Bakwas News

6 मील संचालक पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया ₹12.56 लाख जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

रोहतास के प्रखंड दिनारा अंतर्गत मुख्यालय से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ.) के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर विभिन्न गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर आटा चक्की मील संचालक ग्राम-रनी के भिखारी शर्मा पर 211818, ग्राम-मठिया के पंजीरा कुंवर पर 216743, ग्राम-मठिया के चंदेश्वर सिंह 264109 रुपये आर्थिक दंड लगाई गई है। ऊक्त उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के वास्तविक खपत को प्रभावित करने के लिए सर्विस तार में मीटर से पहले तीन फेज के तार को आंशिक रूप से छीलकर वहां से तीन अन्य तार ले जाकर अपने परिसर में विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहें थे। आगे बताते चले कि अवैध रूप से बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए आटा चक्की मील चलाने को लेकर ग्राम-समहुति के देववंश सिंह पर 40803, ग्राम- धबनियाँ के संत राम पर 324826, ग्राम-कुशही के अस्वर्णा देवी पर 164489 तथा ग्राम-बकरा के घरेलू उपभोक्ता सुभाष सिंह पर 34149 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है उपरोक्त अभियुक्तों से प्राथमिकी दर्ज होने तक विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई तथा इन लोगों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नही था।

 

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें तथा जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में अब तक 26 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी हेतु प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे 1870945 रुपये जुर्माना लगाई गई है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment