रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
नगर परिषद बिक्रमगंज वार्ड संख्या 7 धनगाई निवासी युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सिंकू खान के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के उपरांत सभी ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।
गौरतलब हो कि उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में कार्यरत शिक्षक बंटी खान के छोटे भाई सिंकू खान की विगत 3 महीने से रुक रुक कर बुखार आने की शिकायत थी। जिन का इलाज स्थानीय शहर सहित सासाराम एवं पटना तक कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर यूपी के लखनऊ शहर स्थित पीजीआई में 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। इस दौरान भी उनके तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अंततः शुक्रवार की संध्या में उनकी मृत्यु हो गई।
शोकसभा मे एसडीजेएम राजीव कुमार, एसीजेएम मुकेश कुमार मिश्र, न्यायिक पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, आदित्य शर्मा, अधिवक्ता नारेंद्र सिंह, कादिर खान, रवि रंजन यादव, विजय कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार सिंह, सचिव दिनेश कुमार सिंह, सुधिर चौधरी, रामदरश सिंह, विनय प्रताप सिंह, मंजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, पवन सिंह, सचिदानंद मिश्र,बिनोद मिश्र, अभिशेक कुमार सिन्हा सहित कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत सभी अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे।