Bakwas News

पुलिस ने 10 किलोग्राम गंजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने पत्रकारों को दी इन्होंने बताई कि 25 जुलाई को समय करीब सात बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पटना की ओर अरवल के रास्ते गांजा का खेप लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा है जिसका रजि० नं० BR01CW 4558 है।   प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरलव राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 07.45 बजे गांधी मैदान, अरवल के पास बड़ी नहर पर बने पक्की सड़क के पास एक युवक को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कंसोपुर गांव निवासी संतोष कुमार -पिता विश्वास सिंह के रुप में की गई है। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अली साबरी थाना अध्यक्ष अरवल, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी अरवल थाना, मोहम्मद महबूब संजीव कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।  

दोहरे हत्याकांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया खुलासा

गुरुवार को बिक्रमगंज थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा। प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 जुलाई 2024 को धारूपुर गांव से पश्चिम डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दो अज्ञात शव जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। जिसकी पहचान विनय कुमार उर्फ गंगासागर पिता हृदयानंद यादव ग्राम मनपा थाना मुरार जिला बक्सर तथा दूसरे शव की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पिता अरुण कुमार सिंह ग्राम खड़हना थाना सिमरी जिला बक्सर के रूप में हुई थी, जो एक जघन्य घटना थी।   इस दोहरे हत्याकांड को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा अद्योहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, डीआईयू प्रभारी के साथ उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।   स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली अभियुक्त चंदन कुमार के निशानदेही पर शाश्वत तिवारी के मोहल्ला गायत्री पूरी वार्ड नंबर 18 के एक मंजिला मकान के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया। इस घटना को तीनों द्वारा एक दूसरे की हत्या करने को लेकर झांसे में लाकर गोली मारकर हत्या करने की बात का पता चला है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दोनों मृतक के मोबाइल को गोताखोर द्वारा तलाश किया गया। इस जघन्य हत्याकांड का सफल उद्वेदन किया गया है। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है।   उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त धारूपुर निवासी दिलीप पंडित के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास पंडित, भरत सिंह के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने 7.65 बोर का एक देशी पिस्टल, 04 जिंदा गोली, 03 मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व के कई कांडों में आरोपित है। छापेमारी के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्र लाल राय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, डीआईयू प्रभारी व टीम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

केंद्रीय बजट में बिहार को पहली बार 58 हजार नव सौ करोड़ देने के लिए जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त की

