अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को उधोग विभाग से संबंधित योजनाओं के ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजन के क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत जिले में योजना का कुल लक्ष्य 128 निर्धारित है, जिसके विरूद्ध 19 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत योजना का कुल लक्ष्य 90 निर्धारित है जिसके विरूद्ध 10 स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण किया गया।
सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं की स्वीकृति एवं वितरण का लक्ष्य प्राप्त करें। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि लोग इस राशि से अपने-अपने उधोग की शुरुआत कर स्वावलंबी बने एवं आर्थिक/सामाजिक स्थिति को ठीक कर सके। बैठक में उप सचिव उधोग विभाग, पटना, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक उधोग पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक के साथ अन्य उपस्थि थे।