अरवल । जिला भाजपा कार्यालय बैदराबाद अरवल में जिले के सभी भजपा पदाधिकारीयों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा अरवल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया। इस बैठक में उन्होंने कहा की हर घर तिरंगा यात्रा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती से लगने की जरूरत है हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रभाव से युक्त होकर संपूर्ण राष्ट्र के साथ अपने जिला अरवल में भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है।
इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय टीम में पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गई है जिसमे जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, राम आशीष दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, संजीव कुमार ,युवा मोर्चा के संयोजक गुलशन कुशवाहा को बनाया गया है।
इस प्रमुख टीम के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देना है। 11 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के नेतृत्व में चलाया जाएगा। 12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारक पर स्वच्छता अभियान, किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा के द्वारा किया जाना तय हुआ है।
13 अगस्त को भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अति पिछड़ा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के द्वारा किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका ,स्मृति दिवस ,जिला स्तरीय संगोष्ठी सम्मेलन जिला भाजपा के द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रांतीय नेता भी शिरकत करेंगे।
15 अगस्त को हर घर तिरंगा हर एक बूथ पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में झंडोतोलन करना सुनिश्चित किया गया है। इस बैठक में जिला महामंत्री माधव शर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष गीरेंद्र शर्मा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।