धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
सनम व नीतू ने स्कूल के साथ प्रखंड का नाम किया रौशन_उमेश कुमार
गया जिले के आमस प्रखंड के अकौना मिडिल स्कूल की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ है। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि वर्ग 8 की सनम कुमारी का चयन ऊंची कूद और वर्ग 7 की नीतू कुमारी का चयन दो सौ मीटर दौड़ के लिए हुआ है। दोनों छात्राएं स्कूल की शिक्षिका बेबी नाज के साथ 24 अक्टूबर को राज्य स्तरीय “तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता” में भाग लेने पटना जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगियों में भाग लेने को लेकर दोनों छात्राएं काफी उत्सुक हैं।
वरीय शिक्षक मो. अली ने बताया कि कुछ माह पूर्व शेरघाटी के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, इसमें दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन की थीं। जिसके बाद इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इधर स्कूल के बच्चे व शिक्षकों में बेहद ख़ुशी है। मिर्जा आफ़ताब वारसी,ज़ाकिर अहमद, संजय कुमार, कविता मंडल, आशा कुमारी, बेबी नाज़, मोनिका रानी, शबनम परवीन, ममता किरण, गफ्फारुल हसन, नेहा परवीन, नगमा परवीन, कृष्णा दास आदि शिक्षकों ने दोनों को छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगियों में बेहतर करने को प्रेरित किया है। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर बनाने के लिए काम किया जाता हैं। इन्हों इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया है। कहा सब मिलकर बच्चों के विकास में काम करते हैं, यह अच्छी बात है।