धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
खेल से बच्चों का होता है मानसिक व शारीरिक विकास-डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह
स्टेट लेवल कबड्डी खेलकर लौटीं गया जिले की अंडल 17 बालिका खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। गया जिले के विभिन्न प्रखंडों की आस्था किरण, विद्या लक्ष्मी, सृष्टि, बब्ली, श्रेया, वैष्णवी, रिया, रागिनी, आयुषी, स्नेहा, स्वेता, समेत दर्जन भर छात्राएं स्टेट लेवल कबड्डी खेलने सीतामढ़ी गईं थीं। शरीरिक खेल शिक्षक प्रिंस कुमार ने बताया कि अंडर 17 की छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सैकड़ों कीलोमीटर दूर अपने बेहतर प्रदर्शन से खूब शाबाशी बटोरीं। जमुई, पूर्णियां, सीतामढ़ी, शिवहर व रोहतास को हरा कर क्र्वाटर फाइनल में पहुंची थीं। यहां एकलब्य सेंटर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रशस्ती पत्र व मेडल के साथ सोमवार को जिला लौट आईं। इनमें आस्था किरण व विद्यालक्ष्मी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने की उम्मीद है। खेल संघ के सेक्रेटरी डॉ. आनंदशंकर तिवारी, एथलेटिक्स सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार, अजित रोहित आदि ने स्वागत किया। वहीं घर लौटने पर बालिका खिलाड़ियों का घरवालों ने आरती उतार व मीठाई खिलाकर स्वागत किया। आस्था के दादा राजश्वर सिंह, दादी मालती देवी, चाचा डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह, मां किरण कुमारी, आदि ने बताया कि शुरू से ही उसकी खेल में खूब रूची है। वहीं प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, दीपू सिंह, रौबिन सिंह, मनोज यादव, किशोर मांझी, शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मो. इमरोज, मो. अली, अमित सिंह, रंजय सिंह, कपिल पासवान आदि ने बधाई दी है।