Bakwas News

*हजार करोड़ की लागत से झारखंड को मिलेगा नया रिम्स – 2 डॉ इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार*

*हजार करोड़ की लागत से झारखंड को मिलेगा नया रिम्स – 2 डॉ इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार*   “10 दिन में नई एजेंसी का चयन, पुरानी एजेंसियों पर गिरी गाज” “झारखंड का मॉडल बनेगा आदर्श, अब दिल्ली भी लेगा हमारे अस्पतालों से सीख” “प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी, मरीज की मौत के बाद शव रोकने पर होगी कार्रवाई..जल्द जारी की जाएगी सरकारी निर्देश” “राज्य के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, 1000 PHC बनाए जाएंगे” “200 अस्पताल प्रबंधकों की बहाली से स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम” “झारखंड के सभी सदर अस्पताल होंगे आधुनिक, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा अपग्रेडेशन” “हर जिले में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाकर देंगे बेहतरीन चिकित्सा सुविधा” “एक हफ्ते में MRI और CT स्कैन मशीनें हर अस्पताल में लगाई जाएंगी” “झारखंड में मोहल्ला क्लीनिक नहीं, आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर होगा जोर” “शाम में भी OPD की सुविधा, अब डॉक्टर दो शिफ्ट में करेंगे मरीजों का इलाज” “हर अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर, प्राइवेट डॉक्टर भी होंगे शामिल” “सुदूर इलाकों तक सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प” “जामताड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ, निरीक्षण के लिए रांची से जाएगी टीम” आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की अध्यक्षता में माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी द्वारा विभागीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभाग के सभी आला अधिकारी और राज्य के सभी सिविल सर्जन उपस्थित हुए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए अपने संकल्प को दोहराया और कड़े निर्देश दिए। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “झारखंड राज्य को एक डॉक्टर के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मिला है। मैं स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा। जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें इनाम मिलेगा, लेकिन गलतियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मैं इस विभाग में एक नई सोच के साथ आया हूं, और मेरा उद्देश्य झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। आप सभी का सहयोग चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग केवल कागजों तक सीमित नजर आ रहा है। “मैं इस व्यवस्था को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यह बैठक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,” उन्होंने कहा। महत्वपूर्ण घोषणाएं और निर्देश: 1. रिम्स-2 का निर्माण: झारखंड में 1000 करोड़ रुपये की लागत से रिम्स-2 का निर्माण किया जाएगा। यह अस्पताल न केवल दिल्ली के तर्ज पर होगा बल्कि झारखंड का मॉडल बनकर दिल्ली के अस्पतालों को भी प्रेरित करेगा। 2. प्राइवेट अस्पतालों पर सख्त निर्देश: मरीजों की मौत के बाद शव को रोकने की प्रथा पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस पर जल्द ही सरकार आदेश जारी करेगी। 3. 1000 पीएचसी का निर्माण: राज्य भर में 1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बनाए जाएंगे ताकि ग्रामीण और सुदूर इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें। 4. नई एजेंसियों का चयन: सभी वर्तमान एजेंसियों को रद्द कर 10 दिनों के अंदर नई एजेंसियों का चयन किया जाएगा। 5. 200 हॉस्पिटल मैनेजर की बहाली: राज्य भर के अस्पतालों में लगभग 200 अस्पताल प्रबंधकों की नियुक्ति की जाएगी। 6. सदर अस्पतालों का आधुनिकीकरण: सभी सदर अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और प्रत्येक जिले में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OT) बनाए जाएंगे। 7. MRI और CT स्कैन मशीनें: एक सप्ताह के अंदर सभी अस्पतालों में MRI और CT स्कैन की मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। 8. शाम की ओपीडी सेवा: मरीजों की सुविधा के लिए शाम को भी ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। डॉक्टर दो शिफ्ट में बैठेंगे। 9. प्राइवेट डॉक्टरों की सेवाएं: आवश्यकता पड़ने पर प्राइवेट डॉक्टरों को भी नियुक्त किया जाएगा ताकि सभी अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध हों। 10. जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज: जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए रास्ता साफ हो चुका है। जल्द ही रांची से स्थल निरीक्षण के लिए टीम जाएगी। 11. सुदूर इलाकों तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं: सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि झारखंड के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। 12. मोहल्ला क्लीनिक का आधुनिकरण: मोहल्ला क्लीनिक की जगह मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “मैं झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को कागजों से निकालकर जमीन पर लाना चाहता हूं। यह तभी संभव है जब अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करें।” बैठक के अंत में मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड की जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी सर्वोपरि है। “हम सब मिलकर एक ऐसा झारखंड बनाएंगे, जहां स्वास्थ्य सेवा एक मिसाल बने  

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का हुआ देवघर आगमन.

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का हुआ देवघर आगमन.  झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन व गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ।इस दौरान मौके पर विधायक, सारठ श्री उदय शंकर सिंह, संथाल परगना कमिश्नर श्री लालचंद डाडेल, संथाल परगना आई.जी श्री क्रांति कुमार, डीआईजी श्री संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडूग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात एयरपोर्ट परिसर में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  

सुलाई के सु गांव के रेहान अफ़रोज़ खान सुप्रीम कोर्ट के बने वकील , लोगों ने किया सम्मानित

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान के पुत्र रेहान अफ़रोज़ खान ने कम उम्र में वकालत की पढ़ाई पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किया है.रविवार के दिन कई संस्थाओं से जुड़े लोग सुपाई स्थित घर पहुँचे और रेहान अफ़रोज़ खान को माला व बुके पेश कर सम्मानित किया.सम्मानित करने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली, कैरियर इम्बार्क के निदेशक शाहिद इक़बाल,नदीम अख्तर, सऊद आलम, मो अली और इबरार आलम आदि ने बधाई देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा ने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की है जो बेहद ख़ुशी की बात है.रेहान खान ने बताया कि गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर डीएवी स्कूल शेरघाटी से दसवीं पास करने के बाद मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया से इंटर में सफल हुए .इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बार कौंसिल ऑफ़ दिल्ली ज्वाइन कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.मां व पूर्व मुखिया नज़रीन खातून,पिता छोटन खान, भाई इमरोज़ खान, इरफ़ान खान आर सुफियान खान रेहान के वकील बनने से बेहद खुश हैं.आमस प्रमुख लड्डन खान,पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद,जिला परिषद प्रतिनिधि बब्लू कुमार,अंज़र खान,मुंशी नईमुद्दीन,नसीमुद्दीन अधिवक्ता, जहीर अनवर,होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली, पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक़,शिक्षक इमरोज़ अली, हिफजूर रहमान,शुभम राज और सरपंच पति ज़ाकिर अहमद आदि ने बधाई दी है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से मुलाकात*

*मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से मुलाकात* *रांची :* झारखण्ड सरकार की नवनियुक्त मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन और श्रीमती रूपी सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान सोरेन दंपति ने श्रीमती तिर्की को राज्य के लोगों की खुशी और उनके हित में समर्पित होकर काम करने को कहा। श्रीमती तिर्की ने कहा कि झारखण्ड अलग प्रदेश के निर्माता और बेहद अनुभवी होने के साथ-साथ झारखण्ड की हर जरूरत और आकांक्षाओं को गहराई तक समझने वाले श्री शिबू सोरेन का आशीर्वाद और श्रीमती रूपी सोरेन द्वारा उन्हें दिया गया आशीर्वाद उनके लिए हमेशा बहुमूल्य है। यह आशीर्वाद उनके दिल-दिमाग में हमेशा धरोहर के रूप में सुरक्षित और संरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड के नवनियुक्त मंत्रियों ने की शिष्टाचार भेंट*

*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड के नवनियुक्त मंत्रियों ने की शिष्टाचार भेंट* *रांची :* मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में मंत्री वित्त विभाग राधा कृष्ण किशोर, मंत्री परिवहन विभाग दीपक बिरुवा, मंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग चमरा लिंडा, मंत्री श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग संजय प्रसाद यादव, मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रामदास सोरेन मंत्री स्वास्थ्य। चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग इरफान अंसारी, मंत्री जल संसाधन विभाग हफीजुल हसन, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद, मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग सुदिव्य कुमार एवं मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से नवनियुक्त मंत्रीगणों की यह शिष्टाचार भेंट थी।

लातेहार में 50 लाख की अवैध शराब जब्त*

*लातेहार में 50 लाख की अवैध शराब जब्त*   *लातेहार – जिला एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 70 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के अवैध शराब जप्त किया। ये शराब एक ट्रक में छुपा कर हरियाणा से लाया जा रहा था। इसे झारखंड के ही कुछ जिलों में तथा आसपास के राज्यों में भेजने की योजना थी।*  

रफीगंज पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपराधी के घर से पकड़ा अवैध आग्नेयास्त्र,

रफीगंज पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपराधी के घर से पकड़ा अवैध आग्नेयास्त्र, रफीगंज औरंगाबाद रफीगंज पुलिस ने सूचना आधार पर चरकावां उपरिडीह के अविनाश शर्मा के घर छापामारी कर अवैध एक देशी थ्रनेट, एक देशी कट्टा,2जिंदा कारतूस एवं6खोखा बरामद किया है।इस सम्बंध में एसडीपीओ अमित कुमारसदर 2, थानाध्यक्ष गुफरान अली, ने बताया कि गया एसटीएफ द्वारा सूचना मिली कि चरकावां निचली डीह अविनाश शर्मा के घर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अग्नेयस्र इकठ्ठा किया गया है।त्वरित करवाई करते हुए उक्त आग्नेयास्त्र को जप्त किया गया।इस दौरान घर का मालिक भागने में सफल रहा।किंतु जल्द ही यह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस मामले में औरंगाबाद एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी पकड़ा जायेगा तभी यह जानकारी मिल पाएगी कि कैसा वारदात करने वाले थे।वैसे पुलिस अभी अविनाश शर्मा गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह लगी है।और गिरफ्तारी के पूर्व बहुत कुछ कहने की मूड में नहीं है।इधर छापामारी में जप्त किये आग्नेयास्त्र से स्थनीय लोग काफी सशंकित हैं।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस-२०२४ का विषय “समावेशी और सतत भविष्य हेतु दिव्यांगजनों के नेतृत्व को विस्तृत करना” निर्धारित किया

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस-२०२४ का विषय “समावेशी और सतत भविष्य हेतु दिव्यांगजनों के नेतृत्व को विस्तृत करना” निर्धारित किया गया है । राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रदत्त योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से एक जागरुकता रैली का आयोजन दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 को किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. ललित नारायण, निदेशक रा.ग.दि.सं. कोलकाता ने किया, रैली में राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के लगभग 1,000 दिव्यांगजनों, छात्रों एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता ने दिनांक 02 एवं 03 दिसम्बर को दिव्यांगजनो, रोगीजनो तथा छात्रों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर, श्लोगन, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, खेल एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं एवं नुक्कड़ नाटक तथा पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेगा स्पोर्ट्स में उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम (गतिशील एवं दृष्टिबाधित) के लिये क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिये बीएलकेडी वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा जैकेट एवं इंडिया आटिज्म सेंटर द्वारा टी-शर्ट का सहयोग प्रदान किया गया । इस विशेष दिवस पर श्री राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री जन औषधि केंद्र का आभासी उद्धघाटन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. ललित नारायण, निदेशक रा.ग.दि.सं. कोलकाता ने किया। उन्होने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के पुनर्वास में पुनर्वास संस्थान के कर्मचारियों एवं विशेषज्ञों के योगदान को सराहा एवं भविष्य में संस्थान की दिव्यांगजनों की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ अमीद इक़बाल सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये दिव्यांगजनों एवं कार्यक्रम आयोजन की पूरी टीम को श्रेय दिया । पैनल चर्चा में डॉ. शांतनु सेन, राज्य सचिव, आई.एम.ए. एवं पूर्व सांसद मुख्य अतिथि थे एवं डॉ सुभाष चक्रवर्ती, डॉ सुजॉय चक्रवर्ती, हावड़ा म्युनिस्पिलिटी कार्पोरेशन एवं अन्य चिकित्सा जगत के चिकित्सक उपस्थित थें। कार्यक्रम में एम्स कल्याणी के निदेशक डॉ राम जी सिंह, निदेशक एम्स, कल्याणी भी उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों, रोगियों, छात्रों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री कोरोक बिस्वास, रुपांजन सेन एवं अन्य प्रतिभावान दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री सौगात बनर्जी, उप निदेशक (प्रशासन) ने दिया ।

बोकारो जिला तीरंदाजी संघ ने इस वर्ष की एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जिले से सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजों को चुनने के लिए हाल ही

बोकारो | 26 नवंबर 2024: बोकारो जिला तीरंदाजी संघ ने इस वर्ष की एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जिले से सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजों को चुनने के लिए हाल ही में सीनियर जिला ट्रायल आयोजित किया। जिला ट्रायल में चयनित शीर्ष प्रतिभाएं अब 1 और 2 दिसंबर, 2024 को रांची में राज्य ट्रायल में भाग लेंगी। उल्लेखनीय है कि रांची राज्य ट्रायल में बोकारो का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए शीर्ष 7 तीरंदाजों को ई एस एल तीरंदाजी अकादमी में कोचिंग मिलती है। जिला ट्रायल का स्थान वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी था बोकारो जिला तीरंदाजी संघ ने हाल ही में ई एस एल स्टील लिमिटेड के सियालजोरी प्लांट परिसर के अंदर स्थित वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी में सीनियर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल्स का उद्देश्य जिले के सभी तीरंदाजों को एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना और आगामी राज्य ट्रायल्स में बोकारो जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए शीर्ष प्रतिभाओं की पहचान करना था। जिला ट्रायल्स में भाग लेने वाली अकादमियां भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी के लिए जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनने के लिए ट्रायल्स आयोजित किए गए थे और इसमें सेल-बोकारो तीरंदाजी अकादमी, चंदनकियारी डे बोर्डिंग सेंटर, अंजेला तीरंदाजी अकादमी और वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी जैसी तीरंदाजी अकादमियों के 25 से अधिक प्रतिभाशाली तीरंदाजों की उत्साही भागीदारी देखी गई। इसके अलावा कुछ व्यक्तिगत प्रतियोगियों ने भी ट्रायल्स के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन किया। बोकारो सीनियर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल्स अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल ने बोकारो जिले में तीरंदाजों की बढ़ती क्षमता को प्रतिबिंबित किया और इन प्रतिभागियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया क्योंकि उन्होंने असाधारण सटीकता और कौशल का प्रदर्शन किया। ट्रायल के दौरान भाग लेने वाले तीरंदाजों के बीच सौहार्द, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना देखी गई। चुने गए तीरंदाज वेदांत ईएसएल तीरंदाजी अकादमी में आयोजित और बोकारो जिला तीरंदाजी संघ द्वारा संचालित सीनियर जिला ट्रायल में रांची में राज्य ट्रायल में बोकारो जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए 4 लड़कों और 4 लड़कियों का चयन किया गया। लड़कों की टीम में वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी से राहुल महतो, कुलदीप महतो और चितरंजन टुडू और अंजेला तीरंदाजी केंद्र से अमित सिंह शामिल हैं। जबकि लड़कियों की टीम में कृतिका कुमारी, प्रिया कुमारी, गंगा कुमारी और बानी मुंडा शामिल हैं। जिनमें से सभी वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। वेदांत ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने आसपास के समुदाय के विकास और सर्वांगीण विकास के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता और समर्थन को जारी रखते हुए और समुदाय में खेल कौशल और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में 2020 में प्रतिष्ठित वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की है। वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी एक अत्याधुनिक तीरंदाजी संस्थान है और बोकारो जिले के ग्रामीण क्षेत्र के महत्वाकांक्षी तीरंदाजों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करता है। अकादमी ने राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी स्थापना के बाद से अपने छात्रों द्वारा कुल 185 पदक जीतने के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी के प्रति ई एस एल स्टील की प्रतिबद्धता ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने इस अवसर पर कहा, ” हम अपनी पहुंच का विस्तार करने और और भी अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए, हम सहभागिता बढ़ाने, संसाधन आवंटन बढ़ाने, सुविधाओं को जोड़ने, प्रशिक्षण मॉड्यूल को गुणा करने, राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी को बढ़ावा देने, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और बोकारो जिले से ऐसी अधिक ग्रामीण प्रतिभाओं को पोषित करने में मदद करने की योजना बना रहे हैं जो बोकारो का नाम पूरे देश में चमकाने में मदद करेगी।” वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड के बारे में झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई उत्पादों का उत्पादन करती है। संयंत्र विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाते हुए कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है।

*राष्ट्र की समृद्धि के लिए संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन जरूरी : प्राचार्य डॉ. गंगवार*

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने ली भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ *राष्ट्र की समृद्धि के लिए संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन जरूरी : प्राचार्य डॉ. गंगवार*   *बोकारो :* भारत का संविधान अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, संवैधानिक दायित्वों व अधिकारों की महत्ता से अवगत कराने तथा इसके प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर संवैधानिक प्रावधानों और नियमों के अनुपालन तथा इसकी रक्षा की शपथ ली। बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को रंग-बिरंगे अक्षरों में कलाकृति बनाकर लिखे। उन्होंने संविधान-निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर बनाई तथा आकर्षक चित्रकारी करते हुए पोस्टर आदि भी तैयार किए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने संविधान दिवस की महत्ता रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी है। उन्होंने संविधान को भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्थान, समृद्धि व शांति के लिए इसका सम्मान और अनुपालन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित दस्तावेज व राष्ट्रीय ग्रंथ स्वरूप है, जिसे अंगीकृत किए हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। संविधान दिवस का उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल बातें और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है।