Bakwas News

Children’s Day was celebrated with great enthusiasm, Nehru was remembered

रफीगंज के अब्दुलपुर स्थित संजय सिंह यादव महाविद्यालय में बाल दिवस के रूप में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित सभा के अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने की। बाल दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह यादव ,प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ,पूर्व प्राचार्य  रामचंद्र सिंह ,सचिव कारू प्रसाद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव,नगर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत रंजन उर्फ टप्पू यादव, बीरेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह और सत्येंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू बीसवीं शताब्दी के महान राजनीतिज्ञों भविष्य दृष्टाओ चिंतकों लेखकों वक्ताओं स्वतंत्रता सेनानियों तथा प्रशंसकों में से एक थे । प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार मिश्रा ने पंडित नेहरू की प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया की समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय सचिव कारु प्रसाद सिंह ने पंडित नेहरू का व्यक्तित्व एवं पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह ने उनका कृतित्व प्रस्तुत किया । सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सत्येंद्र यादव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित नेहरू के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संजीत कुमार एवं दीपक कुमार की भूमिका बाल दिवस को सफल बनाने में अहम रही। इस शुभअवसर पर महाविद्यालय की ओर से छात्र–छात्राओं के बीच लेखनी पुस्तिका एवं चॉकलेट का वितरण हुआ । इस शुभ अवसर पर प्रो० उमेश कुमार, प्रो० प्रदीप कुमार ,प्रो० अभिनव यादव, विनय कुमार, अजय कुमार, आरुष कृष्णाउत, दिनेश सिंह,  शशिकांत कुमार,आरती शर्मा रोबिन कुमार एवं अनेक छात्र–छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

Police arrested two accused of fighting in Raja Baghicha of Rafiganj city.

 रफीगंज शहर के राजा बगीचा में मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार औरंगाबाद के रफीगंज शहर के राजा बगीचा में कुछ दिन पूर्व मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली बुधवार की रात्रि जानकारी देते हुए बताया कि राजा बगीचा के ईजाबुल हसन के द्वारा 12 नवंबर 2024 को मारपीट के मामले में कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिक की में आंति थाना क्षेत्र के सिमहरुआ गांव निवासी साहिद अफरीदी, हाजीपुर के मोहम्मद महबूब को नामजद आरोपी बनाया गया था। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।

bike rider seriously injured ,hit by an unknown auto near Baur village of Rafiganj, referred

औरंगाबाद के रफीगंज-बराही पथ के बौर गांव के समीप अज्ञात ऑटो की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखकर इसकी जानकारी डायल 112 को पुलिस को दी । घायल को डायल 112 की पुलिस के द्वारा इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के तेमुडा गांव निवासी 40 वर्षीय संयुक्त महतो के रूप में की गई है। इलाज परिजनों ने बताया कि संजीत महतो दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं और वह छठ पर्व में सम्मिलित होने के लिए छठ से कुछ दिन पूर्व गांव में आए हुए थे। जाख़िम की ओर गए हुए थे वापस घर लौटने के क्रम में यह घटना हुई। घायल के तीन बच्चे हैं घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ पर्व समापन होने के बाद पुनः वापस मजदूरी का कार्य करने के लिए हाल में ही दिल्ली जाना था।

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल।

अज्ञात वाहन के टक्कर में वाइक सवार घायल। औरंगाबाद जिला के रफीगंज कासमा पथ के देवकुली गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक सवार गोह थाना अंतर्गत अकौनी गांव निवासी सुरेश यादव घायल हो गया। घायल को रोड किनारे अकेला पड़ा देखा बीपीएससी टीचर संतान राम व अब्दुलपुर निवासी सतीश राम ने घायल के मोबाइल द्वारा परिजन को सूचना दी और टोटो रिक्शा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं डॉ धनंजय कुमार शर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया।

Science exhibition inaugurated at Bosco International School

शहर के बोस्को इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कन्या उच्च प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कृष्ण देव पासवान,गया जिला के अशोक उच्च विद्यालय परैया के पूर्व प्राचार्य रामचंद्र सिंह,शिक्षक राजकिशोर मिश्रा, खरखुरा उच्च प्लस टूविद्यालय सुरेंद्र पासवान, निदेशक चंद्रप्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रामचंद्र सिंह ने कहा कि आज के ये बच्चे ही कल के वैज्ञानिक हैं। विद्यालय में ऐसे आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ती है।वहीं राजकिशोर पाठक ने कहा कि बच्चों की यह प्रदर्शनी ही बता रही है कि बच्चों ने कितनी तैयारी की है।आप भारत के भविष्य हैं।आपके द्वारा सही दिशा में किया गया लगन के साथ मेहनत ही हमारे देश की विकाश का दिशा और दसा तय करेगी।भारत की बेहतर भविष्य आप ही पर निर्भर है। निदेशक चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों विद्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।और14 नवंबर को बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा।इस मौके पर शिक्षक नवलेश मिश्रा, डॉ विनोद मिश्रा, प्रोफेसर कृष्ण सिंह, धनञ्जय सिंह,सचिदानंद सिंह, विद्यार्थियों के अविभावक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण जोरावरपुर गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने, घनी आवादी में वाहनों की गति तय करने, सड़क के किनारे लगे बालू के ढेर को तत्काल हटाने, नो इंट्री बहाल करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम हटवाया। एक हीं स्थान पर लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से लोगों में दहशत कायम हो गया है। लोगों का आरोप है कि बालू लेकर जा रहे या बालू लेने आ रहे ट्रकों की गति तेज होने के कारण इस पथ पर नित्य दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। पिछले दिनों एसडीएम अनिल बसाक ने नो इंट्री लागु कर सड़क दुर्घटना पर बिराम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बालू माफियाओं ने एसडीएम को बौना साबित कर दिया। पूरे जिला के अधिकारी बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। अवैध बालू का कारोबार हो या सड़क दुर्घटना सभी में जिला के सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन समान रूप से दोषी है। उससे कम इस क्षेत्र के सांसद और विधायक नहीं है। बालू माफियाओं ने इन लोगों के मुँह पर भी नोटों का ताला लगा रखा है।

Kisan Mazdoor Morcha conducted public relations in Takra for water of North Koel Canal

उत्तरी कोयल नहर का पानी अपने खेतों में लाने के लिए किसान मजदूर मोर्चा( मगध)के बैनर तले टकरा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। और सभी किसानों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां एवं संचालन समाजसेवी डॉ तुलसी यादव ने किया।इन्होंने उपस्थित ग्रामीण किसानों के बीच कहा कि आजादी के बाद से ही औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र के किसान मजदूर उत्तरी कोयल नहर के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तरी कोयल नहर के पानी किसानों के खेत में लाने के नाम पर नेता वोट लेते आ रहे हैं। किंतु किसानों के बारे में किसी ने भी नहीं सोंचा। जब-जब वोट लेने का समय आता है तो उत्तरी कोयल नहर का नारा बुलंद करके यहां के किसान मजदूर से वोट लेकर ठगने का काम किया जाता है। उत्तरी कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाने एवं औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेत में पानी के लिए सन 1998 से किसान मजदूर मोर्चा मगध संकल्पबद्ध तरीके से आंदोलन चला रही है। छोटे-छोटे आंदोलन के अलावा ऐतिहासिक आंदोलन भी किए गए हैं। अब यहां के किसान किसी से ठगे नहीं जाएंगे।जब तक कुट-कु डैम में फाटक लगाने औरंगाबाद एवं गया जिला के असिंचित क्षेत्र में किसानों को उत्तरी कोयल नहर का पानी खेतों में नहीं आएगा तब तक अनिश्चितकालीन महा धरना का आयोजन 15 जनवरी 2025 से अंचल,प्रखंड रफीगंज के प्रांगण में किया जाना है। इसी के मद्देनजर नजर हम सभी किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले औरंगाबाद एवं गया जिला में उत्तरी कोयल नहर से लाभान्वित होने वाले गांव में अनिश्चितकालीन महा धरना को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान घूम-घूम कर चल रहे हैं। यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि हमारे खेतों में नहर का पानी न आ जाए।वर्ष 2004 में मगध आयुक्त गया के समक्ष 8 दिनों तक धरना, 20 सितंबर 2005 को रफीगंज से पटना तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री बूटा सिंह के समक्ष पदयात्रा कर धरना प्रदर्शन एवं वार्ता सहित लगातार संघर्ष करते रहे जिसके फल स्वरुप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2021 में मंडल के कुटकु डैम में फाटक लगाने का शिलान्यास किया और वर्ष 2022 तक पानी चालू कर देने का आश्वासन दिया।किंतु आज तक यह कार्य सफल नहीं हो सका।उक्त मांगों के लिए किया गया प्रयास काफी लंबे समय से होता रहा। किंतु खेद का विषय है कि अब तक सिर्फ आश्वासन मिलने के अलावा धरातल पर कोयल नहर में पानी चालू करने का काम नहीं किया गया। और यह मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है। किसान मजदूर मोर्चा मगध सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ड से लेकर सांसद एवं विधायक से आग्रह करते हैं कि महाधरणा को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी निभायें। मगध धरती के प्रत्येक गांव के किसान मजदूर से महाधरना को सफल बनाने के लिए आह्वान इन्होंने किया है। मिथिलेश यादव, लालदेव यादव, कपिल देव यादव, शंकर यादव, इस्लाम खान,शहाबु खान, बेचन खान,गनौरी दास,इतवार दास,अक्षय पासवान, परमेश्वर राम, ललन शर्मा, पुकार शर्मा, रणजीत कुमार यादव, मो अरबाज खान, अशरफ खान,शमशाद खान, जयप्रकाश,मोनारिक रविदास सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Mahaarati Bhandaara organized Worker was honored

औरंगाबाद जिला रफीगंज  डाकबंगला मैदान में छठ पूजा के अवसर पर सूर्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कि गयी।रविवार की शाम गाजे-बाजे के साथ महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधी डा संजय यादव, भाजपा नेता संतोष साहू , बीमा अधिकारी संजय शर्मा सदस्यों एवं श्रद्धालूओ के साथ महा आरती किये। और प्रसाद का वितरण किया । समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओ एवं अतिथियो को अंगवस्त्र,माला ,प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। डा संजय यादव ने छठ पूजा की महता पर चरचा किया ।और धावा नदी घाट पर घाट बनाने का आश्वासन दिया।आये अतिथियों ने आकषित पंडाल बनाने पर आयोजको को सराहा सुरेश प्रजापति, सुनील मिश्र, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा-अर्चना करने एवं मेला देखने के लिये काफी संख्या मे लोग पहुंच रहे है। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा, अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज, एवं अशोक प्रसाद,सरोज कुमार,पपू उर्फ मंत्री ,लडू खां, पूर्व मुखिया प्रदीप चौहान, बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

drunken tried to misbehave with three girls, the accused was handed over to the police by his family and arrested He was lured with chocolates and money

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने का प्रयास किया लेकिन इसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में बच्चियों के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। *रंगे हाथ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा* घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो दिनों से गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पहले दिन बच्चीयों को चॉकलेट और ₹8-8 तीनों बच्चियों को दी और रूम में ले जाने का प्रयास किया लेकिन उस दिन बच्चीया़ नहीं गए। शनिवार को फिर उक्त तीनों बच्चियों को आरोपी ने ₹5-5 दिए और रूम में ले गए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को शक होने पर उसकी रेकी करने लगे। आरोपी तीनों बच्चियों को अपने घर में ही ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में तीनों बच्चियों को कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की के माध्यम से सारी करतूत को देखा और हल्ला हंगामा करने पर आरोपी के घर के गेट को खुलवाया। इसके बाद आरोपी ने गेट खोला और आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तीनों के परिजनों ने आवेदन दिया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और तीनों बच्चियों को जांच करावाया। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने रविवार की अपराह्न करीब 2:30 में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सपुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया तथा बच्चियों को जांच करावाया गया । इनसे गलत हरकत की प्रयास की जा रही थी हालांकि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Amla tree was worshipped on Akshaynavami

औरंगाबाद जिला के विभिन्न जगहों पर अक्षय नवमी के अवसर पर श्रद्धालूओ ने आंवला वृक्ष का पूजा -अर्चना कर कथा सुना। अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है. इसे विशेष रूप से पुण्य कार्यों के लिए जाना जाता है.इस दिन किए गए अच्छे कर्मों का फल कभी समाप्त नहीं होता. यह समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है.यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है.और साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इस दिन को लेकर बहुत सी मान्यताएं हैं और इस दिन विशेष योग भी बनते हैं. जिनका अत्यधिक महत्व है.अनिता देवी ने कहा कि सर्व कामना के लिए हर वर्ष आंवला वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु कथा हम सुनते हैं. इस अवसर पर लीला देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।