Bakwas News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर-महाविद्यालयीय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता-2022 में सेमी फाइनल में पहुंची सहजानंद की टीम

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर-महाविद्यालयीय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता-2022 में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर सोमवार को उद्घाटन मैच सूर्यबली डिग्री कॉलेज जौनपुर और नूरुदीन डिग्री कॉलेज जौनपुर के मध्य खेला गया। सूर्यबली कालेज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां 12 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बना सकी। इसके जवाब में नूरुद्दीन कालेज की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर महज 57 रन ही बना सकी। इस प्रकार सूर्यबली कालेज की टीम ने मैच को जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्वामी सहजानंद पीजी कालेज तथा पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें सहजानंद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बना सकी। पीजी कालेज गाजीपुर की टीम जवाब में 9 विकेट पर 31 रन ही बना सकी। इस प्रकार सहजानंद की टीम विजेता रही। सम्पन्न दोनों मैचों में सूर्यबली और सहजानंद की टीमें विजयी रहीं। सहजानंद की टीम आज अपने ग्रुप मच जीत कर फाइनल में पहुच गयी। कल सूर्यबली और मु. हसन कालेज के बीच जो मैच जीतेगी, उस टीम का मुकाबला फाइनल में सहजानंद से होगा।

 

प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, पीजी कालेज, गाजीपुर ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के ग्राउंड पर बालिकाओं के उम्दा प्रदर्शन का दूरगामी अर्थ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी सक्रियता से जुड़ने का आवाहन किया। इसके पूर्व स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि उ.प्र. दिव्यांग-जन क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव तथा गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिंह बंटी की प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। प्रो. राय ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट को सभ्यजनों का खेल कहा जाता है। महाविद्यालय के मैदान पर बालिकाओं को क्रिकेट खेलते देखना एक सुखद अनुभव है। इसे बालिका सशक्तिकरण के एक दृष्टांत के रूप में भी देखा जा सकता है। प्राचार्य प्रो. राय ने बालिकाओं को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए खेल प्रशिक्षक संजय राय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment