अरवल । नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । इसमें करीब विभिन्न वार्डो से करीब 5 दर्जन लोगों ने अपनी समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई इस दौरान लोगों के द्वारा नप अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान हेतु पहल करने का आग्रह किया गया जिस पर नप अध्यक्ष द्वारा मामले से संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निष्पादन हेतु निर्देश देते हुए यह कहा गया कि जनता हमारे कार्यालय में आशा और उम्मीद लेकर आती है ,उसके उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करना हमारी और आपका दायित्व है।
जिसमें अधिकांश मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े पाया गया जिसमें अधिकाश लोगो का कहना था कि हमारी पहली या दूसरी या तीसरी किस्त का भुगतान शीघ्र कर दिया जाए ताकि हमारे मकान का सपना सकार हो सके जनता दरबार के दौरान नप अध्यक्ष द्वारा लगभग चार दर्जन से अधिक मामलों के निष्पादन कर द
जिसमें वार्ड संख्या 02 के निवासी महारानी देवी पति भीखन पासवान, अनीता देवी पति अनिल कुमार, धुद्धेश्वर पासवान पिता स्व० शिवपूजन दास,वार्ड संख्या 09 पूनम देवी पति धर्मेंद्र सिंह, पप्पू कुमार पिता लक्ष्मण सिंह, वार्ड संख्या 12 लहसिया देवी पति केदार सिंह, संतरा देवी पति नागा पासवान, जगनारायण साव पति मूँगलाल साव, वार्ड संख्या 13 अखिलेश पासवान पिता भिखारी पासवान, वार्ड संख्या 14 से गुलनार ख़ातून पति मजनू ख़ान, सोनी देवी पति लवकुश प्रसाद, सहजादी ख़ातून पति मो० रफ़ीक ख़ान, साकिल अंशारी पिता मुनिल अंसारी, फरजाना ख़ातून, रेयाज ख़ान, कलावती देवी पति भोला साव, वार्ड संख्या 17 से सोनी कुमारी पति रघुवीर शर्मा, वार्ड संख्या 18 ज्ञांति देवी पति जयलाल रविदास, लीला देवी पति जितेंद्र मिस्त्री वार्ड संख्या 20 सुधीर कुमार पिता झपसी साव वार्ड संख्या 21 रंजू देवी पति चन्द्रदेव चौधरी एवं ऐसे कई लाभुक जनता दरबार में शामिल हुए।
जनता दरबार में दिन प्रतिदिन लोगों का बढ़ती संख्या को देखते हुए नप अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार नगर परिषद के लोग हमारे ऊपर विश्वास कर जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं उसके कारण हमारा दायित्व और भी बढ़ गया है उन्होंने कहा कि जब लोगों के महत्वाकांक्षाएं हमसे ज्यादा है तो उस महत्वाकांक्षा को पूरा करने का जिम्मेदारी भी हमारी ही है।
उन्होंने कार्यालय कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नगर परिषद क्षेत्र की आम जनता हमारे कार्यालय में अगर आते हैं तो उनके मामलों का निष्पादन करने का पूरा प्रयास करें! इस दौरान वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य मामले भी पाए गए। जनता दरवार में नगर परिषद , वार्ड पार्षद दीपू रंजन एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।