Bakwas News

खरसावां गोलीकांड आदिवासी समुदाय के अधिकार के प्रति संघर्ष और शहादत का प्रतीक है- हेमंत सोरेन*

*खरसावां गोलीकांड आदिवासी समुदाय के अधिकार के प्रति संघर्ष और शहादत का प्रतीक है- हेमंत सोरेन* *रांची :* मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज नए वर्ष का पहला दिन है। नव वर्ष के पहले दिन आज खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के सम्मान में खरसावां स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हर वर्ष की भांति एक बार फिर आज यहां हम सभी एकत्र हुए हैं और आगे भी एकत्रित होते रहेंगे। यह दिन खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के प्रति सम्मान और आदर के साथ उनके दिखाए पथ पर आगे बढ़ने के संकल्प लेने का दिन है। मुख्यमंत्री ने खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर सरायकेला -खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक के शहीद स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। *आदिवासियों की शहादत और संघर्ष की पहचान है यह शहीद स्थल* मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां का शहीद स्मारक आदिवासी समुदाय के हक- अधिकार को लेकर किए गए संघर्ष और शहादत का प्रतीक है। हमारे आदिवासियों और मूलवासियों का जीवन हमेशा से संघर्षमय रहा है। इन्हीं के संघर्ष और शहादत की वजह से ही आज हमारी पहचान है। हमारे ये शहीद स्थल सदैव हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। *आदिवासियों का प्रकृति से रहा है गहरा जुड़ाव* मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय का हमेशा से प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव रहा है.। जल -जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वे शुरू से संघर्ष करते रहे हैं। आज अगर प्रकृति के प्रति लगाव को लेकर आदिवासी समुदाय के पद चिन्हों पर चलते हुए उसका अनुसरण कर रहे होते तो प्राकृतिक आपदाओं तथा पर्यावरण संरक्षण की खातिर इतनी जद्दोजेहद नहीं करनी पड़ती। *शहीद स्मारक का पूर्ण रूपेण होगा विकास* मुख्यमंत्री ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक के पूर्ण रूपेण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। आज यहां मंत्री, विधायक और उपायुक्त के साथ बैठक में उन्होंने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास की नई योजनाओं का विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां शहीद स्मारक को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाएंगे ताकि आने वाली वाली पीढ़ी अपने इन वीर शहीदों से भली- भांति वाकिफ रहें और उनके बताये राह पर आगे बढ़ें। मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद मती जोबा मांझी, विधायक मती कल्पना सोरेन, विधायक दशरथ गगराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मती सविता महतो एवं विधायक जगत मांझी समेत अनेकों विशिष्ट जन तथा हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद स्थल को नमन कर अमर वीर शहीदों को सुमन- अर्पित किए।

*इंसान का गुस्सा और जिद जीवन को मातम में बदल देता है , पति-पत्नी की जिद में दहला दिया इस हृदयविदारक घटना से*

*इंसान का गुस्सा और जिद जीवन को मातम में बदल देता है , पति-पत्नी की जिद में दहला दिया इस हृदयविदारक घटना से* *इस घटना में 5 लोगों की मौत*     *साल 2025 के प्रथम दिन की शुरुआत ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चरही पंचायत के एक बेहद हृदयविदारक घटना और मनहूस खबर से हुई। नव वर्ष की खुशियां इस इलाके में मातम में बदल गया। सुंदर करमाली बाइक के साथ कुआं में कूद गए और जान गवां बैठे। उन्हें बचाने कुआं में उनके चार दोस्त इसी गांव के रहने वाले राहुल करमाली, सूरज भुइयां, विनय करमाली और पंकज करमाली भी जान से हाथ ध

जिस सांप ने काटा उसे बोतल में बंद कर युवक पहुंच गया अस्पताल फिलहाल युवक का इलाज चतरा सदर अस्पताल में चल रहा है*

*जिस सांप ने काटा उसे बोतल में बंद कर युवक पहुंच गया अस्पताल फिलहाल युवक का इलाज चतरा सदर अस्पताल में चल रहा है*   *चतरा – जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक को जिस सांप ने काटा उसे ही बोतल में बंद कर वह अस्पताल पहुंच गया। चतरा सदर अस्पताल में फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।* *मामले के बार में बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम प्रेम गंझू है। वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया हुआ था। लेकिन सब्जी बेच कर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के पास टमाटर की खेत में प्रेम ने एक सांप देखा और उसे पकड़ने के लिए खेत में घुस गया। सांप को पकड़ने के दौरान प्रेम की उंगली पर सांप ने डंस लिया। लेकिन इसके बावजूद प्रेम नहीं रुका और गुस्से में सांप को पकड़ कर बोतल में बंद कर दिया।* *सांप को बोतल में बंद कर वह फिर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल सांप को लेकर ही पहुंच गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।*  

*पुलिस मुख्यालय में नव प्रोन्नत आईजी को बैच लगाकर किया गया सम्मानित*

*पुलिस मुख्यालय में नव प्रोन्नत आईजी को बैच लगाकर किया गया सम्मानित* *रांची – नव वर्ष के पहले दिन डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नव प्रोन्नत आईजी अनुप बिरथरे, पटेल मयूर कनैयालाल, चन्दन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा को बैच लगा कर सम्मानित किया गया।* *मालूम हो कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड, राँची की अधिसूचना सं0-7269/सी०, दिनांक 31.12.2024 द्वारा श्री अनुप बिरथरे को पुलिस उप-महानिरीक्षक, रॉची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक एस०टी०एफ० झारखण्ड, राँची / अधिसूचना सं0-7271/सी०, दिनांक 31.12.2024 द्वारा श्री पटेल मयूर कनैयालाल को पुलिस उप-महानिरीक्षक झा०स०पु० अतिरिक्त प्रभार पुलिस उप-महानिरीक्षक रेल, राँची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार झारखण्ड, राँची अधिसूचना सं0-7272/सी0, दिनांक 31.12.2024 द्वारा चन्दन कुमार झा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड, राँची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उप-महानिरीक्षक एस०आई०बी० विशेष शाखा झारखण्ड, राँची एवं अधिसूचना सं0-7275/सी०, दिनांक-31.12.2024 द्वारा अनुरंजन किस्पोट्टा को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग झारखण्ड, रॉची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उप-महानिरीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित किया गया है।* *इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, सुमन गुप्ता एडीजी प्रशिक्षण अमोल विणुकांत होमकर आईजी अभियान पंकोज कम्बोज आईजी प्रोविजन, ए० विजयालक्ष्मी आईजी प्रशिक्षण, कार्तीक एस० डीआईजी विशेष शाखा, नौशाद आलम डीआईजी कार्मिक, शैलेन्द्र वर्णवाल डीआईजी एसीबी,अमीत रेणु पुलिस अधीक्षक अभियान तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।*  

*नववर्ष पर राजपाल से मिले मुख्य सचिव व डीजीपी*

*नववर्ष पर राजपाल से मिले मुख्य सचिव व डीजीपी*   *रांची – राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज भवन में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने राज्यपाल महोदय को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने भी श्रीमती तिवारी को नव वर्ष की मंगलकामनाएं प्रेषित की।* *पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने भी राजभवन में राज्यपाल से भेंट की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने भी पुलिस महानिदेशक को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।*  

झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति*

*झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति* *राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति दे दी है. इन सभी अफसरों को स्पेशल स्क्रेट्री के पद पर उत्क्रमित करते हुए हुए उन्हीं विभागों में पदस्थापित किया गया है.जिन अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति मिली है उनमें अनिरूद्ध कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश साह, अखौरी शशांक सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, रोबिन टोप्पो और नयन तारा केरकेट्टा शामिल हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है*  

*राष्ट्रपति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं*

*राष्ट्रपति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं*   *दिल्ली – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।* *राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा नववर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं देश और विदेशों में रहनेवाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा नववर्ष का आगमन हमारे जीवन में नयी आशा नये सपनों और नयी आकांक्षाओं के शुभारम्भ का प्रतीक होता है। यह नया साल हमें अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए और नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। आइए, हम सभी हर्ष और उत्साह के साथ नये साल का स्वागत करें तथा अपने समाज और राष्ट्र को एकता तथा उत्कृष्टता के मार्ग पर और आगे बढ़ायें।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का जमुहारी में किया गया आयोजन

