Bakwas News

बिजली करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कथराई गांव में रोपनी के दौरान मोटर चलाकर खेत का पटवन कर रहे किसान को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस संबंध में बताया जा रहा है की कथराईं गांव के 40 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के खेत मे रोपनी कार्य चल रहा था। खेत में पानी के लिये वह मोटर चला कर खेत में पानी पहुंचा रहा था।तभी मोटर के पास नंगी तार के चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।   घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की बिजली करंट से उक्त युवक की मौत हुई है जिसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह बेहद गरीब था।किसी तरह खेती गृहस्ती कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।लोगों ने बिजली विभाग से मृतक के लिए मुआवजा की मांग किया है।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिवार का रो-रो करके बुरा हाल हो गया है।

सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष को अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज

कलेर,अरवल । परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास के ऊपर सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणी एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब थाना अध्यक्ष ने नारायण बीघा गांव निवासी लोजपा (आर) के जिला सचिव नीतीश कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नीतीश कुमार द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर थाना अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी।   वहीं सरेआम बाजार में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर लोगों के बीच अपमानित करने का कार्य किया जा रहा था। इस संबंद्ध में कई बार उनसे मिलने एवं बातचीत करने का प्रयास किया गया किंतु बुलाने के बाद भी वह ना तो कभी थाना आए और ना ही बातचीत करना मुनासीब समझा। इनके द्वारा लगातार मेरे मान सम्मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष के पद से हटाने एवं वर्दी उतरवाने की धमकी दी जा रही थी।     लाचार होकर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहीता की धारा 356(2) 352, 351, 66 सी, 66 डी 67 सी 3(1)3 (2 )अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के अंतर्गत मुकदमा दर्ज की गई है। शीघ्र ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच पड़ताल कर कार्यवाई की जाएगी। दरअसल नारायण बीघा गांव निवासी गया यादव पिता सिविल यादव एवं नीतीश कुमार पिता विनय यादव के बीच जमीनी विवाद के संबंध में वाद विवाद की सूचना मिली थी।   सूचना के सत्यापन में आवश्यक कार्रवाई हेतु 17 जुलाई को विवादित स्थल पर जाकर दोनों पक्षों के लोगों को थाना में आयोजित जनता दरबार में आने को कहा था। तभी 19 जुलाई से लगातार बिहार दर्शन न्यूज़ ग्रुप में नीतीश कुमार द्वारा लगातार अनाप-शनाप और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

बजट पर प्रधानमंत्री ने बिहार में विकास कार्य के लिए दी बड़ी सौगात : अर्थशास्त्री डॉ. मनीष

मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार को विभिन्न योजनाओं के तहत 58900 करोड़ रुपये का सौगात मिलते ही अब बिहार में विकास कार्य के चार-चांद लगने की उम्मीद जग गई है। इनमें से 26 हजार करोड़ रुपये का फंड बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए, राज्य में तीन एक्सप्रेसवे बनाने के लिए बजट पेस राशि खर्च होगी। वही बजट पारित होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ सहित पावर प्लांट के लिए 21400 करोड़ रुपये जारी की गई है। जो बिहार के जनहित में इस बजट को ऐतिहासिक बजट माना जा रहा। इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पारित बजट देश के जनहित में भी सबका साथ सबका विकास तहत मजबूती प्रदान कर रही है।   इसके अलावा वित्त मंत्री ने बिहार में कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम, औद्योगिक हब, महाबोधि कॉरिडोर, नालंदा और राजगीर में पर्यटन सुविधा के विकास की घोषणाएं भी कीं। आम बजट को लेकर अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए विकास कार्य के लिए विशेष पैकेज देना देश के आजादी काल के बाद बिहार के लिए यह ऐतिहासिक पल है। केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की है। उससे बिहार में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। लेकिन बिहार के विरोधी दलों को विकास कार्य की सौगात भरी पेश बजट पच नहीं रही है। वही बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के चौहमुखी विकास के सपने सच होने लगे है।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साइंस ओलंपियाड के जोनल रैंक के लिए किया क्वालीफाई

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में साइंस ओलम्पियाड के दूसरे लेवल को क्वालीफाई करनेवाले तथा जोनल लेवल के टॉपर्स में अपना स्थान बनानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कुल 87 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। जोनल रैंक टॉपर्स में रैंक 1 से रैंक 25 तक के रैंक होल्डर को शामिल किया जाता है। द डीपीएस के कुल 6 विद्यार्थियों को SOF की ओर से उत्कृष्ट जोनल रैंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों पंकज कुमार केशरी एवं आदित्य कुमार को जोनल रैंक 2 प्राप्त करने पर SOF की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ सिल्वर मेडल तथा पच्चीस सौ रुपए का चेक प्राप्त हुआ।अन्य विद्यार्थियों में अमन कुमार, अंश कश्यप एवं प्रेमदीप जॉली को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष फॉर्म भरने के मामले में हम पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहे। इस वर्ष हमें इंटरनेशनल लेवल पर स्थान बनाना है। तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा। इंटरनेशनल लेवल पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को साइंस ओलिंपियाड की तरफ से क्रमशः पचास, पच्चीस तथा दस हजार की पुरस्कार राशि दिल्ली बुलाकर दी जाती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जितनी इनाम राशि SOF आपको देगा उसमें उतनी ही राशि जोड़कर विद्यालय भी आपको देगा। साथ ही दिल्ली तक आपकी एवं आपके माता-पिता की फ्लाइट की टिकट भी विद्यालय बुक करवाएगा। इसलिए कमर कसकर इसकी तैयारी में लग जाइये।

जमुहारी में रिटायर्ड शिक्षक ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का किया हत्या

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित जमुहारी गांव में 76 बर्ष के रिटायर्ड टीचर ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पत्नी के शरीर को 12 टुकड़ों में काट कर बिखेर डाला। यहां तक कि अंगुलियां को भी कतर डाला। बुजुर्ग के इस करतूत को सुनकर लोग हैरान हैं। इस घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मेहंदिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग कातिल को गिरफ्तार किया और घटनास्थल से घटना में उपयुक्त खून से सना हथियार बरामद किया। घटना अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र स्थित जमुहारी गांव की है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। आरोपी की पहचान 76 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक बीरबल साहू के रूप में हुई है जबकि मृतका की पहचान सुमांती सिन्हा के तौर पर हुई है। बीरबल के चार बेटे और एक बेटी हैं।3 बेटा बाहर रहता है जबकि एक बेटा मंटू कुमार ऑटो चालक है जो गांव में रह कर ऑटो चलाने का काम करता है। बताया जाता है कि 76 साल के बुजुर्ग बीरबल साहू और उनकी पत्नी सुमांती देवी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर भी झगड़ा हुआ करता था। बीरबल ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया लेकिन ना तो घर के अन्य सदस्यों को इसकी भनक लगी और ना ही पड़ोसियों को ही जानकारी हुई। हत्या के बाद जब लोग घर में जाने की कोशिश कर रहे थे तब वह गंडासा से ग्रामीणों को डरा रहे थे ।किसी तरह ग्रामीण घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मेंहदीया थाने की पुलिस ने बीरबल साहू को घटनास्थल से ही घटना में उपयुक्त हथीयार के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीरबल साहू द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का कोई विशेष वजह तो सामने नहीं आ रहा है लेकिन उनके पतोहू संजू देवी एवं दामाद ने बताया कि इन दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर भी झगड़ा हुआ करता था। पतोहु संजू ने बताया कि सोमवार के दिन सुबह से किसी तरह का तनाव देखने को नहीं मिल रहा था ।लेकिन दिन के करीब चार बजे के आसपास मेरे लड़के द्वारा दादी की हत्या की बात बताई गयी ,जिसके बाद हम लोग सन्न रह गये । पतोहु ने यह भी बतायी कि भय बश इस सूचना के बाद भी हम घटनास्थल पर नहीं पहुंचे और घर के छत से चिल्लाकर पड़ोसियों को सूचना दिया। बीरबल साहू द्वारा अपनी पत्नी सुमांती की हत्या किए जाने के वक्त उनकी एक पतोहू संजू अपने घर में ही मौजूद थी ।लेकिन बीरबल द्वारा घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिये जाने के बाद हत्या की भनक तक संजू को नहीं लगी। संजू ने बतायी कि आज पूरे दिन हम घर में ही रहे। घर के निकासी के दो दरवाजे थे और बीच वाली दरवाजे बंद कर देने के बाद मुझे किसी तरह तक भनक भी नहीं लगी ।  

सावन के पहली सोमवारी पर मधुश्रंवा मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर किया गया जलाभिषेक

अरवल। भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना में शुमार सावन की शुरुआत आज से हो गई है। इस बार की सबसे ख़ास बात यह है कि सावन महीने की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है जो बड़ा ही शुभ संयोग बना रहा है। ऐसे में सावन के पहली सोमवारी को लेकर जिले के ऐतिहासिक महर्षि चमन ऋषि के धर्मस्थली मधुश्रंवा मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।   शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।वहीं आज शिव भक्त जिले के ऐतिहासिक मंदिर मधुश्रंवा में अहले सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग और धतूर अर्पित कर रहे हैं। इसके अलावा लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार फल-मिठाई भी भगवान भोलेनाथ को अर्पण कर रहे हैं। भगवान भोलेनाथ सहित अन्य देवी-देवताओं का पुजा अर्चना करते हुए “बोल बम, बोल बम “के जयकारे से आसपास के क्षेत्रों को भक्तिमय कर दिया।   वहीं श्रधालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेहन्दीया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के निर्देशानुसार मधुश्रंवा मंदिर पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सावन महीने में पड़नेवाले सोमवार का बड़ा ही महत्व है। सावन के सोमवार को व्रत रखने और मां पार्वती के साथ भोलेनाथ की पूजा से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।   मालूम हो कि, शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू ही हो रहा है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है। 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है।   आपको बताते चलें कि, सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।इस दिन मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा से स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। इसके अलावा संतान दीर्घायु होती है और भगवान भोलेनाथ कष्टों से उसकी रक्षा करते हैं।

नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा निशुल्क कांवरिया विश्राम शिविर का आयोजन

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा निशुल्क कांवरिया विश्राम शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन थाना अध्यक्ष उमेश राम ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। अध्यात्म से मानसिक उन्नति होती है जिसके फल स्वरुप समाज में शांति कायम होता है। शांति कायम रखना पुलिस का एकमात्र कार्य है।   पटना गायघाट से गंगाजल लेकर लंबी दूरी तय कर पहुंचने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए इस विश्राम शिविर में रहने, खाने एवं चिकित्सा का प्रबंध किया गया है। मेरे द्वारा इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कायम करने के लिए हर संभव मदद करूंगा। नवयुवक कांवरिया संघ के लोग इस क्षेत्र में शिव भक्त कावरियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई गलत व्यवहार नहीं हो तथा असामाजिक तत्व कुछ गलत कार्य नहीं करें इसके लिए पुलिस भी हमेशा तत्पर रहेगी। इन्होंने संघ के लोगों से अनुरोध किया कि शिव भक्त कांवरियों को आने जाने में सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की कोई समस्या खड़ी होती है तो इसकी अभिलंब सूचना दें। सूचना मिलते ही पुलिस आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी। संघ के अध्यक्ष डॉ ज्योति उर्फ शत्रुघन पंडित ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पटना गायघाट से हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवर में गंगाजल लेकर 112 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है।   शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। पूर्व जिला पार्षद तथा पूर्व में नवयुवक कांवरिया संघ के अध्यक्ष रहे आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि करपी के हीं उत्साही नौजवानों ने बिहार से झारखंड के अलग हटने के बाद कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी। मात्र करपी के 12 उत्साही श्रद्धालुओं ने आज से 24 वर्ष पूर्व जिस आध्यात्मिक कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी वह इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान बन गया है।     सरकार के कई मंत्रियों, प्रशासन के मुखिया, जिलाधिकारी समेत गण्य मान्य लोगों को लगातार नवयुवक कांवरिया संघ इस शिविर में आमंत्रित करता है। इनके द्वारा देवकुंड को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा लगातार की जाती रही है ।लेकिन आज तक देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिला। इस मौंके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा ,गुड्डू शर्मा, भगवान भोलेनाथ की वेशभूषा में श्रद्धालु पंकज गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैदराबाद में पुल के मजबूती करण को लेकर बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंता, अंचल अधिकारी अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल के साथ बैदराबाद स्थित पुल के मजबूती करण हेतु बैठक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को निदेश दिया गया कि अविलंब पुल के उस भाग की मरम्मती कराएं, जहां से ईंटें काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और दुर्घटना की संभावना है।   कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग को निदेश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर पुल के सुदृढ़ीकरण का कार्य करेंगे। अंचल अधिकारी अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल को अतिक्रमण चिन्ह्ति कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

कुर्था बाजार में सड़क निर्माण कार्य कराए जाने को ले बैठक

अरवल । समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अरवल जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अरवल के साथ कुर्था बाजार में सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निमित्त बैठक की गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सड़क निर्माण का कार्य 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा।   इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त तिथि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराया जा सके। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य बिक्रमगंज में हुई संबद्ध महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य एसोसिएशन संबद्ध महाविद्यालय की बैठक शनिवार को डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में हुई।   संघ के संरक्षक मंडल में डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, एन एम ठाकुर, शशिकांत एवं डॉ संजू कुमारी को मनोनीत किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व समिति से डॉ अशोक कुमार सिंह प्रधानाचार्य राधा शांता कॉलेज तिलौथू को अध्यक्ष, डॉ विनोद कुमार सिंह इंदू तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज को महासचिव, डा कमलाकांत सिंह प्रधानाचार्य, शिवपूजन शास्त्री कॉलेज दिनारा को उपाध्यक्ष, डा महेन्द्र कुमार प्राचार्य जगदेव मेमोरियल कॉलेज कुदरा को सचिव एवं डा शंभू नाथ सिंह प्राचार्य महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।   कार्यकारिणी में डॉ तारा सिंह, डॉ शोभा सिंह, डॉ चौधरी सुदामा सिंह, डा जनेश्वर सिंह तथा अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ शंभू नाथ सिंह प्राचार्य एमपी कॉलेज मोहनिया एवं डॉ गुप्तेश्वर राय एसबी कॉलेज बचरी को मनोनीत किया गया है।   बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत महाविद्यालय के समान सभी नियम कानून एक समान रूप से लागू किया जा रहा है, परंतु शिक्षक -कर्मचारियों के वेतन पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। महासचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एससी एसटी एवं छात्राओं का फीस वापसी प्रतिपूर्ति के रूप में उनके खाते में लौटा दे।   अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि 8 वर्षों से लंबीत अनुदान की राशि सरकार द्वारा रिलीज कर महाविद्यालयो में भेजी जाए। जिससे महाविद्यालय कर्मियों का भरण पोषण हो सके। बैठक में महासचिव ने संघ के आय और व्यय का बयोरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्व समिति से पारित कर दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शोभा सिंह प्राचार्य सुमित्र महिला कॉलेज डुमरांव ने किया। बैठक में सभी महाविद्यालयो के प्राचार्य उपस्थित थे।