Bakwas News

सोननदी के तटवर्ती इलाके का डीएम ने की निरीक्षण

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सोन नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सोन तटीय क्षेत्र सोहसा, सहार पुल एवं जनकपुर धाम का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को सतर्क रहने हेतु सूचना प्रसारण करें कि कोई भी व्यक्ति नदी में ना जायें। जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से बढ़ते जल स्तर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नाव की समुचित व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि खतरनाक इलाकों में साईनेज की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बाढ़ निस्सरण खगौल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जलस्तर की निगरानी सतत रूप से करें एवं बाढ़ निरोधात्मक कार्य शीघ्र अति शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment