Bakwas News

बालू माफियाओं के ऊपर चला खनन विभाग का डंडा

बिहार सरकार के द्वारा बालू माफियाओं के ऊपर लगातार ही शिकंजा कसता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में खनन विभाग के द्वारा बालू के अवैध भंडारण को लेकर कलेर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।   कलेर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अग्नूर गांव के पास अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया था। जब खनन विभाग के द्वारा ई चालान मांगा गया तो कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से चालान दिखाने में सक्षम नहीं रहा।जिसके आलोक में खनन विभाग के द्वारा कलेर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आगे मामले की जांच की जा रही है।

डीएम ने स्वीप कोषांग के साथ की बैठक

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए 1 जून 2024 हेतु माइक्रो प्लान तैयार करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों को वार्ड वार टैगिंग करते हुए 1 जून 2024 हेतु माइक्रो प्लान तैयार करें तथा 1 जून के दिन माइकिंग कराने हेतु भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जीविका, सेविका व सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित करें। ज्ञात हो कि 24 मई को स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर का आगमन अरवल जिले में होना सुनिश्चित है। अतः इस परिपेक्ष्य में भी जिले स्तर पर की गई तैयारियों को लेकर जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव कार्यों की किया समीक्षा

अरवल । बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच०आर० श्रीनिवास (भा०प्र०से०), जितेन्द्र सिंह गंगवार (भा०पु०से०), अपर महानिदेशक (मुख्यालय), आलोक रंजन घोष (भा०प्र०से०), अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार का 36-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की समीक्षा हेतु अरवल जिले का भ्रमण किया गया।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल अवस्थित डिस्पैच सेन्टर की तैयारी एवं वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह का अवलोकन किया गया। उन दोनों के द्वारा किये गये व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया। तत्पश्चात्, खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल अवस्थित ई०वी०एम० कमीशनिंग , सीलिंग केन्द्र एवं 214-अरवल एवं 215-कुर्था विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बजगृह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बजगृह अवस्थित सी०सी०टी०वी० के डिस्पले का निरीक्षण किया गया एवं विजिटिंग पंजी पर अपना हस्ताक्षर दर्ज किया। बजगृह के व्यवस्था पर उनके द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं वहाँ कर्मियों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ यथा-पेयजल, शौचालय, इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।     214-अरवल एवं 215-कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य हेतु गठित कोषांग के जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय, जहानाबाद में आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किये गये निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की सराहना की गयी। मतदान प्रक्रिया एवं मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने हेतु निदेश दिये गये-वैसे भवन जहाँ 4 या 4 से अधिक मतदान केन्द्र अवस्थित हैं, वहाँ हेल्पडेस्क की व्यवस्था करने को कहा गया, जिससे मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पर जाने में सुविधा हो ।   भीषण गर्मी को देखते हुए पूर्व के चरण में ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट खराबी के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सुरक्षित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट रखा जाय।मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल, शौचालय, बिजली तथा वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।   गर्मी को देखते हुए मतदान दलों को दिये जाने वाले सामग्री में के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में ओ०आर०एस० का पैकेट उपलब्ध कराने के साथ मतदाताओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर आशा कार्यकर्ता को प्रतिनियुक्त करने ,वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है तथा दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर आने में असक्षम है. उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस भेजने के लिए निर्देश दिया गया है उसके साथ में अन्य प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

कोरियम मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अरवल।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलापदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में जीविका के माध्यम से अरवल सदर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या-02 मध्य विद्यालय, कोरियम मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा पौधा देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में बताया। इसी क्रम में सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई।   उनके द्वारा सभी लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया गया कि बुथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बुथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरूष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि एक जून को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई काम करेंगे।     कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत गाकर उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता नारे भी लगाए गए अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। सब काम छोडकर 01 जुन को वोट कर इत्यादि। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका दीदियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी के साथ जिले के अन्य पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर 01 जुन को वोट देने के लिए सभी को प्रेरित किया

नगर परिषद में अनौपचारिक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । नगर परिषद के पार्षदों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के कुछ पार्षदों एवं बिचौलियों के द्वारा मनमानी एवं अवैध रूप से आवास योजना में पैसे की वसूली के मुद्दा पर विशेष रूप से चर्चा किया गया बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि जिन लोगों के द्वारा पैसा दिया जाता है उन्हें लाभुकों को अनुशंसा पत्र पार्षदों के द्वारा दिया जाता है जबकि कुछ लाभुकों को विरोधी समझकर उन संस्था पत्र नहीं लिखा जाता हैं इससे कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है इस संदर्भ में लगातार शिकायत लाभुकों के द्वारा की जा रही थी हालांकि प्राप्त शिकायत के आलोक में कई संबंधित पार्षदों को सूचना दी गई इस तरह के कार्य नहीं करने के लिए कहां गया लेकिन कुछ पार्षद लगातार मनमानी करते रहे हालांकि कुछ पार्षदों ने आरोप लगाया की कल योजना वार्ड पार्षद के सूचना के बगैर कराया जाता है जो भी बुनियाद एवं मनगढ़ंत है।   सभी योजनाओं का क्रियान्वयन नगर पालिका के सशक्त एवं बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही कराया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ पार्षदों का कहना है कि अरशद के अनुशंसा पर ही लाभ को भुगतान किया जाना चाहिए जो भी बुनियाद एवं मनगढ़ंत है ऐसा कोई प्रावधान नहीं है साफ सफाई का भुगतान सभी शिकायतकर्ता जन्म प्रतिनिधि या सभी वार्ड पार्षद के द्वारा संतुष्टि पत्र प्राप्त होने के बाद ही किया जा रहा है जबकि पार्षद द्वारा संतुष्टि पत्र लेने का कोई प्रावधान नहीं है विभागीय योजना या किसी प्रकार की योजना वार्ड पार्षद को ठेका के द्वारा करवाने का प्रावधान नहीं है।     विभागीय कार्य के लिए अभिकर्ता बनी अभियंता कार्यालय कवि निविदा के लिए संवेदक क्या अभिकर्ता के द्वारा ही कराए जाने का प्रावधान है यह मांग द्वितीय लाभ के लिए किया जा रहा है जबकि विभागीय पत्रांक 1592 दिनांक 9-7-2013 के माध्यम से पार्षदों के अनुशंसा का कोई प्रावधान नहीं है नल जल योजना रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी का है पार्षद के द्वारा भुगतान करने का कोई प्रावधान नहीं है इन तमाम मुधोपुर नगर परिषद प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई एवं बताया गया कि जानबूझकर कुछ पार्षदों के द्वारा नगर परिषद के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल। कमीशनिंग का कार्य अत्यंत सावधानी पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि 22 मई से मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि सभी मतदान कर्मी चुनाव कार्य में निष्पक्षता से भाग लेंगे तथा किसी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 1 जून 2024 को प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ करेंगे एवं 7:00 बजे से वास्तविक मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं लगातार मतदान जारी रहे इसके लिए भी मतदान कर्मी जिम्मेदार होंगे। पीठासीन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि वी.टी.आर. संबंधित डाटा प्रत्येक 2 घंटे पर संबंधित ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी जानकारी सेक्टर दण्डाधिकारी तथा जिले में अवस्थित कंट्रोल रूम को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कमीशनिंग केंद्र का दलबल के साथ की निरीक्षण

