Bakwas News

शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का लहराया परचम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों न सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का परचम लहरा दिया। 8 से 11 दिसंबर तक झारखंड के रांची स्थित विकास विद्यालय में आयोजित इस एथेलेटिक्स मीट में बिहार-झारखंड के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें द डीपीएस के तीन विद्यार्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

 

बताते चलें कि क्लस्टर मुकाबले में केवल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ही भाग लेते हैं।इसमें प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेता नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हैं।ऑल इंडिया सीबीएसई के स्कूलों के अलावा 20 खाड़ी देशों के खिलाड़ी भी इसमें भाग लेते हैं।द डीपीएस के कक्षा नवीं के विद्यार्थी शुभम को शॉटपुट मुकाबले में प्रथम स्थान छात्रा आशी को लॉन्ग जम्प में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान तथा कक्षा दशवीं के छात्र शुभम को जैवलिन थ्रो मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार इन तीनों ने जनवरी में होनेवाले नेशनल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।जनवरी माह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सभी विजिताओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉली बैग ,मेडल और फूलों की माला से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहिए जो भाग लेता है वही विजेता बनता है छोड़ने वाले को तो जीत या हार का स्वाद ही नहीं मिलता है। विद्यालय के लिए यह हर्ष और खुशी का अवसर है।

 

इसके पूर्व भी हमारे विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत नेशनल तक का सफर तय किया है।आज पुनः हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।समस्त विद्यालय परिवार आपको विजय का आशीर्वाद देता है।जो रनर अप हैं उनको भी निराश न होकर लगातार परिश्रम की सलाह दी और कहा कि हार कर भी सीखने का अनुभव तो मिलता ही है।विद्यालय की पीटीआई श्वेता सिंह के परिश्रम और समर्पण भाव की भी उन्होंने प्रशंसा की जिनके नेतृत्व में विद्यालय न सिर्फ जिला बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है।श्वेता सिंह को विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह ने सम्मानित किया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment