Bakwas News

गिरिडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडफोड़ , स्कूल में गोरखधंधा की सूचना पर हुई छापेमारी*

*गिरिडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडफोड़ , स्कूल में गोरखधंधा की सूचना पर हुई छापेमारी*

*गिरिडीह – जिले के तिसरी में अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान छापेमारी में करीब 35 लाख मूल्य का लगभग साढ़े तीन सौ गैलन स्प्रिट और काफी समय से स्टॉक कर रखा गया अवैध माइका बरामद किया गया है।*

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment