
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
छठ व्रतियों के लिए घाट पर रहेगी सारी सुविधाएं=सुरेश वर्णवाल
गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के सुग्गी चंडीस्थान शिव छठ घाट में व्रतियों के अर्घ्य देने के लिए पूजा समिति सदस्यों द्वारा मोटर चलाकर पानी भरा जा रहा है। साथ ही साफ सफाई और सजावट भी किए जा रहे हैं। सुरेश वर्णवाल, चंदन कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने बताया कि समिति की ओर से व्रतियों के लिए गर्म पानी, चाय, फल और पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की जाएगी। घाट के पास गीत संगीत की भी व्यवस्था रहेगी। कहा अर्घ्य देने आनेवाले व्रती और श्रद्धालुओं को किसी तरह के कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि यहां सुग्गी, चंडीस्थान, शिवनगर, पहाड़पुर आदि कई गांवों के सैकड़ों व्रती अर्घ्य देने आते हैं। अर्घ्य के समय यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। यह छठ घाट पहाड़ के निकट होने के कारण पानी सुख जाता है। जिस वजह मोटर चलाकर भरना पड़ता है। नन्हक पासवान, लालन साव, विनय सिंह, देवेंद्र प्रजापत आदि लोग भी व्यवस्था में दिन रात लगे हुए हैं
।