Bakwas News

मधुश्रंवा मेला मैदान में चिराग पासवान ने चुनावी सभा को किया संबोधित

कलेर ,अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान एवं भाजपा के पूर्व विधान परिषद डॉ संजय जयसवाल ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अरवल जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र  स्थित मधुश्रंवा मेला मैदान में पहुंच कर एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया| और एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट देने को अपील किया |  चिराग पासवान ने आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि मोदी सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। संविधान बदल दिया जाएगा, लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा। यहीं कांग्रेस है 75 के दशक में आपातकाल की घोषणा करके लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। इसके साथ ही बोले की जब तक चिराग पासवान जिंदा है न संविधान खतरे में है और ना आरक्षण खत्म होगा यह मेरा वादा है।आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है तो यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देन है। साथियों देश की जब अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो हर राज्य का राजस्व बढ़ता है। देश के साथ राज्य का विकास होता है। आज इसका परिणाम है कि 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। इसलिए देश को विकसित बनाना है तो देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा। जब देश का विकास होगा तो राज्य भी विकसित होंगे। वही संजय जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आज 81 करोड़ लोगो को मुफ्त में अनाज देने का काम कर रहे है। वही मनसंचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया|   इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ,लोजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव , जहानाबाद लोकसभा सह संयोजक इंजीनियर संजय शर्मा, कुंदन पाठक , लोजपा नेेेत्री विमला देवी के अलावे अनेकों कार्यकर्ता के साथ-साथ हजारोंं की तादाद में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण भी मौजूद थे।

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह और खेसारीलाल यादव की चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़, भारी मतों से जिताने की किया अपील, नेता नहीं बेटा बनकर काराकाट का करूंगा विकास

चिलचिलाती धूप में बिक्रमगंज के इंटर स्कूल खेल स्टेडियम में मंगलवार को चुनावी जनसभा में काराकाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थन में खेसारी लाल यादव ने हाथ जोड़कर सभा स्थल पर उपस्थित आमजनों से वोट मांगा। जैसे ही पवन सिंह एवं खेसारी लाल यादव एक साथ मंच पर पहुंचे वैसे ही चिलचिलाती धूप में भी लोगों ने जय पवन तय पवन के नारे लगाए। पवन सिंह एवं खेसारी लाल यादव को स्थानीय लोगों ने फूलमाला व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। सभा स्थल पर मौजूद भारी भीड़ को काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी।   जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने वादा किया कि जीतने के बाद काराकाट में फिल्म सिटी बनाउंगा । सांसद मद के राशि जनता में खर्च करूंगा,काराकाट में अपना घर बनाऊंगा ,जनता की सेवा करूंगा । पवन सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता का साथ रहा तो सांसद बनने से मुझे कोई नहीं रोकेगा । माई, बहिन के आशीर्वाद मिली त हम जरूर जीत जाइम, जनता जनार्दन हमार भगवान हवन , हमरा के आपन बेटा समझ के वोट दे के जिताईजा ।   तो वहीं उनके समर्थन में पहुंचे भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने खुले मंच से मतदाताओं से हाथ जोड़कर अपील किया कि एक जून को आप सब अपने एक-एक कीमती वोट देकर पवन भैया को विजयी बनाकर संसद में भेजें ताकि आपका बेटा ,आपका भाई सदन में जाकर आपकी आवाजों को उठाएं।   भोजपुरी में पवन व खेसारी ने किया खूब जनसंवाद निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह और खेसारीलाल ने भोजपुरी में खूब जन संवाद किया। कहा कि इ भाई सब के लफुआ कह ताड़न स। ओहनी के बेटा का हवन स। कहा कि इ हमार जान हवन स। 1 जून के भर भर के वोट दे के एहनी के जबाब देबे के बा।   खेसारी ने कहा कि एक दु लाख से ना हिंदुस्तान में सबसे अधिक वोट से जितावे के बा। पवन सिंह ने कहा कि पहले काराकाट का चर्चा कितना कम था।हमारा चुनाव के घोषणा से सभी का हेलीकॉप्टर आने लगा। खेसारी ने कहा कि हमार भैया के जितावे के बा। इ काराकाट के विकास करिहन।

पंचायती राज मंत्री का बिक्रमगंज में किया गया स्वागत

पटना से सासाराम जा रहे पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता का बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड में चंदन ड्रेसेज के पास भव्य स्वागत किया गया। नगरपरिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने उन्हें फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं नविनचंद साह ने फूलों का माला और बुके देकर स्वागत किया।   इनके अलावा वैश्य नेता खुशीचंद गुप्ता, अंजनी प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, सुदर्शन गुप्ता, अनिल प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, निरज गुप्ता सहित कई लोगों ने फूलों का माला देकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने लोगों खासकर वैश्य समाज के लोगों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहां की देश के विकास और अखंड भारत के निर्माण के लिए तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का बागडोर सौपना है। अभी तक बिहार में हुए चुनाव में सभी सीटें एनडीए के खाते में जा रही है। अंतिम चरण में भी स्थिति काफी मजबूत है। देश के विकास रूपी महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्र जमा करने का कार्य शुरू

कलेर,अरवल । लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्र जमा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मेहंदीया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेख ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी शस्त्र धारियों को थाना में शस्त्र जमा करने का दिशा निर्देश जारी किया गया गया है।   इसके अंतर्गत मेहंदीया थाना में कुल 12 लोगों ने अभी तक अपना शस्त्र जमा कराया है। वहीं परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अभी तक 18 लोगों ने थाना में शस्त्र जमा कराया है।वहीं कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि 2 लोगों ने शस्त्र जमा कराया है।इस तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभी तक कुल 32 शस्त्र जमा कराया गया है।शस्त्र जमा करने कार्य 30 मई तक किया जाएगा।

तेजस्वी और मुकेश ने चुनावी सभा को किया संबोधित

अरवल जिले के फतेहपुर संडा स्थित मधुबन खेल मैदान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी तथा राजद नेत्री सीमा कुशवाहा पहुचीं जहाँ जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में वोट देने के लिए संबोधन किया| मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां भाजपा पर जमसकर बरसे, तो सीएम नीतीश कुमार पर भी गरजे। कहा कि आप हमको वोट दीजिए, हम आपको नौकरी देंगे। विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य खतरे में है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|उन्होंने एनडीए के नेताओं पर तंज ही कसते हुए कहा कि ये लोग देशवासियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में डिग्री तो है, लेकिन काम नहीं। बेरोजगारी का दंश झेलने को वे मजूबर है। इतना ही नहीं, महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देंगे।   सभी घरों को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा एवं 10 किलो मुफ्त राशन दी जाएगी।वही वीआईपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। यह समय बदलाव लाने का है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से लड़ रही है। लेकिन, सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए यह चुनाव नहीं, एक चुनौती है। पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

रोहतास जिला के सुअरा हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बिक्रमगंज में हुई बैठक। काराकाट लोकसभा और सासाराम लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में अगामी 25 मई को सुअरा हवाई अड्डे पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारी को लेकर बिक्रमगंज स्थित पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर बैठक की गई।   बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के जनसभा में पहुंचने एवं उन्हें सुनने के लिए लोग उत्साहित है। काराकाट विधासभा के प्रत्येक बूथ से लोगों की भागीदारी होगी। जिसको लेकर मंडल कमिटी अपने अपने सभी बूथों से लोगों को सभा तक ले जाने और लाने की व्यवस्था करेंगे। बैठक में जनसभा को लेकर चर्चा की गई और जिम्मेदारियों को बांटा गया। ताकि जो भी लोग प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी विजय सिंह, विधानसभा संयोजक नवीन चंद्र शाह, अखिलेश पांडेय, विधानसभा विस्तारक माधव केशरी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन सिंह, सत्येन्द्र पाठक, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, विनोद पासवान, पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद, सुदर्शन गुप्ता, सुरेश गुप्ता मौजूद थे।

अरवल में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा

कुर्था,अरवल  । जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अरवल जिले के कुर्था हाई स्कूल खेल मैदान प्रांगण में शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने बिहार की सत्ता संभाली थी तो आधारभूत संरचनाओं से लेकर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सभी का हालत खराब थी जब सरकार में आए तो एनडीए सरकार ने काम करना शुरू किया।   हम सरकार में आए तो सबसे पहले बच्चों को पोशाक व साइकिल वितरित की कानून का राज स्थापित किया।महिला आरक्षण की बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2006 में उन्होंने पंचायती राज चुनाव एवं 2007 में नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जीविका के माध्यम से एक करोड़ 32 लाख महिलाएं जुड़कर अपने और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही हैं।   उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार का गठन होने पर 2005 से 2020 तक 8 लाख लोगों को नौकरी दी उसके बाद 2020 में ही उन्होंने घोषणा की थी कि वह अपने कार्यकाल में 10 लाख लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी देंगे। अब तक 6 लाख से अधिक लोगों को नौकरी तथा रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। इस वर्ष से अंत तक 10 लाख लोगों को नौकरी तथा रोजगार देने का काम करेंगे।   अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले का बिहार और वर्ष 2005 के बाद का बिहार में स्पष्ट फर्क देखा जा सकता है। पुराने लोगों ने वह दौर देखा है जब शाम होने के बाद लोग सड़कों पर नहीं निकलते थे। लोगों में हमेशा किसी अनहोनी को लेकर भय व्याप्त रहता था। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर रहने के चलते बाहर के लोग बिहार में आने से कतराते थे। अब स्थिति बदल चुकी है बदले परिवेश में यहां के लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करती है। उन्होंने मुसलमानों से भी आग्रह किया कि पहले हिन्दू मुस्लिम झगड़ा होता था जब हमलोग की एनडीए की सरकार बिहार में बनी तो सब बंद हो गया। मदरसों की राशि दी और बड़ी संख्या में कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई।   बड़े पैमाने पर शिक्षक नियुक्ति किया इसलिए आपलोग भी समझें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके सहमति से बिहार में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया और जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद बिहार में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया । उन्होंने नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि नौ नौ बाल बच्चा पैदा किया है इतना बाल बच्चा पैदा करता है कोई क्या। वे लोग बिहार की जनता के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग काफी दिनों से राजनीति में हैं, लेकिन अपने परिवार की बात नहीं करते हमारे लिए तो पूरा बिहार ही हमारा परिवार है इसलिए ऐसे लोगों का ध्यान रखिए, ये कोई काम नहीं करने वाले हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि दो बार गलती हुई कि दो बार उसे बना दिए लेकिन जब गड़बड़ का पता चला तो उसे हटा दिए। हमलोग का रिश्ता शुरू से ही भाजपा के साथ है, अब कहीं न जाएंगे अंतिम तक यही रहेंगे।   उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जहानाबाद से जिताईए हमलोग की इच्छा है 40 की 40 सीट जीताकर एनडीए के 400 का आंकड़ा पार हो जाए और नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश और मजबूत हो।

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दी गई प्रशिक्षण

अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को सफल संचालन हेतु जिले के मतदान कर्मियों को प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद में द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आज शुक्रवार को 1 जून को आम चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त 208 पीठासीन पदाधिकारी, 208 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 208 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 208 तृतीय मतदान पदाधिकारी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरो द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में पूरी मतदान प्रक्रिया, सभी प्रपत्रों एवं इवीएम सचालन की जानकारी दी गई।   पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को हस्तपुस्तिका और इवीएम विवरणिका भी वितरित की गई। इस दौरान सभी कर्मियों से 50 प्रश्नों की लिखित परीक्षा भी ली गई एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने का दक्षता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव की बारीकियाँ को स्पष्ट रुप से बताई गई।

मैथिली ठाकुर द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन, अरवल द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पहलेजा में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोक गायिका व कलाकार सुश्री मैथिली ठाकुर का आगमन बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अरवल जिले कलेर प्रखंड अंतर्गतत पहलेेजा में हुआ।   इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा पौधा एवं अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका व कलाकार सुश्री मैथली ठाकुर, जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल, एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतों एवं उनकी मधुर गायन ने समां बांध दिया।   मैथिली ठाकुर लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के लिए राज्य की स्वीप आइकॉन है और बिहार की एक अति सम्मानित प्रेरणादाई व्यक्तित्व भी हैं। इस दौरान उनके द्वारा हिंदी से लेकर मगही लोकगीतों की प्रस्तुति की गई एवं बीच-बीच में मतदाताओं का उत्साहवर्धन और 01 जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाताओं के समक्ष अपील की गई कि सहज, सुगम एवं भय मुक्त मतदान की जो व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है, उसमें सब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और 01 जून को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।   उनके द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान का समय सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक है, जो भी मतदाता शाम 06:00 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य करने दिया जायेगा। उन्होंने आगे सभी को प्रेरित करते हुए यह बताया कि 01 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत अन्य कोई कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में वोटर इंफोरमेशन स्लिप का वितरण लगभग पूर्ण हो गया है एवं शेष बचे मतदाता को शीघ्र ही प्रदान कर दिया जायेगा। उनके द्वारा आगे बताया गया कि वोटर इंफोरमेशन स्लिप नहीं रहने पर भी मतदाता जरूरी दस्तावेज के साथ मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान कर सकते है।   इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे 12 प्रकार के फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), भारतीय पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फौटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों / कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद में भेज सकते है जो आपके लिए सही नियम/कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है। यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। इसलिए अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। पुरुष एवं महिला दोनों का समाज के उत्थान में भागीदारी अपेक्षित है, अपील है कि सब मिलकर मतदान करें व इस महापर्व में अपनी भागीदारी शतप्रतिशत सुनिश्चित करें।   उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया कि बूथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बूथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सभी जरूरी सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 01 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई काम करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते है. इसलिए वे अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह से समझें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें।   जिला पदाधिकारी द्वारा युवा वोटरों को उर्जा व क्रांति का उदाहरण देते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने स्तर से दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया कि अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो आप नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी निभा सकते है एवं जागरूक मतदाता की पहचान बन सकते हैं।

काराकाट के सपने साकार करेंगे एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा – मंत्री नीरज

भाजपा के प्रदेश स्टार प्रचारक सह बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह ने गुरुवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काराकाट प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच विकास की एक नई पंख लगाने का कार्य करेंगे। मंत्री के बिक्रमगंज नगर परिषद के धारूपुर गांव पहुंचने पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य सिद्धनाथ सिंह ने फूल माला, बुके व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, दिनेश कुमार, हरेंद्र सिंह, मनमोहन तिवारी, सरोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बब सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, आशुतोष सिंह, रमाशंकर सिंह, अनिकेत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, झुन्ना सिंह, राकेश मिश्रा, अजीत सिंह, मैनुदिन हुसैन, अयूब खां, जुनैद खां, विवेक कुमार, परवेज खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।