अरवल। कमीशनिंग का कार्य अत्यंत सावधानी पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि 22 मई से मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि सभी मतदान कर्मी चुनाव कार्य में निष्पक्षता से भाग लेंगे तथा किसी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 1 जून 2024 को प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ करेंगे एवं 7:00 बजे से वास्तविक मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं लगातार मतदान जारी रहे इसके लिए भी मतदान कर्मी जिम्मेदार होंगे। पीठासीन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि वी.टी.आर. संबंधित डाटा प्रत्येक 2 घंटे पर संबंधित ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी जानकारी सेक्टर दण्डाधिकारी तथा जिले में अवस्थित कंट्रोल रूम को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।