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जमुहारी में विकास शिविर का आयोजन किया गया।  अरवल अंजनी कुमार 0 अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर आए हुए प्रतिभागियों को काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा था। हालांकि कुछ पेचीदा मामलों को रिकॉर्ड करते हुए उसे अधीनस्थ कर्मचारी को निष्पादन के लिए आदेश भी दिया गया। वही संबंधित काउंटर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभाग के द्वारा जनहित में चलाया जा रहे सभी विकासात्मक कार्यों को आम जनता तक पहुंचने के लिए कवायद भी किया जा रहा था। मौके पर मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रही कार्यक्रम को बारे में लोगों को बताया गया और इसका हिस्सा बनने के लिए जॉब कार्ड का भी निर्माण किया गया। वही जॉब कार्ड में कुछ त्रुटि थी उसे सुधार भी किया गया। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आए हुए प्रतिभागियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इसका लाभ देने के लिए नए एवं पुराने जिनका नाम राशन कार्ड से कट चुका है उन्हें जोड़ा गया। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा पोषक क्षेत्र में नवजात शिशु को अन्नप्राशन के अलावे कुपोषण से बचाने हेतु जो कार्यक्रम चल रही है उसकी जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ज्यादातर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की जांच किया गया तथा उन्हें बंध्याकरण की जानकारी दिया गया। मौके पर गर्भवती माता को दवा की खुराक के साथ आयरन की गोली के अलावे उन्हें खान-पान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बिजली बिल में त्रुटि दाखिल खारिज जैसे मामले को लेकर लोगों से राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ थी। शासन द्वारा लगाए गए ग्राम विकास शिविर में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर भीड़ थी। खास करके महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के अलावे गर्भावस्था में खान-पान के अतिरिक्त बंध्याकरण को लेकर काउंटर पर पहुंची थी। इसके विपरीत राशन कार्ड में त्रुटि एवं उससे छटनी ग्रस्त किए हुए व्यक्ति भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावे राजस्व से संबंधित लोग भी शिविर में पहुंचकर शिकायत करते हुए दिखाई दिए। जिसमें सबसे ज्यादा दाखिल खारिज का मामला लाया गया था। वहीं कुछ मनरेगा से जुड़े मजदूर भी थे जो काउंटर के माध्यम से शिकायत कर रहे थे कि जॉब कार्ड नहीं होने के कारण मनरेगा से काम नहीं मिलता है। निर्धारित विभाग के द्वारा वैसे लोगों को ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन किया गया। परंतु राजस्व से संबंधित त्रुटि दाखिल खारिज वंशावली के अतिरिक्त सीमांकन के मामले को रिकॉर्ड करते हुए जांचों जांचोंपरांत कार्रवाई करने के लिए आवेदन को रख लिया गया। बिजली विभाग की लापरवाही पर भी आवेदन दिया गया। इस्माइलपुर कोयल पंचायत के वार्ड नंबर 3 खुसडिहरा के ग्रामीण ने शिविर के माध्यम से बताया कि गांव में जो विद्युत तार लगाया गया है वह बिल्कुल ही जर्जर है। जिस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है यदि इसे जल्द नहीं बदला जाएगा तो जनहानि हो सकती है। वही इस्माइलपुर गांव के लोगों ने पदाधिकारीयों को बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब का निर्माण हो चुका है लेकिन उसके पानी का निकास नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय आदेश को सूचित किया और कहा कि अभिलंब इसका निराकरण किया जाए। विद्यालय में शौचालय एवं बाउंड्री वॉल को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी के प्रधानाध्यापक ने गुहार लगाया था। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की व्यवस्था से आवेदकों की संख्या कम रही। अर्थात ऐसा कहा जाए की जितने भी विकासात्मक कार्य एवं समस्या उत्पन्न हो रही है उसे शासन के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए आदेश निर्गत किया गया है। परिणाम स्वरूप उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसी स्थिति में एक बार फिर से आवेदन देने के लिए शिविर में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हालांकि मौसम की मार से भी शिविर में लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी। वही संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्रमवार आते जाते रहे नतीजा यह रहा की जिस सकारात्मक सोच के साथ ग्राम शिविर का आयोजन किया गया था वह पूरी तरह सफल नहीं कहा जा सकता है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसलिए शासन के आदेश पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। वही अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा का मानना था कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया से लोग जूझ रहे हैं ऐसी अवस्था में पर्याप्त मात्रा में लोग शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें आईसीडीएस शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विभाग, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, पेंशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मी मौजद थे इस कार्यक्रम में वीडियो मनोज कुमार अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह प्रखंड पंचायती राजपदाधिकारी रंजीतकुमार सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी पंचायत सेवक कमलेश कुमार अकाउंटेड संतोषकुमार मुखिया आनंद सिंहा, उप मुखिया अजय दास स्वच्छता ग्राही शत्रुघ्नकुमार के अलावा सैकड़ो कीसंख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कृषि विज्ञान केंद्र अरवल में 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन का दिया गया प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केन्द्र, अरवल में मधुमक्खी पालक विषय पर 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का हुआ आयोजन । अंजनी कुमार अरवल कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर, अरवल के प्रांगण में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत “मधुमक्खी पालक” विषय पर 10 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मालूम हो कि यह प्रशिक्षण 18 दिसम्बर से 30 दिसंबर 2024 तक लोदीपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमे जिले के कुल 30 युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन की तकनीक से अवगत कराया गया। । केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ0 अनीता कुमारी ने बताया कि केन्द्र परिसर में “मधुमक्खी पालक” विषय पर रोजगरोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे जिले के युवाओं/कृषकों को उद्यमी एवं स्वरोजगारी बनाने में सहायता मिलेगी । इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शहद उत्पादन को बढ़ावा मिलता है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करता है और रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है । साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि केन्द्र परिसर में “केचुआ खाद उत्पादक” विषय पर भी 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा । प्रशिक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ0 उदय प्रकाश नारायण ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन की मूल बातें यथा मधुमक्खी के जीवन चक्र, उनके घर बनाने की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन के उपकरण और उनके उपयोग, पोषण, देखभाल, शहद का संग्रहण, आर्थिक लाभ और विपणन के बारे मे प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई ।

नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा , अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन*

*नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा , अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन* * * *रांची – साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल 2025 का इंतजार सब बाहें फैला कर रहे हैं. नए साल को लेकर राज्य सरकार की भी अपनी प्राथमिकताएं हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. नए साल की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एक कामना है कि राज्य वासियों के लिए नया साल मंगलमय हो और सरकार की यह कोशिश है कि इस साल राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास पहुंचे* *