धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
पुलिस ने तस्कर को ओवरटेक कर पकड़ा, जांच की तो निकली शराब
गया जिले के आमस थाने की पुलिस ने बुधवार को महापुर मोड़ के पास जीटी रोड से बीस लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बघमरबा गांव निवासी रविन्द्र सिंह भोक्ता के रूप में की गई है। एसआई नीतीश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान रोके जाने पर तस्कर शराब लदी बाइक को तेज रफ्तार में भरौंधा रोड में भगाने लगा। जिसे जीप से ओवरटेक कर पकड़ लिया गया। जांच की गई तो बैग में पांच लीटर के चार पोलीथीन में बीस लीटर शराब मिली। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जब्त जब्त कर ली गई। शराब की यह खेप झारखंड से बांकेबाजार के रास्ते गुरुआ क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।