रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
प्रखंड काराकाट मुख्यालय गोड़ारी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रखंड संसाधन केंद्र काराकाट के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । तीनों दिन के खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट परमानंद शर्मा एवं संचालन शारिरीक शिक्षक उच्च विधालय अवधेश नगर बेलावाई कुश कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया । इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल 21सीआरसीसी के द्वारा भाग लिया गया । प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के कार्यक्रम में दौड़ 60मीटर,100मीटर,200मीटर ,800मीटर,ऊंची कुद,लंबी कुद , गोला फेक इत्यादि खेल प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ बालक सौरभ कुमार, बालिका अंजली कुमारी, दुसरे दिन खेल प्रतियोगिता में कबड्ड़ी का आयोजन हुआ । जिसमें विजेता बालिका वर्ग हरिवंश नारायण + उ.मा.विधालय अवधेश नगर बेलवाई की टीम विजयी घोषित हुए ।
वहीं उपविजेता बालिका वर्ग उच्च विधालय गोड़ारी की टीम , साथ ही कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बालक वर्ग विजेता अवधेश नारायण + उ.मा.विधालय अवधेश नगर बेलवाई , कबड्ड़ी बालक वर्ग उपविजेता उच्च विधालय कुरूर , प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो एवं फुटबॉल मैंच कराया गया । जिसमें खो-खो खेल में बालक एवं बालिका टीम माध्यमिक विधालय अवधेश नगर बेलवाई की टीम विजेता घोषित हुई । जबकि उपविजेता माध्यमिक विधालय बुढ़वल की बालक और बालिका टीम हुई । फुटबॉल का मैंच अमरथा बनाम बुढ़वल के बीच फाईनल मुकाबला हुआ । जिसमें बुढ़वल की टीम ने दो गोल से अमरथा की टीम को हराकर विजेता घोषित हुई एवं अमरथा की टीम को ट्रॉफी एवं मेंडल से सम्मानित किया गया ।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा, पूर्व बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता, मोनीर आलम, काशीनाथ राम, धनजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद , अनिल कुमार पासवान, दूधनाथ राम, मजहर हुसैन ,शारिरीक शिक्षक कुश कुमार त्रिपाठी ,परमदेव पांडेय, कृष्ण पांडेय, कृष्ण मुरारी , विकास तिवारी, पटेल सर,धर्मेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह , नितू कुमारी,लेखापाल अनिल कुमार , डाटा ऑपरेटर किशू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।