Eight arrested in theft and snatching case Arrest made from Dev Mela on the basis of CCTV footage
औरंगाबाद। सोने की चेन या अन्य आभूषण छिनतई व चोरी मामले में एक गिरोह का देव पुलिस ने उद्भेदन किया गया है। इस मामले में सात महिलाएं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी सिकू देवी, नीलू देवी, निशा देवी, बनारस जिले के आशापुर गांव निवासी तारा देवी, रंजना कुमारी , मुगलसराय निवासी सलोनी देवी, मुस्कान देवी एवं रोहतास जिले के सासाराम गोल चौक बाजार निवासी बब्लू कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से सोने की आभूषण बरामद किया गया है जिसकी कीमत क़रीब एक लाख रूपये है। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने छिनतई और चोरी की बात स्वीकार की हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ पूजा मेले में कई जगह से सोने की चेन या अन्य आभूषण चोरी व छिनतई की घटनाएं घटित हुई थीं जिसमें आरोप के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान इन सभी को संदिग्ध पाया गया जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्विकार किया है। मामले में इनके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।