अरवल । बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच०आर० श्रीनिवास (भा०प्र०से०), जितेन्द्र सिंह गंगवार (भा०पु०से०), अपर महानिदेशक (मुख्यालय), आलोक रंजन घोष (भा०प्र०से०), अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार का 36-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की समीक्षा हेतु अरवल जिले का भ्रमण किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल अवस्थित डिस्पैच सेन्टर की तैयारी एवं वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह का अवलोकन किया गया। उन दोनों के द्वारा किये गये व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया। तत्पश्चात्, खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल अवस्थित ई०वी०एम० कमीशनिंग , सीलिंग केन्द्र एवं 214-अरवल एवं 215-कुर्था विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बजगृह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बजगृह अवस्थित सी०सी०टी०वी० के डिस्पले का निरीक्षण किया गया एवं विजिटिंग पंजी पर अपना हस्ताक्षर दर्ज किया। बजगृह के व्यवस्था पर उनके द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं वहाँ कर्मियों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ यथा-पेयजल, शौचालय, इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।
214-अरवल एवं 215-कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य हेतु गठित कोषांग के जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय, जहानाबाद में आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किये गये निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की सराहना की गयी। मतदान प्रक्रिया एवं मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने हेतु निदेश दिये गये-वैसे भवन जहाँ 4 या 4 से अधिक मतदान केन्द्र अवस्थित हैं, वहाँ हेल्पडेस्क की व्यवस्था करने को कहा गया, जिससे मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पर जाने में सुविधा हो ।
भीषण गर्मी को देखते हुए पूर्व के चरण में ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट खराबी के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सुरक्षित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट रखा जाय।मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल, शौचालय, बिजली तथा वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
गर्मी को देखते हुए मतदान दलों को दिये जाने वाले सामग्री में के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में ओ०आर०एस० का पैकेट उपलब्ध कराने के साथ मतदाताओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर आशा कार्यकर्ता को प्रतिनियुक्त करने ,वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है तथा दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर आने में असक्षम है. उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस भेजने के लिए निर्देश दिया गया है उसके साथ में अन्य प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।