अरवल। केंद्रीय बजट में बिहार को पहली बार 58 हजार नव सौ करोड़ देने के लिए प्राविधान किया गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार ब्यक्त किया गया है।उक्त बातें जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भाजपा जिला कार्यालय बैदराबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में सड़क निर्माण एवं कनेक्टिविटी के लिए 26000 करोड रुपए आवंटित किया गया जिससे बिहार में तेज गति से इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बिहार प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे ,बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे ,बोधगया दरभंगा एक्सप्रेसवे इस तरह बिहार में पावर प्रोजेक्ट के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने 21400 करोड रुपए आवंटित किया गया है।   बिहार के पिरपैती में इस परियोजना के लिए 1020.60 एकड़ जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। गया जिले में इंडस्ट्रियल हब विकसित किया जाएगा जिससे बिहार के औद्योगिक विकास एवं अर्थव्यवस्था में गति आएगी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर अब बिहार के बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर एवं विष्णुपद कॉरिडोर विकसित किया जाएगा इसके अतिरिक्त राजगीर नालंदा जो कि हिंदुओं जैन एवं बौद्ध धर्म लंबियों के लिए महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र है इसे भी विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।   कोसी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाले बाढ़ की समस्या के निराकरण के लिए केंद्रीय बजट में 11500 आमंत्रित किए गए हैं केंद्रीय बजट में बिहार में नए एयरपोर्ट्स मेडिकल कॉलेज एवं स्पोर्ट स्टेडियम विकसित करने को भी स्वीकृति दी गई है केंद्रीय बजट में रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण पैकेज के लिए 2 लाख करोड रुपए आमंत्रित किए गए हैं एक करोड़ युवाओं के लिए देश की 500 बड़ी कंपनियों में कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी 4.1 करोड़ युवाओं को 5 सालों में रोजगार देने की व्यवस्था की गई है एक करोड़ युवाओं को ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा भारतीय शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।   आज बिहार के लोगों को जिस प्रकार से विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही हैं पूर्णतः राजनीति से प्रेरित है विपक्ष का विशेष राज्य की मांग बिल्कुल हास्यास्पद है। 2004 में यूपीए सरकार में किंग मेकर बने लालू यादव ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही रघुराम राजन कमिटी ने खारिज कर दी थी बिहार को स्पेशल स्ट्टस देने की मांग योजना सहायता के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा पहले राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा उन राज्यों को दिया जाता था जो विशिष्ट चुनौतियों का सामना करते थे। उन चुनौतियों में पहाड़ी राज्य और कठिन भूभाग, कम जनसंख्या घनत्व या आदिवासी आबादी का महत्वपूर्ण हिस्सा, पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं पर रणनीतिक स्थान, आर्थिक और बुनियादी ढांचे का पिछड़ापन और राज्य के वित की अव्यवहारिक प्रकृति शामिल थी।एनडीसी विशेष राज्य का दर्जा देने का फैसला इन सभी कारकों के व्यापक मूल्यांकन के आधार पर लेती थी।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अनुरोध पर यूपीए-2 के दौरान 2012 में एक अंतर मंत्रालयी समूह द्वारा मूल्यांकन किया था। तब कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार ने निष्कर्ष निकाला कि मौजूदा एनडीसी मानदंडों के आधार पर बिहार इस दर्जे के लिए योग्य नहीं है।   लालू यादव बतायें कि 2004 से 2009 के अपने रेलमंत्रित्व काल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया? जब 2014 में अन्तर मंत्रालयी समूह ने बिहार के अनुरोध को खारिज कर दिया तो लालू यादव जो उस समय भी यूपीए-2 सरकार को कंधा दे रहे थे चुप क्यों रहें? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के अगले साल यानी 2015 में ही 1.40 लाख करोड़ का स्पेशल आर्थिक पैकेज देकर बिहार के विकास को दी गति 2014 से 2024 के 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं। यह राशि यूपीए सरकार की तुलना में 5 गुना अधिक है। यूपीए सरकार के 10 साल में बिहार में मात्र 53 केंद्रीय परियोजनाएं कार्यन्वित की गई। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार में 318 केंद्रीय परियोजनाएं पूर्ण की गई है। विकसित बिहार के संकल्प की गारंटी है। डबल इंजन की मोदी-नीतीश की सरकार यह बजट गांव गरीब, किसान, मजदूर, महिला एवम् युवाओं के लिए विशेष हित मे हुआ है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन,एवं अन्य उपस्थित रहे

पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए लगाए गए पीपल पौधे ‌

आरा बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर धावां पुल के समीप नहर किनारे बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा देव वृक्ष पीपल का पौधा लगाया गया। पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए पीपल के पांच पौधे लगाए गए और उनके देखरेख का भी संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्य पत्रकार रवि रंजन, संतोष भंडारी एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी द्वारा किया गया। बताते चले की पर्यावरण की शुद्धता एवं वातावरण में सर्वाधिक ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए विगत वर्षों से संतोष भंडारी द्वारा “आओ ऑक्सीजन बचाए, पीपल बरगद वृक्ष लगाए” अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत बरसात के दिनों में अन्यत्र उगे पीपल एवं बरगद के पौधों को उचित स्थान पर उनके द्वारा लगाया जाता है।   शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान के अंतर्गत पीपल एवं बरगद के कई पौधे लगाए गए हैं। जिसमें कुछ पेड़ के रूप में पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं तो कुछ पौधे सूख कर नष्ट भी हुए हैं। समरसता पुरुष ने बताया कि भीषण गर्मी से पृथ्वी को बचाने सहित सर्वाधिक वर्षा के लिए पेड़ आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 देव वृक्ष लगाने चाहिए। वही संतोष भंडारी ने बताया कि अभियान से लोग जुड़े इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में पीपल, बरगद और नीम के पौधे उगते हैं परंतु उचित स्थान के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। जिन्हें बचाने के साथ इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को लाभ पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