अरवल ।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा कमीशनिंग केंद्र, खेल भवन, गांधी मैदान, अरवल तथा प्रशिक्षण केंद्र, उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कमीशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निदेशित किया गया कि कमीशनिंग कार्य को सतर्क रहकर करें। किसी भी प्रकार की गलती पूरी मतदान प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।अतः कमीशनिंग का कार्य अत्यंत सावधानी पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि 22 मई से मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि सभी मतदान कर्मी चुनाव कार्य में निष्पक्षता से भाग लेंगे तथा किसी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 1 जून 2024 को प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ करेंगे एवं 7:00 बजे से वास्तविक मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं लगातार मतदान जारी रहे इसके लिए भी मतदान कर्मी जिम्मेदार होंगे। पीठासीन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि वी.टी.आर. संबंधित डाटा प्रत्येक 2 घंटे पर संबंधित ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी जानकारी सेक्टर दण्डाधिकारी तथा जिले में अवस्थित कंट्रोल रूम को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित, विद्यालय टॉपर एवं बिहार के सेकंड टॉपर आशिष को विद्यालय प्रबंधन ने एक लाख रुपए से किया सम्मानित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा प्रकाशित दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में अव्वल छात्र-छात्राओं को द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ रामतवक्या सिंह एचओडी, रसायनशास्त्र वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलित करके किया। उनके साथ द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटियन अमितेश्वर आनंद, रिबेल कोचिंग के संचालक आलोक कुमार, शिक्षक अखिलेश्वर झा ने मंच साझा किया।   कक्षा नवम की छात्रा शिवांगी और ग्रुप ने “मंगलमय दिन आज है” स्वागत गीत से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा नवम की ही छात्रा ज्ञानी राज और उसके ग्रुप ने “माँ शारदे तू दिन जन दुख तार दे” भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। विदित हो कि इस बार के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां, बिक्रमगंज के छात्र आशीष कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुल 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। छात्र आशीष कुमार ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।आशीष के बाद छात्रा कशिश भारती ने 97 प्रतिशत रौशनी कुमारी ने 95.2 प्रतिशत तथा पीयूष कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।   विद्यालय टॉपर आशीष को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो तथा छात्रा कशिश भारती को रुपये पचास हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 80 से लेकर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।   छात्र आशीष के पिता सुनील कुमार अपने बेटे की उपलब्धि पर अत्यंत खुश थे। आशीष की माँ के लिए आज का पल अत्यंत भावुक करनेवाला था। खुशी के मारे उनके गले से शब्द नहीं फूट रहे थे।उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी हो रही है कि आशीष ने गर्व करने का अवसर दिया।कशिश की माँ ने बेटी की उपलब्धि का सारा श्रेय शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार दिए।छात्र आशीष ने बताया कि आकाश की सीमा हो सकती है लेकिन द डीपीएस की कोई सीमा नहीं है। छात्रा कशिश ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप एनसीईआरटी की किताब का बारीकी से अध्ययन करें।   अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ रामतावक्या सिंह, एचओडी, रसायनशास्त्र, वीर कुंवर यूनिवर्सिटी ने कहा कि आशीष तो आशीष का पात्र है पर हम तो यहां तुम्हारी प्रतिभा को कोटि-कोटि नमन करने आए हैं। द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम सभी होनहार विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की।   उन्होंने बताया कि बड़े गर्व के साथ कहना चाहूंगा कि हमारा विद्यार्थी पूरे बिहार में दूसरा और ऑल ओवर इंडिया में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। आशीष को जितना आशीष दूं कम है। कशिश के प्रयास की जितनी सराहना करूं कम है। हमारे स्लोगन “नाम नहीं काम बोलता है, द डीपीएस का परिणाम बोलता है।” इस स्लोगन को धरातल पर उतारने का काम इन दो विद्यार्थियों ने किया है।   विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सफलता का जश्न आपके माता-पिता और शिक्षक ही दिल से और बिना किसी स्वार्थ के मनाते हैं अतः उनके निर्देश का पालन करें। आज का यह उत्सव आप विद्यार्थियों की मेहनत, ईमानदारी, तपस्या और समर्पण का परिणाम है। आज के परिणाम से प्रेरित होकर हम अगले वर्ष नए लक्ष्य को लेकर काम करेंगे। इस बार 30 विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं अगली बार यह आंकड़ा 130 के पार जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। मंच संचालन शिक्षक निर्मल झा ने किया।

चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किए गए रुपए

अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये है, जिसके माध्यम से अवैध वस्तुओं के निर्गमन पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 22.05.2024 को अहियापुर लख चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी अरवल के द्वारा 4,63.320 रूपये एवं कोरियम चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी अरवल के द्वारा 69,300 रूपये बरामद किये गये।   इस तरह से जिले में आज कुल नगद राशि 5,32.620/- (पाँच लाख बतीस हजार छः सौ बीस रूपये) जब्त किया गया है। इस आलोक में संबंधित व्यक्ति से जब्त की गई राशि के संबंध में जानकारी लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रहीं हैं|

मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर चुनाव के कार्यों में कार्यरत मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इस क्रम में मतदान कार्य से शामिल कर्मियों द्वारा जिले में बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर पर अपना मतदान पोस्टल बैलेट के द्वारा किया गया।   इस दौरान इंडोर स्टेडियम, अरवल फैसिलिटेशन सेन्टर पर 214-अरवल विधान सभा क्षेत्र पर 18 एवं 215-कुर्था विधान सभा क्षेत्र पर 11 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया। उमैराबाद उच्च विद्यालय फैसिलिटेशन सेन्टर पर 214-अरवल विधान सभा क्षेत्र पर 100 एवं 215-कुर्था विधान सभा क्षेत्र पर 06 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया।