Bakwas News

आमस के प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया प्रतियोगिता से बच्चों में आति है निखार-विपीन कुमार गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल प्लाज के पास संचालित प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। छात्र-छात्राओं द्वारा दिपावली व छठ पूजा की महिमा पर बनाई गई आकर्षक रंगोली को लोगों ने खूब पसंद किया। बच्चे व शिक्षकों ने उनका हौसला भी बढ़ाया। इसमें हाउस ए के अनुष्का, राजू, वर्षा, रानी, बेबी, विवेक, पियुष, नीरज, सलोनी आदि बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली को पहला स्थान मिला। इन्हें निदेशक विपिन कुमार ने पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं बेहद उत्सुक दिखे। शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में कला के प्रति रूची बढ़ती है।

राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकर लौटीं छात्राओं का हुआ भव्य स्वागत

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया खेल से बच्चों का होता है मानसिक व शारीरिक विकास-डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह स्टेट लेवल कबड्डी खेलकर लौटीं गया जिले की अंडल 17 बालिका खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। गया जिले के विभिन्न प्रखंडों की आस्था किरण, विद्या लक्ष्मी, सृष्टि, बब्ली, श्रेया, वैष्णवी, रिया, रागिनी, आयुषी, स्नेहा, स्वेता, समेत दर्जन भर छात्राएं स्टेट लेवल कबड्डी खेलने सीतामढ़ी गईं थीं। शरीरिक खेल शिक्षक प्रिंस कुमार ने बताया कि अंडर 17 की छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सैकड़ों कीलोमीटर दूर अपने बेहतर प्रदर्शन से खूब शाबाशी बटोरीं। जमुई, पूर्णियां, सीतामढ़ी, शिवहर व रोहतास को हरा कर क्र्वाटर फाइनल में पहुंची थीं। यहां एकलब्य सेंटर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रशस्ती पत्र व मेडल के साथ सोमवार को जिला लौट आईं। इनमें आस्था किरण व विद्यालक्ष्मी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने की उम्मीद है। खेल संघ के सेक्रेटरी डॉ. आनंदशंकर तिवारी, एथलेटिक्स सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार, अजित रोहित आदि ने स्वागत किया। वहीं घर लौटने पर बालिका खिलाड़ियों का घरवालों ने आरती उतार व मीठाई खिलाकर स्वागत किया। आस्था के दादा राजश्वर सिंह, दादी मालती देवी, चाचा डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह, मां किरण कुमारी, आदि ने बताया कि शुरू से ही उसकी खेल में खूब रूची है। वहीं प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, दीपू सिंह, रौबिन सिंह, मनोज यादव, किशोर मांझी, शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मो. इमरोज, मो. अली, अमित सिंह, रंजय सिंह, कपिल पासवान आदि ने बधाई दी है।

आमस के सांव गांव में आ रहीं भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया अनुपमा यादव व धनंजय शर्मा के बीच होगा महामुकाबला-रौबिन सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के संवकला पंचायत के श्यामकला हाई स्कूल ग्राउंड में बुधवार की रात भोजपुरी के स्टार गायिका अनुपमा यादव व जानेमाने भोजपुरी गायक धनंजय शर्मा के बीच महामुकाबला होगा। इनके आने की सूचना से लोगों में बेहद खुशी है। लोगों के बीच इसकी खूब चर्चा भी है। अनुपमा यादव व धनंजय शर्मा के बीच होनेवाला इस महा मुकाबला का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां इनके चाहनेवालों की भारी भीड़ लगने की उम्मीद है। इसकी जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि रौबिन सिंह ने बताया कि दिपावली के मौके पर दोनों भोजरी स्टार कलाकारों का प्रोग्राम रखा गया है। इसकी आधिकारिक अनुमती ले ली गई है। प्रखंड में पहली बार किसी भोजपुरी स्टार का कार्यक्रम हो रहा है। अशोक सिंह, अजित कुमार मिश्रा, शांतनु पाठक, नीरज सिंह आदि ने बताया कि सांव गांव के लिए यह रात यादगार होगी।

एलके इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति से लोग हुए गदगद

 धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया बच्चे कल के देश के हैं भविष्य= ब्रज मोहन प्रसाद गया जिले के शेरघाटी के अकौना गांव के पास जीटी रोड के किनारे संचालित लोक कल्याण इंटरनेशन स्कूल के बच्चों ने सोमवार को दीपावली व छठ पूजा की महता पर झलकियां प्रस्तुत किया। इसमें नर्सरी से दसवीं वर्ग के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इन्होंने नृत्य, दीया सजावट, रंगोली, गीत, संगीत, लेखन, भाषण आदि के जरिए दिवाली और छठ पूजा की महता प्रस्तुत किया। आर्यन, निशांत, रूही, मानसी, शिवानी, अरहामा, जोया, साक्षी, पलक, परी, अंजलि कुमारी, सबरीन, अनन्या कुमारी रिम्मी, नाजिया खान आदि छात्र छात्राओं की कौशलता देख शिक्षक गदगद दिखे। स्कूल के चेयरमैन ब्रज मोहन प्रसाद ने स्कूली बच्चों को प्रेरित करते हुए त्योहारों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य चिरंजीत सिन्हा, निदेशक रंजीत कुमार पाठक, दीपक कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार आदि ने भी अपने संबोधन से छात्रों को मार्गदर्शन किया। बच्चों पटाखों से दूर रहने की सलाह दी है।

आमस के सुग्गी शिव छठ घाट में मोटर चलाकर भरा जा रहा है पानी

धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया छठ व्रतियों के लिए घाट पर रहेगी सारी सुविधाएं=सुरेश वर्णवाल गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के सुग्गी चंडीस्थान शिव छठ घाट में व्रतियों के अर्घ्य देने के लिए पूजा समिति सदस्यों द्वारा मोटर चलाकर पानी भरा जा रहा है। साथ ही साफ सफाई और सजावट भी किए जा रहे हैं। सुरेश वर्णवाल, चंदन कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने बताया कि समिति की ओर से व्रतियों के लिए गर्म पानी, चाय, फल और पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की जाएगी। घाट के पास गीत संगीत की भी व्यवस्था रहेगी। कहा अर्घ्य देने आनेवाले व्रती और श्रद्धालुओं को किसी तरह के कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि यहां सुग्गी, चंडीस्थान, शिवनगर, पहाड़पुर आदि कई गांवों के सैकड़ों व्रती अर्घ्य देने आते हैं। अर्घ्य के समय यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। यह छठ घाट पहाड़ के निकट होने के कारण पानी सुख जाता है। जिस वजह मोटर चलाकर भरना पड़ता है। नन्हक पासवान, लालन साव, विनय सिंह, देवेंद्र प्रजापत आदि लोग भी व्यवस्था में दिन रात लगे हुए हैं ।  

आमस के महापुर में छठ पूजा की तैयारी को लेकर पूजा समिति की हुई बैठक

  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया छठ व्रतियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे पूजन सामग्री गया जिले के आमस प्रखंड के महापुर में रविवार को छठ पूजा की तैयारी को लेकर नवयूवक क्लब की बैठक हुई। यहां छठ घाट की साफ सफाई, सजावट और व्रतियों के लिए की जानेवाली व्यवस्था पर चर्चा की गई। व्रतियों के लिए कम रेट में पूजन सामग्री व फल उपलब्ध करने पर भी बात की गई। साथ ही जागरण के आयोजन पर सुरक्षा व्यवस्था में वॉलेंटियर की तैनाती की प्लानिंग तैयार की गई। वहीं पूजा खत्म होने के बाद घाट और उसके आसपास की गंदगी को हटाने पर भी बात की गई। देलहो मोड़ के पास छठ घाट पर कई गांवों के सैकड़ों की संख्या में व्रती अर्घ्य देने आते हैं। यहां देखनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। बैठक में अध्यक्ष प्रवेश प्रसाद उपाध्याय, सचिव संदीप मिश्रा, राधे यादव, आकाश, उपसचिव मोती यादव, सुरेंद्र चौधरी, सोनू, महेश यादव, वसंत यादव, अनुज मांझी आदि ग्रामीण रहे।

आमस के बलियारी हाइ स्कूल में छठ और दीपावली पर बच्चों ने दी प्रस्तुति, लोग हुए गदगद

  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस, गया बच्चे कल के देश के भविष्य_मुरारी दास गया जिले के आमस प्रखंड के बलियारी उत्क्रमित हाइ स्कूल के छात्र छात्राओं ने शनिवार को छठ व दीवाली पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीआरपी उमेश सिंह व प्रधानाध्यापक मुरारीदास की देखरेख में बच्चों की बेहतर प्रस्तुति देख लोग गदगद हो गए। सिमरन, नव्या ,रिया ,सुनिधि ,खुशी राधिका ,श्वेता ,रानी , मंतशा ,अमित ,सुशील दीपक ,दानिश, अर्जुन, अनमोल, कालू, सच्चिदानंद, शशिकांत, प्रिंस, रौशन आदि बच्चों ने छठ व दिवाली पूजा की आस्था और महिमा पर भाषण, गीत, संगीत, कविता, पाठ भी किया। मंजूर आलम, विजिता यादव ने भी गीत की प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया । वहीं संजीत कुमार व एचएम मुरारी दास ने बच्चों को पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत किया। साथ ही छठ व दिवाली पूजा के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। खुशबू पांडे, ऋतिक, उत्तम,नागेंद्र, निरंजन सिंह , अनिमेष,राजेश सिंह, वंदना, रुखसार खानम, समा परवीन, नीतू, संजू, विकास आदि शिक्षक रहे।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा आरोप, कहा- एगो जन सुराज आया है, एक-एक लाख का फॉर्म भरा रहा है, इलेक्शन कमीशन केस कर करे जांच

गया ब्यूरो गया. बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट का उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस क्रम में बेलागंज और इमामगंज में एनडीए के नेताओं का जुटान हुआ. एनडीए नेताओं ने सभा की और बेलागंज विधानसभा से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी एवं इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट मांगे. केंद्रीय मंत्री तन राम मांझी ने बेलागंज से जदयू की कैंडिडेट मनोरमा देवी को आयरन लेडी बताया. वही, अपनी बहू हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए भी वोट मांगे. इस तरह एक दिन में बड़े नेताओं का कई स्थानों पर चुनावी दौरा शुरू हो गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज पर बड़े आरोप लगाए हैं. जीतन राम मांझीजी ने कहा है कि जन सुराज इलाकों में जाकर लोगों का फॉर्म भरवा रही है. 1-1 लाख का फॉर्म भराया जा रहा है. यह सर्फि वोट लेने का ढकोसला है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन को केस करना चाहिए. 1-1 लाख का फॉर्म भरवा रहे हैं प्रशांत किशोर जीतन राम मांझी ने कहा है कि एक जान सुराज पार्टी आई है. पार्टी एक-एक लाख रुपए का फॉर्म लोगों से भरवा रही है. लोगों को झांसा देकर बरगलाया जा रहा है. गांव टोला में जाकर यह काम किया जा रहा है. हम तो कहते हैं, कि इन लोग पर कैस किया जाए. इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करें. कुछ नहीं किए, चले आए वोट मांगने वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किस मुंह से वोट मांगने आई है. हम लोगों ने हजार काम किए हैं. हम लोगों को वोट मांगने का हक है, लेकिन यह जनसुराज वालों ने कौन सा काम किया है, जो ये वोट मांगने आए हैं. जीतन मांझी ने कहा कि उनकी बहू दीपा मांझी इस बार उम्मीदवार हैं. इमामगंज की जनता उन्हें वोट दे, ताकि चारों ओर से इमामगंज क्षेत्र का विकास हो सके. क्योंकि मैं और मेरा पुत्र पहले से ही भारत और बिहार सरकार में मंत्री हैं. दीपा जीती तो वह भी मंत्री बनेगी. इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी पर दुगनी रफ़्तार से होगा विकास वहीं, डप्टिी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी, लेकिन हम सबों के समर्थन से बिहार में विकास की गति दुगुनी रफ्तार से बढ़ेगी. जीतन राम मांझी ने कई काम इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में किया है. वहीं, इनकी बहू दीपा मांझी अब बचे काम को पूरा करेगी. वहीं, डप्टिी सीएम विजय कुमार सन्हिा ने भी कहा कि दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. दीपा मांझी पहले से ही राजनीति में सक्रिय है.  

गहरे जलाशय वाले छठ घाटों पर वैरिकेटिंग कराएं-अरशद मदनी

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया अर्घ्य के समय बच्चों का रखें खास ख्याल-शैलेश कुमार गया जिले के आमस प्रखंड के अंचल अधिकारी अरशद मदनी व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जन भर छठ घाटों का निरीक्षण किया। दरना, वाजितपुर, करमाइन, सोनदाहा डैम, बोधीस्थान, जेल रोड हमजापुर, कुड़ासीन, मजार घाट, अहुरी आदि घाटों का स्थल जांच किया। इसके बाद सोनदाहा, करमाइन, हमजापुर आदि गहरे जलाशय व खतरनाक घाटों का समय पूर्व वैरिकेटिंग कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी-कर्मी व पूजा समितियों को दी है। साथ ही दोनों शाम अर्ध्य के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील लोगों से की है। सीओ ने बताया कि मोरहर पुल के निकट हमजापुर घाट के कई सीढ़ियां बाढ़ के तेज बहाव में बह गये हैं। इसे समय पूर्व ठीक कराने का भी निर्देश दिय है। बताया जाता है कि इस घाट पर आमस व शेरघाटी ब्लॉक के सैकड़ों व्रति अर्घ्य देने आते हैं। अर्घ्य के सयम श्रद्धालुओं की भारी संख्या भी जुटती है।

छठ पर्व के अर्घ्य के समय बरतें विशेष सतर्कता-शैलेश कुमार

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया गया जिले के आमस थाने में गुरुवा को दिपावली और छठ पर्व को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक हुई। इन्होंने प्रखंड के लोगों से आपसी सौहादर्य के साथ दिपावली व छठ पर्व मनाने की अपील की है। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी है। साथ ही लाइसेंस लेने के बाद ही दिवाली पूजा में किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने को कहा है। वहीं लाइसेंस में अंकित रूट व तिथि को मूति विसर्जन करने को कहा है। वहीं छठ पूजा में दोनों शाम के अर्घ्य के समय बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील व्रति व उनके परिजनों से किया है। बैठक में मुखिया जानकी चौहान, महेन्द्र पासवान, रूपलाल चौहान, राजकुमार गहलौत, अनुज पासवान, विरेन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दुलाचंद यादव आदि रहे।