रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बीते रात्रि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को भी बिक्रमगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के अधार पर बिक्रमगंज पुलिस ने शहर के नटवार पथ में कन्या मध्यविद्यालय के पास से शहर के वार्ड संख्या -1 निवासी संतोष सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार को 180 एम एल के 180 फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक से नटवार की तरफ से बिक्रमगंज शराब लेकर आ रहा था। एस आई जयराम शुक्ला ने बाया कि युवक से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इतने भारी पैमाने पर थाना क्षेत्र में बार-बार शराब मिलना इस बात को दर्शा रहा है कि शराब माफिया तनिक भी प्रसाशन के दबिश में नही है।