*पुलिस मुख्यालय में नव प्रोन्नत आईजी को बैच लगाकर किया गया सम्मानित*
*रांची – नव वर्ष के पहले दिन डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नव प्रोन्नत आईजी अनुप बिरथरे, पटेल मयूर कनैयालाल, चन्दन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा को बैच लगा कर सम्मानित किया गया।*
*मालूम हो कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड, राँची की अधिसूचना सं0-7269/सी०, दिनांक 31.12.2024 द्वारा श्री अनुप बिरथरे को पुलिस उप-महानिरीक्षक, रॉची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक एस०टी०एफ० झारखण्ड, राँची / अधिसूचना सं0-7271/सी०, दिनांक 31.12.2024 द्वारा श्री पटेल मयूर कनैयालाल को पुलिस उप-महानिरीक्षक झा०स०पु० अतिरिक्त प्रभार पुलिस उप-महानिरीक्षक रेल, राँची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार झारखण्ड, राँची अधिसूचना सं0-7272/सी0, दिनांक 31.12.2024 द्वारा चन्दन कुमार झा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड, राँची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उप-महानिरीक्षक एस०आई०बी० विशेष शाखा झारखण्ड, राँची एवं अधिसूचना सं0-7275/सी०, दिनांक-31.12.2024 द्वारा अनुरंजन किस्पोट्टा को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग झारखण्ड, रॉची के पद से प्रोन्नति देकर पुलिस उप-महानिरीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित किया गया है।*
*इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, सुमन गुप्ता एडीजी प्रशिक्षण अमोल विणुकांत होमकर आईजी अभियान पंकोज कम्बोज आईजी प्रोविजन, ए० विजयालक्ष्मी आईजी प्रशिक्षण, कार्तीक एस० डीआईजी विशेष शाखा, नौशाद आलम डीआईजी कार्मिक, शैलेन्द्र वर्णवाल डीआईजी एसीबी,अमीत रेणु पुलिस अधीक्षक अभियान तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।*