
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
बच्चे कल के देश के भविष्य_मुरारी दास
गया जिले के आमस प्रखंड के बलियारी उत्क्रमित हाइ स्कूल के छात्र छात्राओं ने शनिवार को छठ व दीवाली पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीआरपी उमेश सिंह व प्रधानाध्यापक मुरारीदास की देखरेख में बच्चों की बेहतर प्रस्तुति देख लोग गदगद हो गए। सिमरन, नव्या ,रिया ,सुनिधि ,खुशी राधिका ,श्वेता ,रानी , मंतशा ,अमित ,सुशील दीपक ,दानिश, अर्जुन, अनमोल, कालू, सच्चिदानंद, शशिकांत, प्रिंस, रौशन आदि बच्चों ने छठ व दिवाली पूजा की आस्था और महिमा पर भाषण, गीत, संगीत, कविता, पाठ भी किया। मंजूर आलम, विजिता यादव ने भी गीत की प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया । वहीं संजीत कुमार व एचएम मुरारी दास ने बच्चों को पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत किया। साथ ही छठ व दिवाली पूजा के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। खुशबू पांडे, ऋतिक, उत्तम,नागेंद्र, निरंजन सिंह , अनिमेष,राजेश सिंह, वंदना, रुखसार खानम, समा परवीन, नीतू, संजू, विकास आदि शिक्षक रहे।