11 वां बजट विकसित भारत का संकल्प – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल। मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया है। केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं।   इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है । उन्होने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट में बिहार के लिए ऐसी घोषणाएं हुई है जिससे बिहार बम बम है।     बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिये जाएंगे। पहले बजट में बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जबकि बाढ़ प्रबंधन के लिए 11 हजार 500 करोड़ की परियोजना का भी ऐलान किया गया है। देश की 500 बड़ी कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को नौकरी की व्यवस्था। बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है। इसके साथ ही टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की गई है। बिहार के विकास के लिए हमे विशेष मदद की जरूरत थी।   केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की। उसने बिहार के विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि हम शुरू से आशान्वित थे कि केंद्र की सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी। इस बार बजट में अभूतपूर्व मदद किया है. हम विरोधी दलों से कहेंगे कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें. लेकिन, बिहार के विरोधी दलों को बिहार का विकास पच नहीं रहा है और केंद्र मदद करे ये भी विरोधी नहीं चाहते हैं।

बीडीओ के स्थानांतरण होने पर समारोह का आयोजन कर किया गया विदाई

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता का प्रखंड,अंचल एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा ऑफिशियल विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता अंचाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद ने किया वही कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ मनीष रंजन ने किया। सीओ ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी कर्मियों को एक निश्चित समय पर स्थानांतरित होना पड़ता है।   स्थांतरित बीडीओ के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव में उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला। इधर बीपीआरओ ने कहा की बीडीओ साहब एक पदाधिकारी के रूप में नही एक अभिभावक के रूप में कठिन परिस्थितियों में कार्य करने के कौशल को सिखाया। उन्होंने कहा की जाति आधारित गणना और लोकसभा चुनाव में सर का मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।अपने विदाई संबोधन में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा की दो वर्षो में कार्यालय कर्मी ,जनप्रतिनिधियों,एवं प्रखंड की महान जनता का भरपूर सहयोग मिला।   इधर पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा की प्रखंड में विकास कार्यों में काफी सुचिता बरती जाएगी। आम जनता को कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा।विदाई समारोह में ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार,जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,मनरेगा जेई श्रीराम सिंह,प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कतिपय निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी संबंधित कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर विजिट कराते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।   साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि माईक्रोप्लान तैयार करते हुए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को ग्रामवार टैग्ड करें एवं सभी योग्य लाभूकों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण करायें। यह भी निदेशित किया गया कि 31जुलाई के पूर्व अरवल जिला अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कर लिये जायें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अरवल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल को निदेशित किया गया कि मोबिलाईजेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।     साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने को निदेशित किया गया। सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने का निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महादलित टोले में पूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), अरवल, जिला परिवहन पदाधिकारी, डी०पी०सी०, आयुष्मान भारत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अचंल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य – जितेंद्र पटेल

अरवल । जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है।   इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है।   बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।

नगर परिषद कार्यालय में जनता दरबार का किया गया आयोजन

अरवल । नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । इसमें करीब विभिन्न वार्डो से करीब 5 दर्जन लोगों ने अपनी समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई इस दौरान लोगों के द्वारा नप अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान हेतु पहल करने का आग्रह किया गया जिस पर नप अध्यक्ष द्वारा मामले से संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निष्पादन हेतु निर्देश देते हुए यह कहा गया कि जनता हमारे कार्यालय में आशा और उम्मीद लेकर आती है ,उसके उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करना हमारी और आपका दायित्व है।   जिसमें अधिकांश मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े पाया गया जिसमें अधिकाश लोगो का कहना था कि हमारी पहली या दूसरी या तीसरी किस्त का भुगतान शीघ्र कर दिया जाए ताकि हमारे मकान का सपना सकार हो सके जनता दरबार के दौरान नप अध्यक्ष द्वारा लगभग चार दर्जन से अधिक मामलों के निष्पादन कर द जिसमें वार्ड संख्या 02 के निवासी महारानी देवी पति भीखन पासवान, अनीता देवी पति अनिल कुमार, धुद्धेश्वर पासवान पिता स्व० शिवपूजन दास,वार्ड संख्या 09 पूनम देवी पति धर्मेंद्र सिंह, पप्पू कुमार पिता लक्ष्मण सिंह, वार्ड संख्या 12 लहसिया देवी पति केदार सिंह, संतरा देवी पति नागा पासवान, जगनारायण साव पति मूँगलाल साव, वार्ड संख्या 13 अखिलेश पासवान पिता भिखारी पासवान, वार्ड संख्या 14 से गुलनार ख़ातून पति मजनू ख़ान, सोनी देवी पति लवकुश प्रसाद, सहजादी ख़ातून पति मो० रफ़ीक ख़ान, साकिल अंशारी पिता मुनिल अंसारी, फरजाना ख़ातून, रेयाज ख़ान, कलावती देवी पति भोला साव, वार्ड संख्या 17 से सोनी कुमारी पति रघुवीर शर्मा, वार्ड संख्या 18 ज्ञांति देवी पति जयलाल रविदास, लीला देवी पति जितेंद्र मिस्त्री वार्ड संख्या 20 सुधीर कुमार पिता झपसी साव वार्ड संख्या 21 रंजू देवी पति चन्द्रदेव चौधरी एवं ऐसे कई लाभुक जनता दरबार में शामिल हुए।   जनता दरबार में दिन प्रतिदिन लोगों का बढ़ती संख्या को देखते हुए नप अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार नगर परिषद के लोग हमारे ऊपर विश्वास कर जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं उसके कारण हमारा दायित्व और भी बढ़ गया है उन्होंने कहा कि जब लोगों के महत्वाकांक्षाएं हमसे ज्यादा है तो उस महत्वाकांक्षा को पूरा करने का जिम्मेदारी भी हमारी ही है।     उन्होंने कार्यालय कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नगर परिषद क्षेत्र की आम जनता हमारे कार्यालय में अगर आते हैं तो उनके मामलों का निष्पादन करने का पूरा प्रयास करें! इस दौरान वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य मामले भी पाए गए। जनता दरवार में नगर परिषद , वार्ड पार्षद दीपू रंजन एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।

आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर डीएम ने की लोगों को जागरूक

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अरवल वासियो से अपील किया है कि आयुष्मान भारत मिशन के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य 18 जुलाई 24 से 31 जुलाई 2024 तक मिशन मोड में कराया जा रहा है. जिसके तहत सभी राशन दुकानों पर लाभुकों के पहुंचने पर आयुष्मान कार्ड सी एस सी ऑपरेटर के द्वारा निर्मित किया जाना है।साथ ही सदर अस्पताल, पीएचसी/ सीएचसी एवं ए पी एच सी में हर दिन आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इस हेतु एक काउंटर एवं ऑपरेटर प्रतिनियुक्त है।   अरवल जिले के सभी स्कूलों में भी इस अभियान को चलाएं जाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है ।आयुष्मान कार्ड बनाने पर प्रत्येक वर्ष आयुष्मान कार्ड धारी रुपए 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य इलाज करा सकते हैं। जिसके तहत वे न केवल अपने जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य और देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु जा सकते है।   जानकारी के तौर पर यह स्पष्ट हो कि आयुष्मान कार्ड केवल उन व्यक्तियों का बनाया जाना है जिनके घर में राशन कार्ड उपलब्ध है. राशन कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है. एक व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड से उसके परिवार के अन्य सदस्य का इलाज नहीं कराया जा सकता केवल पांच साल से नीचे के बच्चों का इलाज उनके माता-पिता के आयुष्मान कार्ड पर किया जा सकता है. इसलिए हर एक पारिवारिक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है।     अतः अनुरोध है कि सभी राशन कार्ड धारी अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अभिलंब निर्माण करने की कृपा करेंगे इस हेतु अपने निकटतम राशन दुकान अथवा अस्पताल जाया जा सकता है।   आयुष्मान कार्ड निर्माण में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाई अथवा विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कंट्रोल रूम अथवा डीसी आयुष्मान भारत नलिन कुमार से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।