धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
पंचायत वार रोस्टर से बांटे जाएंगे बीज-अशोक शांडिल्य
गया जिले के आमस प्रखंड में चना व मसूर की बीज लेने के लिए किसानों के बीच आपाधापी मची है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले किसान ओटीपी लेकर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। दोपहर तक वितरण वाले स्थान पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो जा रही है। इस वजह किसानों को बीज लेने में भारी परेशानी हो रही है। खासकर महिला किसानों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है। मुखिया मनोज यादव, चम्पा देवी, चांदनी सिंह आदि ने प्रतिनिधियों ने पंचायतवार वितरण कराने की मांग बीएओ से की है। कहा प्रखंड स्तर पर वितरण किए जाने से किसानों को दिन-दिन भर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। बीएओ अशोक शांडिल्य ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए पंचायत वार वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। 22 को महुआवां व रामपुर, 23 को कलवन व झरी, 24 को बड़की चिलमी व करमडीह, 25 को सांवकला व अकौना और 26 को आमस पंचायत के किसानों के बीच चना 110.72 क्विंटल, मसूर 140.80 क्विंटल, गेहूं 332.40 क्विंटल, सरसों 2.82 क्विंटल, तीसी 68 किलो बीज का आवंटन है। बीएओ ने बताया कि इसमें 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति व एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व कोटा है। वितरक पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल चना व मसूर के ही बीज उपलब्ध है। अन्य आने पर वितरण किया जाएगा।