अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए 1 जून 2024 हेतु माइक्रो प्लान तैयार करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों को वार्ड वार टैगिंग करते हुए 1 जून 2024 हेतु माइक्रो प्लान तैयार करें तथा 1 जून के दिन माइकिंग कराने हेतु भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जीविका, सेविका व सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित करें। ज्ञात हो कि 24 मई को स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर का आगमन अरवल जिले में होना सुनिश्चित है। अतः इस परिपेक्ष्य में भी जिले स्तर पर की गई तैयारियों को लेकर जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।