Bakwas News

गिरिडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडफोड़ , स्कूल में गोरखधंधा की सूचना पर हुई छापेमारी*

*गिरिडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडफोड़ , स्कूल में गोरखधंधा की सूचना पर हुई छापेमारी* *गिरिडीह – जिले के तिसरी में अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान छापेमारी में करीब 35 लाख मूल्य का लगभग साढ़े तीन सौ गैलन स्प्रिट और काफी समय से स्टॉक कर रखा गया अवैध माइका बरामद किया गया है।*

*झारखंड मिल्क कलेक्शन सेंटर में होगा इजाफा, दुग्ध कलेक्शन में बिचौलिया प्रथा को करेंगे खत्मः शिल्पी नेहा तिर्की* *रांची :* कृषि,

*झारखंड मिल्क कलेक्शन सेंटर में होगा इजाफा, दुग्ध कलेक्शन में बिचौलिया प्रथा को करेंगे खत्मः शिल्पी नेहा तिर्की* *रांची :* कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग राज्य में मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा करेगा। इसका उद्देश्य राज्य के पशु पलकों से उचित मूल्य पर दुग्ध कलेक्शन करना है। होटवार, रांची स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंची कृषि, पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ये बात कही। मंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार लीटर से दुग्ध कलेक्शन का काम शुरू हुआ था। आज प्रतिदिन 3 लाख लीटर दुग्ध का कलेक्शन हो रहा है। लेकिन बाजार का डिमांड 10 लाख लीटर प्रति दिन है। बाजार के डिमांड को दूसरी कंपनी पूरा कर रही है जबकि मेधा के उत्पाद की क्वालिटी सबसे ज्यादा बेहतर है। *शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशुपालक किसानों को दुग्ध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।* ग्रामीण इलाकों में बिचौलिया सक्रिय हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा कर बिचौलियों के सिंडिकेट को खत्म किया जाए। मंत्री ने बताया कि मांडर की एक महिला 2016 से पशुपालन से जुड़ी है और आज दुग्ध बेच कर प्रति माह 2 लाख रुपए तक का आय हासिल कर रही है। मेधा के उत्पाद को राज्य के अंदर ही नहीं, दूसरे राज्य तक भी पहुंचाना है। इस दौरान मंत्री ने कैटल फीड प्रोडक्शन का भी जायजा लिया।

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पशुओं को बाजार ले जाने के क्रम में पुलिस करती है अवैध वसूली, रोक लगाएं*

*कृषि मंत्री शिल्पी नेहा ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पशुओं को बाजार ले जाने के क्रम में पुलिस करती है अवैध वसूली, रोक लगाएं*     *मांडर – मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एंम कृषि, पशुपालन सहकारिता मंत्री ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को पत्र लिखा है और किसानों के प्रति चिंता जाहिर की है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के किसानों द्वारा खेतिहर पशुओं के अलावा दुधारू एंव अन्य पालतू जानवरों की खरीद ब्रिकी के लिए निरंतर निकटतम बाजार जाना पड़ता है। बाजार ले जाने के दौरान इन्हें पुलिस और प्रशासनिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा पुलिस द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है जिससे किसानों को गाय, बैल, बकरी एवं अन्य पशुओं को बाजार ले जाने में काफी कठिनाई होती है तथा किसानों में भय का वातावरण व्याप्त रहता है। जिससे ग्रामीण किसान पशुपालन करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। अतः पशुपालक किसानों को पशुओं के क्रय-विक्रय हेतु बाजार/हाट जाने के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया जाय।*  

पटना एनकाउंटर में STF द्वारा मारा गया अजय राय का गुरु कौन ? छड़ चोरी से छह सौ करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाला किडनैपिंग किंग को जानकर उड़ जाएंगे

*पटना एनकाउंटर में STF द्वारा मारा गया अजय राय का गुरु कौन ? छड़ चोरी से छह सौ करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाला किडनैपिंग किंग को जानकर उड़ जाएंगे हो *ये साल दूसरा है वो साल दूसरा था पर इनके बीच 6 साल का लंबा फासला है पर तारीख़ एक ही है 13 दिसम्बर और हश्र भी एक ही है। यानी छह साल बाद राजधानी पटना में शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 की दरमियानी रात एन्काउन्टर हुआ।एसटीएफ ने एनकाउंटर में मूल रूप से छपरा जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नटवां सेमरा गांव के रहने वाले इंटरस्टेट कुख्यात लुटेरा अजय राय उर्फ काका को ढेर कर दिया।* *मारा गया कुख्यात राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 10 में स्थित किराए के मकान में साथियों संग छिपा हुआ था।* *पुलिस के मुताबिक कुख्यात और बेहद शातिर लुटेरा अजय के खिलाफ हरियाणा,सारण और आरा में 9 से अधिक केस दर्ज थे।अजय राय अपराध की दुनिया में काका नाम से प्रसिद्ध था। मारा गया अजय राय कुख्यात चंदन सोनार ग्रुप से भी जुड़ा था। चंदन को अजय अपना गुरु मानता था और इसी की तरह अपराध के जरिए करोड़ों अरबों की संपत्ति कमाकर अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहता था।आइए जानते है किसको अपराध जगत में काका मानता था अपना गुरु और क्या है इस शख्स की क्राइम कुंडली* *चंदन सोनार का पुश्तैनी घर हाजीपुर के महुआ में एक छोटे गांव गोविंदपुर सिंघाड़ा में है। उसके माता-पिता हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में आकर बस गए थे। चंदन ने अपराध की कमाई से हाजीपुर नगर थाना के महाजन टोली में जमीन सहित मकान खरीदा था,जिसे हिंगोरा अपहरण कांड के बाद पुलिस ने सील कर रखा है। चंदन के बचपन के एक दोस्त ने बताया कि जब चंदन बच्चा था तब उसके पिताजी फेरी लगाया करते थे। पिता जब उसे भी अपने धंधे में लाना चाहे तो उसने साफ साफ मना करते हुए कहा था कि मैं छोटे काम करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। तब जब इस बात पर दोस्तों ने चन्दन का मजाक उड़ा तो उसने कहा कि एक दिन उसके नाम की गूंज पूरे देश में होगी। चर्चा में अच्छे या बुरे कामों के लिए होगा वह समय ही बताएगा।* *चंदन ने रेलयार्ड से सरिया चोरी से चंदन ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पहला अपहरण 2000 में वैशाली में ही राजू वासर एवं रमेश चौरसिया के रूप में की थी। पहली बार 2005 में रांची में गिरफ्तार हुआ था।6 वर्ष जेल में रहने के बाद वर्ष 2011 में जेल से निकला था।* *सूत्र बताते है कि रांची से रिलीज ऑर्डर लेकर आ रहे कर्मचारी को चंदन सुनार का एक शागिर्द प्लेन में लेकर पटना आया था। पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए उसके कई साथी कार लिए मौजूद थे।मंडल कारा से रिलीज होने के बाद शाही अंदाज में चंदन सुनार लग्जरियस कारों के काफिले के साथ हाजीपुर से रवाना हुआ था।* *फिर दूसरी बार एक काण्ड में 2011 में पटना से गिरफ्तार किया गया और सलाखों के पीछे पहुंच गया।* *2013 में हाजीपुर मंडल कारा से छूटने के बाद चंदन सोनार ने उसी साल कर गुजरात के बड़े हीरा व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के बेटे सोहेल हिंगोरा को अगवा कर रास्ते में पड़ने वाले कई राज्यों की पुलिस को चकमा देते हुए बिहार ले आया था* *इस प्रकरण की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ी थी। सारण जिले के सोनपुर नायागांव से कई माह बाद हिंगोरा की बरामदगी हुई थी। हिंगोरा को नयागांव से पहले वैशाली के बिदुपुर समेत कई ठिकानों पर भी रखा गया था।हिंगोरा की बरामदगी से पहले उसके परिजन से बकौल कई दावों के कोई दावा करता है कि ने कुख्यात 25 करोड़ वसूला तो कोई कहता है साढ़े 9 करोड़ वसूल चुका था और भी मोटी रकम की डिमांड की जा रही थी। उसी दौरान ट्रेस करते पुलिस किडनैप कर रखे हिंगोरा तक पहुंच गई। तब भी कुख्यात पुलिस के हाथ नहीं आया था।* *इस कांड में अजय राय उर्फ काका ने भी अपहृत सोहेल हिंगोरा को छुपा कर रखने में चंदन सोनार गिरोह की बड़ी मदद की और फिर गिरोह का विश्वस्त साथी बन गया* *कुख्यात चंदन सोनार गिरोह द्वारा अरबपतियों के अपहरण की लंबी फेहरिश्त है।धनबाद के प्रदीप मंडल, टाटा से भी दो लोगों को अपहरण, झारखंड में पहला अपहरण गोमिया के कारोबारी महावीर जैन को 2008 में किया था। झारखंड में सोना व्यवसायी परेश मुखर्जी, कैपिटल हिल होटल मालिक लव भाटिया जिनका होटल का व्यवसाय विदेश में भी है इसका भी चंदन ने अपहरण किया था। उद्योगपति शैलेश साह के पुत्र आदित्य की भिलाई से अपहरण किया था। तो वहीं छत्तीसगढ़ रायपुर के व्यापारी प्रवीण सोमानी का अपहरण भी देश भर में चर्चा का विषय बना था। सोमानी का तब अपहरण कर लिया गया था जब यह अपने फैक्ट्री से घर को लौट रहे थे। सोमानी का अपहरण 8 जनवरी संध्या 6:00 बजे 2020 और इसे छोड़ा गया था 22 जनवरी 2020 में। 6 जिला की पुलिस मिलकर यूपी के फैजाबाद से व्यवसायी सोमानी को रिकवर किया था।* *चंदन सुनार का अपहरण की दुनिया का गुरु माने जाने वाला दिलीप सिंह राजापाकर थाने का रहने वाला है जो कि लगभग 15 साल से फरार चल रहा है। कुल मिलाकर गुरु-चेला दोनों ही पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार होने के मामले में शातिर दिमाग हैं। चंदन ने शुरुआती दौर में ही दिलीप सिंह को गुरु माना था, उसके बाद अपनी टीम पूरे देश में तैयार कर ली।* *चंदन सोनार ने अपने विश्वस्त साथी पप्पू चौधरी ने अपहरण के जरिये 600 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की है। देश भर में लगभग 50 अपहरण के मामलों में चंदन सोनार गिरोह का नाम सामने आया है। किसी भी कांड को अंजाम देने के लिए चंदन उस इलाके के लड़कों को ही काम में लगाता था। पूरा प्लान खुद तैयार करता था, स्थानीय लड़के उस पर अमल करते थे। स्थानीय लड़कों के पकड़े जाने के बाद भी चंदन के नाम का खुलासा नहीं होता था। जिसके कारण ही वह अबतक पुलिस से बचता रहा है*  

*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो जिलों पर की सौगातों की बौछार*

*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो जिलों पर की सौगातों की बौछार* *झारखंड – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के* आदिवासी-मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब और वंचित लोगों को सशक्त बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य की आधी आबादी को हमारी सरकार ने सशक्त करने का काम किया है। अब राज्य के हर पात्र गरीब जरूरतमंद महिलाओं के खाते में प्रति माह 2500 रुपए की सम्मान राशि पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को दी जाने वाली सम्मान राशि को हमारी सरकार ने 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का काम किया है। मौका था साहेबगंज के बरहेट के भोगनाडिह में आयोजित कार्यक्म का। मुख्यमंत्री ने यहां से साहेबगंज और पाकुड़ के लिये योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण भी किया।* *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अबुआ सरकार के दोबारा गठन के बाद आज मैं आप सबके बीच आया हूं। आप ने इस चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अबुआ सरकार को चुनने का कार्य किया। इसके प्रति मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।* *सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोग हो रहें लाभान्वित* सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से संपन्न होने के बावजूद भी यहां के आदिवासी-मूलवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा। हमारी सरकार की गठन के बाद से ही हम लगातार प्रदेश वासियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं, इसी क्रम में हमारी सरकार ने कई महत्वकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। एक-एक लोगों तक सरकार के विभिन्न योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। अधिक से अधिक राज्यवासी योजनाओं से लाभान्वित हो इसी उद्देश्य के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।* *हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार* सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार है। यहां के गरीब, मजदूर एवं वंचित वर्ग के लोगों के जरूरत के अनुरूप विकास की लकीर खींची जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपसभी के उम्मीद, आकांक्षा और को टूटने नहीं दूंगा। हमारी सरकार विकास की नई गाथा लिखकर इस राज्य को अग्रणी राज्यों के श्रेणी में लाकर खड़ा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से यह कामना करता हूं कि आने वाला नववर्ष प्रत्येक राज्य वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति, वैभव एवं खुशहाली लेकर आए। *सीएम ने दी ये सौगात* सीएम हेमंत सोरेन ने साहेबगंज जिले को लगभग 24784.550 लाख रूपए की विभिन्न योजनाओं की दी सौगात। जिसमें कुल 224 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जिसमें 53 योजनाओं का उद्घाटन एवं 171 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। वहीं पाकुड़ जिला को लगभग 10084.879 लाख रूपए की विभिन्न योजनाओं की दी सौगात। जिसमें कुल 107 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जिसमें 34 योजनाओं का उद्घाटन एवं 73 योजनाओं की रखी आधारशिला। *ये रहे मौजूद* मौके पर विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक कल्पना सोरेन, मो० ताजुद्दीन, धनंजय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, साहेबगंज के डीसी और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

नागरिक कर्तव्य से लेकर महिलाओं के नेतृत्व में विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प*

*नागरिक कर्तव्य से लेकर महिलाओं के नेतृत्व में विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प*   लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 11 संकल्पों को सदन के सामने रखा। इन संकल्पों में नागरिक कर्तव्यों से लेकर परिवारवाद से मुक्ति और महिलाओं के नेतृत्व में विकास का जिक्र किया गया है। चाहे नागरिक हो या सरकार हो सभी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हर क्षेत्र हर समाज को विकास का लाभ मिले, सबका साथ, सबका विकास हो। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हो, भ्रष्टाचारी की सामाजिक स्वीकार्यता ना हो। देश के कानून, नियम, परंपराओं के पालन में देश के नागरिकों में गर्व का भाव हो। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हो, देश की विरासत पर गर्व हो। देश की राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति मिली। संविधान का सम्मान हो, राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान को हथियार न बनाया जाय। संविधान की भावना के प्रति समर्पण रखते हुए, जिनको आरक्षण मिल रहा है वो न छीना जाए, धर्म के आधार पर आरक्षण की कोशिश पर रोक लगे। महिलाओं के नेतृत्व में विकास के मामले में भारत दुनिया में मिसाल बने। राज्य के विकास से राष्ट्र का विकास, ये विकास का मंत्र हो। एक भारत श्रेष्ठ भारत का देश सर्वोपरी हो।  

भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ई-मेल

*भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ई-मेल आया है। यह ई-मेल रूसी भाषा में लिखा गया। इसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस जोन 1 डीसीपी के मुताबिक, माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

डीजीपी झारखंड अनुराग गुप्ता ने सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया

* *डीजीपी झारखंड अनुराग गुप्ता ने सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. डीजीपी ने बताया कि सीआईडी की रिपोर्ट के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम जनता से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. इसको लेकर डीजीपी ने रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को आदेश जारी किया था. डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के थाना प्रभारी और अन्य थाना कर्मियों को आम जनता के प्रति अच्छे व्यवहार को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए थे* *

*One Nation One Election को मोदी कैबिनेट की मंजूरी*

*One Nation One Election को मोदी कैबिनेट की मंजूरी* *नई दिल्ली – One Nation One Election यानी एक देश एक चुनाव के बिल को मोदी सरकार ने कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार संसद के चालू शीतकालीन सत्र में बिल ला सकती है। सबसे पहले यह बिल जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास जाएगा और फिर इस पर सभी सियासी दलों के सुझाव लिए जाएंगे। आखिर में यह बिल संसद में लाया जाएगा और इसको पास करवाया जाएगा। एक साथ चुनाव कराना भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में किए गए अहम वादों में से एक था। यह कदम मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमेटी की सिफारिशों को मंजूर करने के बाद उठाया है।* *यहां याद दिला दें कि साल 2023 में सितंबर महीने में इस महत्वाकांक्षी योजना पर आगे बढ़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक समिति का गठन किया गया था। कोविंद समिति ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मार्च में सरकार को अपनी सिफारिश सौंपी थी। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था। रिपोर्ट में 2 चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की गई थी। समिति ने पहले चरण के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की है। जबकि दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के लिए चुनाव कराए जाने की सिफारिश की गई है।* *इस कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत आठ सदस्य थे। कोविंद के अलावा इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीपीए नेता नेता गुलाब नबी आजाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे शामिल थे। इनके अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष कश्यप और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी भी इस कमेटी का हिस्सा थे।* *एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसके तहत भारत में लोकसभा और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की बात की गयी है। एक साथ चुनाव कराने का मकसद चुनावों में होने वाले खर्च में कम करना हो सकता है।

मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फिल्ड विजिट पर रहने की दी नसीहत* *रांची :* कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी

*मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फिल्ड विजिट पर रहने की दी नसीहत*   *रांची :* कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपनी पहली विभागीय समीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट पर रहें। नेपाल हाउस में आयोजित इस बैठक के दौरान नसीहत देते कहा कि इसका उद्देश्य ग्राउंड लेवल पर विभाग की योजनाओं की हकीकत जानना है। अधिकारी विभाग के बंद कमरों से बाहर निकलकर धरातल पर योजनाओं की हकीकत को समझने का काम करें। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समीक्षा बैठक में विभाग के सामने चुनौतियों को चिन्हित करते हुए उसके समाधान की दिशा में बढ़ने पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही विभागीय बजट को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वो खुले विचार से लोगों के सुझाव को ग्रहण करने की सोच को अपनायें। *हाट बाजारों को किया जाएगा विकसित* मंत्री ने कहा कि विभाग ग्रामीण हाट बाजारों को विकसित करेगा। ग्रामीण इलाकों में जर्जर हाट बाजार को दुरुस्त करने के लिए विभाग राशि भी खर्च करेगा। विभाग की योजनाओं की संपूर्ण जानकारी के लिए ब्लॉक स्तर पर योजना कैलेंडर जारी किया जाएगा। दरअसल योजना की सही जानकारी के अभाव में लाभुकों तक विभाग की योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है। समीक्षा बैठक के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि केंद्र सरकार की योजना का पहले विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाए। योजना को लेकर विभागीय सहमति बनने के बाद विभाग उस पर काम करेगा। झारखंड में पशु बाजार को बढ़ावा देने के लिए विभाग विशेष पहल करेगा। ग्रामीण इलाकों में पशु की खरीद-बिक्री के लिए ऐसे बाजार उपयोगी साबित होंगे। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि नये कोल्ड स्टोरेज बनाने के बजाय पुराने कोल्ड स्टोरेज को चालू करने पर विभाग का फोकस रहेगा किसानों के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर के बाजार को विभाग बढ़ावा देगा। मेधा डेयरी को तेजी के साथ प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। झारखंड में किसान खरीफ में ज्यादा और रवि फसल पर ध्यान देते हैं। इसमें समय के साथ बदलाव करने की जरूरत है। राज्य में आलू की खेती के लिए पहले स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता होगी। इसके लिए विभाग के अधिकारी उद्योग विभाग के साथ सामंजस्य बैठा कर इस दिशा में पहल करेंगे।