Bakwas News

रफीगंज पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपराधी के घर से पकड़ा अवैध आग्नेयास्त्र,

रफीगंज पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपराधी के घर से पकड़ा अवैध आग्नेयास्त्र,
रफीगंज औरंगाबाद
रफीगंज पुलिस ने सूचना आधार पर चरकावां उपरिडीह के अविनाश शर्मा के घर छापामारी कर अवैध एक देशी थ्रनेट, एक देशी कट्टा,2जिंदा कारतूस एवं6खोखा बरामद किया है।इस सम्बंध में एसडीपीओ अमित कुमारसदर 2, थानाध्यक्ष गुफरान अली, ने बताया कि गया एसटीएफ द्वारा सूचना मिली कि चरकावां निचली डीह अविनाश शर्मा के घर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अग्नेयस्र इकठ्ठा किया गया है।त्वरित करवाई करते हुए उक्त आग्नेयास्त्र को जप्त किया गया।इस दौरान घर का मालिक भागने में सफल रहा।किंतु जल्द ही यह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस मामले में औरंगाबाद एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी पकड़ा जायेगा तभी यह जानकारी मिल पाएगी कि कैसा वारदात करने वाले थे।वैसे पुलिस अभी अविनाश शर्मा गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह लगी है।और गिरफ्तारी के पूर्व बहुत कुछ कहने की मूड में नहीं है।इधर छापामारी में जप्त किये आग्नेयास्त्र से स्थनीय लोग काफी सशंकित हैं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment