Bakwas News

झमाझम हुई बारिश से किसानों के चेहरे हुए प्रफुल्लित

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलने के साथ ही किसान वर्ग के लोगों को भी काफी राहत मिली है। बारिश होने पर एक ओर पड़ रही गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं दूसरी ओर चापाकल के पानी का जलस्तर भी काफी तेजी से नीचे जा रहा था। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं किसान वर्ग भी इस बारिश को खेती-बाड़ी के लिए बेहतर बताया।

 

जून का महीना खत्म होने वाला था चारों तरफ बारिश का इंतजार हो रहा था। धूप और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया था जिससे लोग काफी परेशान दिख रहे थे। शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई। बारिश ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई।बारिश के चलते तापमान का पारा भी नीचे आ गया। किसानों के द्वारा खेत में डाले गए धान का बिछड़े बारिश के अभाव में सूख रहा था।

 

 

रोहीनी नक्षत्र में बारिश के चलते किसानों ने खेत में बिचड़ा नहीं डाल पाए थे।जैसे तैसे आद्रा नक्षत्र में लोग बिचड़ा डालना शुरू किया था। काफी मशक्कत से किसानों ने धान का बिचड़े खेत में डाल दिया किंतु वर्षा न होने से किसानों को बिचड़ा बढ़ाने की चिंता सता रही थी। आज हुई बारिश ने किसानों की चिंता कुछ हद तक दूर कर दी है वही उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस लिया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment