अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये है, जिसके माध्यम से अवैध वस्तुओं के निर्गमन पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 22.05.2024 को अहियापुर लख चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी अरवल के द्वारा 4,63.320 रूपये एवं कोरियम चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी अरवल के द्वारा 69,300 रूपये बरामद किये गये।
इस तरह से जिले में आज कुल नगद राशि 5,32.620/- (पाँच लाख बतीस हजार छः सौ बीस रूपये) जब्त किया गया है। इस आलोक में संबंधित व्यक्ति से जब्त की गई राशि के संबंध में जानकारी लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रहीं हैं|