Bakwas News

सीडीएस के परीक्षा पास किया बिक्रमगंज का लाल, बनेगा फ्लाइंग ऑफिसर ‌-सगे- संबंधियों तथा मित्रजनों में खुशी की लहर ‌

 रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के धावां निवासी श्याम रंजन सिंह के पुत्र अक्षय रंजन ने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके इस कामयाबी से सगे- संबंधियों सहित मित्रजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अक्षय रंजन के पिता श्याम रंजन सिंह एक दशक पूर्व बिक्रमगंज छोड़ जमशेदपुर चले गए थे। जहां उन्होंने जीविकोपार्जन का आधारशिला रखा और बच्चों के पढ़ाई के प्रति सजगता कायम किया। गृहणी पूनम सिंह के सार्थक सहयोग पर दांपत्य जीवन उम्दा रहा। 2 पुत्र रत्न प्राप्त हुए। जिसमें बड़ा पुत्र अक्षय रंजन बचपन से ही अपनी कुशाग्रता के बल पर जमशेदपुर में 1 से लेकर 12वीं तक की क्लास में अव्वल रहा। जिसके बाद संत जेवियर रांची से बीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के उपरांत सीडीएस की परीक्षा में शामिल हुआ। इसका यह प्रयास रंग लाया और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेटे के सफलता पर धामा निवासी पप्पू सिंह ने स्थानीय शहर में अपने मित्र एवं परिजनों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। अक्षय सिकंदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने गांव को गौरवान्वित करेगा।

शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का लहराया परचम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों न सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का परचम लहरा दिया। 8 से 11 दिसंबर तक झारखंड के रांची स्थित विकास विद्यालय में आयोजित इस एथेलेटिक्स मीट में बिहार-झारखंड के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें द डीपीएस के तीन विद्यार्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।   बताते चलें कि क्लस्टर मुकाबले में केवल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ही भाग लेते हैं।इसमें प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेता नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हैं।ऑल इंडिया सीबीएसई के स्कूलों के अलावा 20 खाड़ी देशों के खिलाड़ी भी इसमें भाग लेते हैं।द डीपीएस के कक्षा नवीं के विद्यार्थी शुभम को शॉटपुट मुकाबले में प्रथम स्थान छात्रा आशी को लॉन्ग जम्प में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान तथा कक्षा दशवीं के छात्र शुभम को जैवलिन थ्रो मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार इन तीनों ने जनवरी में होनेवाले नेशनल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।जनवरी माह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सभी विजिताओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉली बैग ,मेडल और फूलों की माला से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहिए जो भाग लेता है वही विजेता बनता है छोड़ने वाले को तो जीत या हार का स्वाद ही नहीं मिलता है। विद्यालय के लिए यह हर्ष और खुशी का अवसर है।   इसके पूर्व भी हमारे विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत नेशनल तक का सफर तय किया है।आज पुनः हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।समस्त विद्यालय परिवार आपको विजय का आशीर्वाद देता है।जो रनर अप हैं उनको भी निराश न होकर लगातार परिश्रम की सलाह दी और कहा कि हार कर भी सीखने का अनुभव तो मिलता ही है।विद्यालय की पीटीआई श्वेता सिंह के परिश्रम और समर्पण भाव की भी उन्होंने प्रशंसा की जिनके नेतृत्व में विद्यालय न सिर्फ जिला बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है।श्वेता सिंह को विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह ने सम्मानित किया।

युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शोकसभा आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट नगर परिषद बिक्रमगंज वार्ड संख्या 7 धनगाई निवासी युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सिंकू खान के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के उपरांत सभी ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।   गौरतलब हो कि उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में कार्यरत शिक्षक बंटी खान के छोटे भाई सिंकू खान की विगत 3 महीने से रुक रुक कर बुखार आने की शिकायत थी। जिन का इलाज स्थानीय शहर सहित सासाराम एवं पटना तक कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर यूपी के लखनऊ शहर स्थित पीजीआई में 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। इस दौरान भी उनके तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अंततः शुक्रवार की संध्या में उनकी मृत्यु हो गई।   शोकसभा मे एसडीजेएम राजीव कुमार, एसीजेएम मुकेश कुमार मिश्र, न्यायिक पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, आदित्य शर्मा, अधिवक्ता नारेंद्र सिंह, कादिर खान, रवि रंजन यादव, विजय कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार सिंह, सचिव दिनेश कुमार सिंह, सुधिर चौधरी, रामदरश सिंह, विनय प्रताप सिंह, मंजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, पवन सिंह, सचिदानंद मिश्र,बिनोद मिश्र, अभिशेक कुमार सिन्हा सहित कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत सभी अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बीते रात्रि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को भी बिक्रमगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के अधार पर बिक्रमगंज पुलिस ने शहर के नटवार पथ में कन्या मध्यविद्यालय के पास से शहर के वार्ड संख्या -1 निवासी संतोष सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार को 180 एम एल के 180 फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक से नटवार की तरफ से बिक्रमगंज शराब लेकर आ रहा था। एस आई जयराम शुक्ला ने बाया कि युवक से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इतने भारी पैमाने पर थाना क्षेत्र में बार-बार शराब मिलना इस बात को दर्शा रहा है कि शराब माफिया तनिक भी प्रसाशन के दबिश में नही है।

युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोक की लहर ‌

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद बिक्रमगंज वार्ड संख्या 7 धनगाई निवासी युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सिंकू खान के असामयिक निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की देर शाम मृत्यु की सूचना मिलते ही सगे- संबंधियों एवं मित्रों सहित उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई। इस सूचना पर सभी आश्चर्य में पड़ गए। बताते चलें कि उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में कार्यरत शिक्षक बंटी खान के छोटे भाई सिंकू खान की विगत 3 महीने से रुक रुक कर बुखार आने की शिकायत थी। जिन का इलाज स्थानीय शहर सहित सासाराम एवं पटना तक कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर यूपी के लखनऊ शहर स्थित पीजीआई में 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।   इस दौरान भी उनके तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अंततः शुक्रवार की संध्या में उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुआ है। अधिवक्ता के पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह उनके पैतृक गांव नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 धनगाई लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।   मौके पर पहुंचे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रो मनीष रंजन सिंह,नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम कुमार, अकबर हुसैन, जिला परिषद सदस्य प्रभास उर्फ मंटू कुमार सिंह, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, कादिर खान, रवि रंजन यादव, शिक्षक शमशाद खान, अशोक सिंह, अलीम कुरैशी, संतोष कुमार एवं भोला यादव सहित सैकड़ों लोगों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर एएस कालेज में कार्यक्रम आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस और राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, महाविद्यालय के प्रशासक सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चिंटू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया। प्रशासक ने अनुमंडल पदाधिकारी को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर चिंटू जी ने किया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मानव जाति में जन्म लेने के बाद ही सबको कुछ मूलभूत अधिकार प्राप्त हो जाते हैं जिनमें शिक्षा का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। बगैर शिक्षा के हम पशु के समान हैं। संस्कार हमें अपने परिवार से मिलता है और शिक्षा हमें स्कूल और कॉलेज में आने पर मिलता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि आप प्रतिदिन कॉलेज में आएँ और नियमित रूप से क्लास करें। उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि भले ही एक ही छात्र क्यों न आए, आप उसे ही पढ़ाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासक दिलीप कुमार जी ने कहा कि 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार संबंधी प्रस्ताव लाया गया और 1950 से इसे पूरे विश्व में लागू किया गया। सभी देशों को इसके प्रति सजग और सचेत रहने के लिए कहा। आज करीब सभी देशों में मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्यों के पालन प्रति भी जागरूक रहने पर बल दिया। कहा कि जब तक आप अपने कर्तव्यों को नहीं समझेंगे  तो सिर्फ अधिकारों की बात करना बेमानी होगी।   प्रशासक ने उपस्थित छात्रों से मानवाधिकार से सम्बन्धित कुछ सवाल भी पूछे, जिसका जवाब छात्रों ने दिया। कार्यक्रम में कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान मेंं तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव सम्पन्न

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड काराकाट मुख्यालय गोड़ारी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रखंड संसाधन केंद्र काराकाट के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । तीनों दिन के खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट परमानंद शर्मा एवं संचालन शारिरीक शिक्षक उच्च विधालय अवधेश नगर बेलावाई कुश कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया । इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल 21सीआरसीसी के द्वारा भाग लिया गया । प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के कार्यक्रम में दौड़ 60मीटर,100मीटर,200मीटर ,800मीटर,ऊंची कुद,लंबी कुद , गोला फेक इत्यादि खेल प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ बालक सौरभ कुमार, बालिका अंजली कुमारी, दुसरे दिन खेल प्रतियोगिता में कबड्ड़ी का आयोजन हुआ । जिसमें विजेता बालिका वर्ग हरिवंश नारायण + उ.मा.विधालय अवधेश नगर बेलवाई की टीम विजयी घोषित हुए ।   वहीं उपविजेता बालिका वर्ग उच्च विधालय गोड़ारी की टीम , साथ ही कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बालक वर्ग विजेता अवधेश नारायण + उ.मा.विधालय अवधेश नगर बेलवाई , कबड्ड़ी बालक वर्ग उपविजेता उच्च विधालय कुरूर , प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो एवं फुटबॉल मैंच कराया गया । जिसमें खो-खो खेल में बालक एवं बालिका टीम माध्यमिक विधालय अवधेश नगर बेलवाई की टीम विजेता घोषित हुई । जबकि उपविजेता माध्यमिक विधालय बुढ़वल की बालक और बालिका टीम हुई । फुटबॉल का मैंच अमरथा बनाम बुढ़वल के बीच फाईनल मुकाबला हुआ । जिसमें बुढ़वल की टीम ने दो गोल से अमरथा की टीम को हराकर विजेता घोषित हुई एवं अमरथा की टीम को ट्रॉफी एवं मेंडल से सम्मानित किया गया ।   मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा, पूर्व बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता, मोनीर आलम, काशीनाथ राम, धनजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद , अनिल कुमार पासवान, दूधनाथ राम, मजहर हुसैन ,शारिरीक शिक्षक कुश कुमार त्रिपाठी ,परमदेव पांडेय, कृष्ण पांडेय, कृष्ण मुरारी , विकास तिवारी, पटेल सर,धर्मेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह , नितू कुमारी,लेखापाल अनिल कुमार , डाटा ऑपरेटर किशू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

6 मील संचालक पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया ₹12.56 लाख जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास के प्रखंड दिनारा अंतर्गत मुख्यालय से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ.) के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर विभिन्न गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर आटा चक्की मील संचालक ग्राम-रनी के भिखारी शर्मा पर 211818, ग्राम-मठिया के पंजीरा कुंवर पर 216743, ग्राम-मठिया के चंदेश्वर सिंह 264109 रुपये आर्थिक दंड लगाई गई है। ऊक्त उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के वास्तविक खपत को प्रभावित करने के लिए सर्विस तार में मीटर से पहले तीन फेज के तार को आंशिक रूप से छीलकर वहां से तीन अन्य तार ले जाकर अपने परिसर में विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहें थे। आगे बताते चले कि अवैध रूप से बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए आटा चक्की मील चलाने को लेकर ग्राम-समहुति के देववंश सिंह पर 40803, ग्राम- धबनियाँ के संत राम पर 324826, ग्राम-कुशही के अस्वर्णा देवी पर 164489 तथा ग्राम-बकरा के घरेलू उपभोक्ता सुभाष सिंह पर 34149 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है उपरोक्त अभियुक्तों से प्राथमिकी दर्ज होने तक विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई तथा इन लोगों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नही था।   सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें तथा जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में अब तक 26 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी हेतु प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे 1870945 रुपये जुर्माना लगाई गई है।

पुरस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट शहर के स्थानीय संत एस एन ग्लोबल स्कूल में विगत सात दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते ही हैं साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।   इस दौरान सौ मीटर रेस, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हार्डल रेस, कबड्डी, खोखो, फुटबॉल, बैडमिंटन, शॉर्टपुट, राइफल शूटिंग, टैग एन्ड वार, रूपस्कीपिंग, हाई जम्प, लांग जम्प, कैरम, चेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन सभी गेम्स के फाइनल्स का आयोजन किया गया। सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर संत एस एन ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन फाइनल्स का आगाज़ किया।   सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुल चार सौ साठ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गेम सेग्मेंट्स में भाग लिया। सौ मीटर रेस में अलग-अलग आयु वर्ग में मनीष कुमार, सृष्टिकुमारी, बिट्टू, सिमरन, कृष्ण कुमार, दर्पण,विराट, सौम्या, नवाब अहमद, खुशी,अमर, रिया, ऋचा भारती, सान्वी, वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं शॉर्टपुट में अमर राज, रूप स्कीपिंग में वर्तिका सिंह, शतरंज प्रतियोगिता में विराट सिंह, स्वेता कुमारी, ऋतुराज सिंह, ज़ोया प्रवीन, कैरम में अर्णव, प्रज्ञा, आकृति, मनीषा, रोहित, शिवांगी लक्ष्मी ने विभिन्न आयुवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय के पीस हाउस के छात्रों ने, खोखो प्रतियोगिता में करेज हाउस, फुटबॉल में पीस हाउस, टैग वार में इंटिग्रिटी हाउस के छात्र विजेता बनें। वहीं राइफल शूटिंग में छात्र मोहित और छात्रा सपना कुमारी अव्वल रहते हुए स्वर्णपदक के हकदार बनें। विभिन्न खेलों में रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की कुल संख्या चौरासी रही।   विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरुरी है। स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से ही सम्भव है। खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद शिक्षक संतोष सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिक्षक वेणुगोपाल और शिक्षिका स्वेता प्रधान ने किया।

बार एवं बेंच के बीच स्थापित रहे समन्वय – एसडीजेएम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शनिवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में अधिवक्ताओं ने मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित वरी अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन के तरफ से अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही स्थानीय एसोसिएशन की मेंबर अंशु को जज बनने पर उसे भी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।   एसडीजेएम राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि बार एवं बेंच के बीच हमेशा समन्वय स्थापित रखना चाहिए। इसके अभाव में न्यायिक कार्य की गति कम हो जाती। एक दूसरे के सहयोग से आम जनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगती है। वही जूनियर अधिवक्ताओं से उन्होंने आग्रह किया कि अपने सीनियर अधिवक्ताओं से सीखने की भावना उत्पन्न रखें। साथ ही भारत के प्रथम राष्ट्रपति के जीवन पद्धति का वर्णन करते हुए उन्होंने अपने लिए अनुकरणीय बताया।   मौके पर एसीजेएम मुकेश कुमार मिश्र, संजय कुमार एवं न्यायिक पदाधिकारी विजेंद्र सिंह, अंजलि नाग, सुधीर कुमार, अविनाश चंद्र, संतोष कुमार साह, एसोसिएशन सचिव दिनेश सिंह, अधिवक्ता कमल किशोर उपाध्याय, प्रकाश कुमार, जय राम प्रसाद, अनिल मिश्रा,विनोद मिश्रा, मनोज कुमार एवं सुधीर कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह एवं संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया।