
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
छठ व्रतियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे पूजन सामग्री
गया जिले के आमस प्रखंड के महापुर में रविवार को छठ पूजा की तैयारी को लेकर नवयूवक क्लब की बैठक हुई। यहां छठ घाट की साफ सफाई, सजावट और व्रतियों के लिए की जानेवाली व्यवस्था पर चर्चा की गई। व्रतियों के लिए कम रेट में पूजन सामग्री व फल उपलब्ध करने पर भी बात की गई। साथ ही जागरण के आयोजन पर सुरक्षा व्यवस्था में वॉलेंटियर की तैनाती की प्लानिंग तैयार की गई। वहीं पूजा खत्म होने के बाद घाट और उसके आसपास की गंदगी को हटाने पर भी बात की गई। देलहो मोड़ के पास छठ घाट पर कई गांवों के सैकड़ों की संख्या में व्रती अर्घ्य देने आते हैं। यहां देखनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। बैठक में अध्यक्ष प्रवेश प्रसाद उपाध्याय, सचिव संदीप मिश्रा, राधे यादव, आकाश, उपसचिव मोती यादव, सुरेंद्र चौधरी, सोनू, महेश यादव, वसंत यादव, अनुज मांझी आदि ग्रामीण रहे।