी अगर किसी प्रकार की प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ी तो उनकी संस्था बंदियो को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण देगी। इस मौके पर अधीक्षक ने एसडीएम को पौधा देकर सम्मानित किया। वहीं विवेक कल्याण ने खादा व विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह कारा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हिदायतुल्लाह पालवी, डॉ हर्ष राज, सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर आरती कुमारी, रजत कुमार, निखिल कल्याण, आसिफ रजा, प्रशिक्षक विक्की कुमार, अशोक कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

आमस के अकौना स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ चयन 

धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया सनम व नीतू ने स्कूल के साथ प्रखंड का नाम किया रौशन_उमेश कुमार गया जिले के आमस प्रखंड के अकौना मिडिल स्कूल की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ है। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि वर्ग 8 की सनम कुमारी का चयन ऊंची कूद और वर्ग 7 की नीतू कुमारी का चयन दो सौ मीटर दौड़ के लिए हुआ है। दोनों छात्राएं स्कूल की शिक्षिका बेबी नाज के साथ 24 अक्टूबर को राज्य स्तरीय “तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता” में भाग लेने पटना जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगियों में भाग लेने को लेकर दोनों छात्राएं काफी उत्सुक हैं। वरीय शिक्षक मो. अली ने बताया कि कुछ माह पूर्व शेरघाटी के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, इसमें दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन की थीं। जिसके बाद इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इधर स्कूल के बच्चे व शिक्षकों में बेहद ख़ुशी है। मिर्जा आफ़ताब वारसी,ज़ाकिर अहमद, संजय कुमार, कविता मंडल, आशा कुमारी, बेबी नाज़, मोनिका रानी, शबनम परवीन, ममता किरण, गफ्फारुल हसन, नेहा परवीन, नगमा परवीन, कृष्णा दास आदि शिक्षकों ने दोनों को छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगियों में बेहतर करने को प्रेरित किया है। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर बनाने के लिए काम किया जाता हैं। इन्हों इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया है। कहा सब मिलकर बच्चों के विकास में काम करते हैं, यह अच्छी बात है।

बिहार विधान परिषद सभापति के प्रखंड प्रतिनिधि चुने गए अजीत कुमार मिश्रा

धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया सबको साथ लेकर चलने का है मेरा मुख्य उद्देश्य _अजीत कुमार मिश्रा गया जिले के आमस प्रखंड के सांव गांव निवासी अजीत कुमार मिश्रा बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि चुने गए हैं। इन्हें यह दायित्व खुद अवधेश नारायण सिंह ने पत्र जारी कर दी है। इससे कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी है। बलीराम सिंह, नंदन मिश्रा, रौशन गुप्ता, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवदयाल सिंह, दीपक गुप्ता, रंजय सिंह आदि ने बधाई दी है। इन्होंने कहा कि शेरघाटी विधानसभा संयोजक अजीत कुमार मिश्रा पार्टी के काफी अनुभवी नेता हैं। इनके नेतृत्व में पार्टी के लिए काम करन अच्छा लगता है। अजीत बीजेपी के कई बार प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुनील सिंह पप्पू, अमरेंद्र कुमार सिंह, कमलनयन सिंह, शेखर चौरसिया, दयाल चौधरी, उमाशंकर सिंह, अताउल्ला खान आदि ने भी बधाई दी है।

आमस थानेदार शैलेश कुमार ने चौकीदारों की परेड कराकर दिए कई निर्देश

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया शराब माफिया और धंधेबाजों की सूचि दें-शैलेश कुमार गया जिले आमस थाने में थानेदार शैलेश कुमार ने रविवार को चौकीदारों की परेड कराकर कई जरूरी निर्देश दिए। अपने क्षेत्र शराब बनाने, बेचने वाले, धंधेबाज, माफिया, भट्ठी संचालक व आदतन शराबियों की सूचि बना कर दो दिनों के अंदर देने को कहा है। साथ ही उन पर विशेष नजर रखने को भी कहा है। इसमें कोताही बरतने वाले चौकीदारों को विभागीय कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी है। इसके अलावा डीजे साउंड वालों की सूचि बना कर देने कहा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डेजी संचालकों के साथ अगले सप्ताह बैठक की जाएगी। इसके अलावा अपने क्षेत्र के हाट-बाजारों की सुरक्षा पर ध्यान रखने को भी कहा है। बता दें कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। परेड में एएसआई अरूण कुमार, रवि कुमार पासवान, अशोक राम, आनंदी पावान, रंजय सिंह, महेन्द्र पासवान, धमेन्द्र, बैजनाथ भुइयां, दीना पासवान आदि रहे।

आमस में जनता दरबार में सुने गए तीन पुराने मामले

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया जनता दरबार के माध्यम से शिकात कर्ताओं को मिल रहा न्याय-अरशद मदनी गया जिले के आमस थाने में शनिवार को सीओ व थानेदार की देखरेख में लगी जनता दरबार में जमीन विवाद के तीन पुराने मामलों को सुना गया। सीओ अरशद मदनी व थानेदार शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई है। इस दिन दोनों पक्ष जमीन के मालिकाना हक व दखल कब्जा से संबंधित दस्ताबेज प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद पुलिस जवानों के साथ रामपुर गांव पहुंच सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा व दखल दहानी मामले की जांच की। यहां देर शाम तक दोनों पदाधिकारी रूक कर गांव वालों को कब्जा किए लोगों से बातचीत की। बताया जाता है कि यहां गांव के आम रास्ता व आहर के पिंड को एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने स्थानीय से लेकर वरीय अिाकारियों से की थी। दरबार में रौबिन सिंह, अबध पासवान, निर्भय सिंह, बड़े, राजेश कुमार, पंकज आदि रहे।  

आमस में चना-मसूर बीज लेने के लिए किसानों में मची है आपाधापी

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया पंचायत वार रोस्टर से बांटे जाएंगे बीज-अशोक शांडिल्य गया जिले के आमस प्रखंड में चना व मसूर की बीज लेने के लिए किसानों के बीच आपाधापी मची है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले किसान ओटीपी लेकर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। दोपहर तक वितरण वाले स्थान पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो जा रही है। इस वजह किसानों को बीज लेने में भारी परेशानी हो रही है। खासकर महिला किसानों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है। मुखिया मनोज यादव, चम्पा देवी, चांदनी सिंह आदि ने प्रतिनिधियों ने पंचायतवार वितरण कराने की मांग बीएओ से की है। कहा प्रखंड स्तर पर वितरण किए जाने से किसानों को दिन-दिन भर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। बीएओ अशोक शांडिल्य ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए पंचायत वार वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। 22 को महुआवां व रामपुर, 23 को कलवन व झरी, 24 को बड़की चिलमी व करमडीह, 25 को सांवकला व अकौना और 26 को आमस पंचायत के किसानों के बीच चना 110.72 क्विंटल, मसूर 140.80 क्विंटल, गेहूं 332.40 क्विंटल, सरसों 2.82 क्विंटल, तीसी 68 किलो बीज का आवंटन है। बीएओ ने बताया कि इसमें 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति व एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व कोटा है। वितरक पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल चना व मसूर के ही बीज उपलब्ध है। अन्य आने पर वितरण किया जाएगा।