Bakwas News

आमस में किसानों को दो दिनों से नहीं मिल रही चना-मसूर की बीज

बीज नही मिलने से आमस के किसानों में आक्रोश

आमस, गया
दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिलने से किसानों में है आक्रोश
नेटवर्क में आई खराबी की वजह गया जिले के आमस के किसानों को दो दिनों से बीज नहीं मिल पा रही है। इससे दूर-दराज गांव-टोले से आए महिला-पुरूष किसान बेहद परेशान हैं। रामपुर पंचायत की संजू, रीता, संगिता, रीना, अनील दास, विनोद यादव, आशा, सुनिता, विरेन्द्र मांझी आदि किसानों ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिल पाई। जबकि वे बीज लेने के लिए ओटीपी वितरक को दे चुके हैं। उनका आरोप है कि वितरक दुकान बंद कर दिन भर भागे रहे। किसानों ने बुधवार को इसकी शिकायत लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंच गए। जिसके बाद बीडीओ नीरज कुमार राय ने वितरक पवन कुमार को उनके समक्ष बुला कर पूछताछ की। पता चला कि सर्वर में खराबी की वजह किसानों का ओटीपी समिट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बीज नहीं दी जा सकती है। वार्ड सदस्य राजेश यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों से पंचायत के किसान बेहद परेशान हैं। दिन भर इंतजार करने के बाद भी बीज नहीं मिल पा रही है। यहां भारी संख्या में महिला किसानों बीज लेने पहुंच रही हैं। बीएओ अशोक शांडिल्य ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की है। कहा सर्वर में खराबी की वजह दो दिनों से बीज वितरण में परेशानी आ गई है। ठीक होते ही सबको दी जाएगी।

Leave a Comment