Bakwas News

Eight arrested in theft and snatching case Arrest made from Dev Mela on the basis of CCTV footage

औरंगाबाद। सोने की चेन या अन्य आभूषण छिनतई व चोरी मामले में एक गिरोह का देव पुलिस ने उद्भेदन किया गया है। इस मामले में सात महिलाएं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी सिकू देवी, नीलू देवी, निशा देवी, बनारस जिले के आशापुर गांव निवासी तारा देवी, रंजना कुमारी , मुगलसराय निवासी सलोनी देवी, मुस्कान देवी एवं रोहतास जिले के सासाराम गोल चौक बाजार निवासी बब्लू कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से सोने की आभूषण बरामद किया गया है जिसकी कीमत क़रीब एक लाख रूपये है। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने छिनतई और चोरी की बात स्वीकार की हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ पूजा मेले में कई जगह से सोने की चेन या अन्य आभूषण चोरी व छिनतई की घटनाएं घटित हुई थीं जिसमें आरोप के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान इन सभी को संदिग्ध पाया गया जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्विकार किया है। मामले में इनके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।

Groom missing a day before the wedding procession.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के चौबड़ा पंचायत के अमरपुरा गांव निवासी मो इरफान आलम की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, लापता युवक के भाई मो मकसूद आलम ने रफीगंज थाने में अपने भाई मो इरफान आलम के लापता होने की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि हमारे भाई की शादी दिनांक 9/11/2024 को काजीचक गांव में ही होना था। दिनांक 08/11/2024 को बाजार शेविंग करने गया जो अबतक घर वापिस नहीं आया है। आज दिनांक 09/11/2024 ही बारात थी। सभी जगह उसकी खोजबीन कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Crowd gathered to see Surya Pandal

औरंगाबाद के रफीगंज  डाकबंगला के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिनों का मेला का आयोजित किया गयी है। आयोजक सुरेश प्रजापति, सुनील मिश्र, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा-अर्चना करने एवं मेला देखने के लिये काफी संख्या मे लोग पहुंच रहे है। 7 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर तक मेला लगेगी । 11 नवम्बर को समापन एवं प्रतिमा विसर्जन होगी। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा, अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज,एवं अशोक प्रसाद, बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

death old age under suspicious circumstances,

औरंगाबाद के रफीगंज शहर के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में 60 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र यादव की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी है। मृतक का पैतृक चरकावां टोले ढाढर में है । मृतक उपेंद्र यादव रफीगंज के महादेव घाट के श्रीनगर मुहल्ला में लगभग 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे। शुक्रवार की रात मे वो घर में अकेले थे। उनके पत्नी की मौत करीब 8 साल पहले हो गयी थी।13 साल के पुत्री सलोनी कुमारी अपने रिश्तेदार के घर गई थी। पुत्री सलोनी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6 बजे फोन किये तो मेरे पापा फोन नही उठाए तो पडोस के विरेंद्र वर्मा के पास फोन किये। वो घर में गये तो मेरे पापा को देखे कि अचेतावस्था मे पडे है। हमको यह बते बताए तो हम यहां पर पहुंचे, तो देखा की मृत पडे है। जानकारी मिलने पर रफीगंज थाना के पुलिस पहूंची। और उनका जांच के लिए मोबाइल ले गये। शव को दाह संस्कार में कर दिया गया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि किसी ने इस संबंध में आवेदन नही दिया था, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

girl was killed by strangling inside her house Police is investigating

औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया। मृतिका के चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के बाहर गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई। बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवाल फान कर घर में घुसे तो देखा की एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। यह (मृतिका ) सबसे छोटी पुत्री थी। इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। इस संबंध में शनिवार की अपराह्न करीब 4:00 बजे के आसपास थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा हत्या कैसे हुई है। साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है। यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है।

A young woman was killed by strangling her inside her house Police is investigating

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गय.मृतिका के  चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी. इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई. बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवार फान कर घर में घुसे.तो देखा की अंकिता कुमारी एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी.जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका  की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। मृतिका  अंकिता सबसे छोटी पुत्री थी.इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है.यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है। इस घटना से गांव तथा आसपास गांव में सन्नाटा पसरा है।

तालाब, नहर एवं नदियों के घाटो पर छठव्रतियों ने अर्घ दिया।

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों के तालाब, नहर एवं नदियों के घाटो पर छठव्रतियों ने अर्घ दिया। रफीगंज के धावा नदी के काली घाट, महादेव घाट, रानी तालाब के आदित्य घाट, हरिश्चंद्र घाट एवं चरकावां उपरडीह सूर्य तालाब, गोरडीहा तालाब, सिघी बुजूर्ग के सूर्य तालाब, कासमा, सरावक, देवकली ,ठकुरार के धावा नदी घाट, भेटनिया एवं मंझौली , तेमुडा, इटार ,पौथू , बरपा ,जाखीम, भदवा के मदार नदी, भारतीपुर एवं पाठक बिगहा के पास पुनपुन नदी , दनई, बहादुरपुर, पोगर , सिहुली के पास नहर मे छठव्रतियों ने अर्घ दिया।और भगवान सूर्य की अराधना किया ।रफीगंज के काली घाट पर आजाद वीर संघ, महादेव घाट पर संस्कार सेवा समिती , रानी तालाब पर आदित्य छठ पूजा समिती ,इंडियन ग्रूप, भाष्कर सेवा समिती ,सहित कई जगहों पर आयोजको द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। शहरी क्षेत्र मे नगर पंचायत एवं अन्य कई संस्थानो द्वारा साफ-सफाई, सजावट-लाइटिग की गयी।

Chhath devotees offered Arghya in various ponds, rivers and canals in Rafiganj area of ​​Aurangabad

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों के तालाब, नहर एवं नदियों के घाटो पर छठव्रतियों ने अर्घ दिया। रफीगंज के धावा नदी के काली घाट, महादेव घाट, रानी तालाब के आदित्य घाट, हरिश्चंद्र घाट एवं चरकावां उपरडीह सूर्य तालाब, गोरडीहा तालाब, सिघी बुजूर्ग के सूर्य तालाब, कासमा, सरावक, देवकली ,ठकुरार के धावा नदी घाट, भेटनिया एवं मंझौली , तेमुडा, इटार ,पौथू , बरपा ,जाखीम, भदवा के मदार नदी, भारतीपुर एवं पाठक बिगहा के पास पुनपुन नदी , दनई, बहादुरपुर, पोगर , सिहुली के पास नहर मे छठव्रतियों ने अर्घ दिया।और भगवान सूर्य की अराधना किया ।रफीगंज के काली घाट पर आजाद वीर संघ, महादेव घाट पर संस्कार सेवा समिती , रानी तालाब पर आदित्य छठ पूजा समिती ,इंडियन ग्रूप, भाष्कर सेवा समिती ,सहित कई जगहों पर आयोजको द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। शहरी क्षेत्र मे नगर पंचायत एवं अन्य कई संस्थानो द्वारा साफ-सफाई, सजावट-लाइटिग की गयी।

Four day long Chhath Puja festival begins at Dak Bungalow

औरंगाबाद के रफीगंज के डाकबंगला के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिनों का मेला का आयोजित किया गया। जद यू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी दिलीप उर्फ कारू प्रसाद, पूर्व जि पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा,भाजपा नेता सुबोध सिंह, पं स मन्टू शर्मा, लोजपा नेता राजेश पासवान, डा तूलसी यादव, लडू खां, समाजसेवी शंकर शौंडिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। अध्यक्षता सचिव सुनील मिश्र एवं संचालन अशोक प्रसाद ने किया। आयोजक सुरेश प्रजापति, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। 7 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर तक मेला लगेगी । 11 नवम्बर को समापन एवं प्रतिमा विसर्जन होगी। आये अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया । लोगो ने छठ पूजा के महत्व की चर्चा किया। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा, अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज,एवं अशोक प्रसाद,बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

असमाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग

असामाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग अंजनी कुमार जहानाबाद जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड स्थित  शकुराबाद थाना क्षेत्र के श्रीविगहा गांव में बीती रात असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा सीएनजी फोर स्ट्रोक ऑटो में आग लगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है इस सिलसिले में ऑटो मलिक धर्मेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि प्रत्येक दिन की भांति बीते शाम मै अपने ऑटो को अपने घर के पीछे लगाकर अपना घर चला गया था रात्रि में असामाजिक तत्व के लोगों ने ऑटो में आग लगा दिया जिसके कारण ऑटो जल गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरी तरह जल गई थी इधर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।