Bakwas News

मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के मामले में बहस शुरू

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत ने 1996 के गैंगस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के मामले में बुधवार को आरोपितों की तरफ से बहस शुरू की थी, लेकिन बहस पूरी नही हो सकी। शेष बहस के लिए 8 दिसम्बर की तिथि नियत की गई है। मालूम हो कि 3 अगस्त 1991 दिन में लगभग 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़ा थे। इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई जिसमें मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग मौजूद थे, गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ अजय राय के भाई अवधेश राय पर फायर करने लगे।

 

वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी के हाथ में असलहे थे। अजय राय भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किये। इसके बाद सभी हमलावर गाड़ी छोड़कर भाग गये। अजय राय अपने भाई को कबीरचौरा वाराणसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इन्हीं मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसका विचारण अदालत में चल रहा है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment